NNT News Jharkhand

NNT News Jharkhand Number one news channel of jharkhand

जल जीवन मिशन के तहत्  गोड्डा ज़िले में भारत सरकार से इम्पेनल KRC द्वारा 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ।जल जीवन ...
26/02/2024

जल जीवन मिशन के तहत् गोड्डा ज़िले में भारत सरकार से इम्पेनल KRC द्वारा 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ।

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिलावै प्रखंड बसंतराय, में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गोड्डा के सहयोग से के.आर. सी. सेन्टर फाँर डवलपमेंट कम्यूनिकेशन एण्ड स्टडीज, जयपुर द्वारा 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 26 फरवरी, 2024 से 27 फरवरी, 2024 का आरंभ किया गया।
प्रथम दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ ज़िला समन्वयक JJM श्री शत्रुघ्न प्रसाद एवं जिला समन्वयक SBM श्री संजीव रंजन के साथ हिलावै गांव की जलसहिया (MT) और KRC के प्रशिक्षक श्री माँगी लाल ,श्री राजेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोदरा एवं हिलावै पंचायत से बोदरा, सुरनिया घाट,फसिया, सुरनिया माल, खट्टी, हिलावै एवं चनाई- चक गांवों की जल एवं स्वच्छता समिति (VWSC) के सदस्यों/ पानी समिति के सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागियों से समूह कार्य कराया गया तथा समूह के सदस्यों द्वारा प्रस्तुति दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे दक्ष प्रशिक्षक श्री राजेन्द्र शर्मा एवं श्री मांगी लाल द्वारा जल एवं स्वच्छता समिति सदस्यों को जल जीवन मिशन एवं ODF प्लस के विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री हिमांशु शेखर चौधरी  गोड्डा जिला के दौरे पर हैं झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्...
17/02/2024

झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री हिमांशु शेखर चौधरी गोड्डा जिला के दौरे पर हैं

झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री हिमांशु शेखर चौधरी ने शनिवार को गोड्डा जिले का दौरा किया। इस दौरान जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री श्रवण राम, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती मिथिला टुडू सहित जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आयोग ने प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में सुंदरपहाड़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों की जन वितरण प्रणाली, मध्यान भोजन, पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं कुपोषण उपचार केंद्र सहित अन्य समस्याओं व शिकायतों को सुना। जिसके उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्त समस्याओं व शिकायतों के निष्पादन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित मुखियाओं, अन्य जनप्रतिनिधियों को मुखिया संवाद कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि समाज की नींव होते हैं और जब तक नींव मजबूत नहीं हो तब तक कोई इमारत मजबूत नहीं हो सकती है। कार्यक्रम का उद्देश्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को उनके हक, अधिकार के बारे में जागरूक करना है। सरकार खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ समाज कल्याण के क्षेत्र में कई योजनाएं चला रही है। लेकिन जानकारी न होने और जागरूकता का अभाव के कारण कई बार लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। हमारा उद्देश्य समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा के द्वारा  पीएम श्री केंद्रीय वि...
17/02/2024

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा के द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ,गोड्डा का निरीक्षण किया गया।

विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा लिए गए निर्णयों के अनुसार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आवश्यक सुधार हेतु विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा ।

आज दिनांक 17.02.2024 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, गोड्डा में विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सह प्राचार्य श्री रजनीश कमल, श्रीमती मोनिका बास्की कार्यपालक दंडाधिकारी गोड्डा, श्रीमती इंदिरा तिवारी, प्राचार्य गोड्डा कॉलेज गोड्डा, श्री मनीष कुमार दुबे, प्रोफेसर गोड्डा कॉलेज गोड्डा, श्री मिथिलेश कुमार, अभिभावक सदस्य, श्रीमती पिंकी देवी, अभिभावक सदस्य, श्री विनोद कुमार ,शिक्षक प्रतिनिधित्व, मो. सलमान खान, कार्यपालक अभियंता पीडब्ल्यूडी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर किया गया। मंच का संचालक पीजीटी इंग्लिश श्री मनोज कुमार कर रहे थे। बैठक में विद्यालय के विकास से संबंधित तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें सत्र 2024-25 में होने वाले पठन-पाठन पर चर्चा के साथ विद्यालय में फायर सेफ्टी, निर्बाध बिजली के लिए सोलर व जेनरेटर, पेयजल आपूर्ति, केंद्रीय विद्यालय में नामांकन हेतु बीपीएल छात्रों के लिए चर्चा, विद्यालय परिसर से बिजली का तार हटाने पर चर्चा, चार दिवारी पर कटीला तार लगाने, खेल कूद के लिए मैदान विकसित करने और वर्षा जल संचयन के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
उक्त बैठक के दौरान महोदय के द्वारा सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना गया और उनके यथासंभव निराकरण की बात कही गई। बैठक के बाद महोदय ने प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों के साथ पूरे स्कूल परिसर का भ्रमण कर हर क्षेत्र के बारे में जानकारी ली गई और विद्यालय प्रबंधन को जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए।।
निरीक्षण के दौरान महोदय के द्वारा विद्यालय के उद्यान, पोषण वाटिका,एवं विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। महोदय के द्वारा विद्यालय परिसर में साफ-सफाई शौचालय की साफ सफाई,पेयजल की व्यवस्था के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए ।

राहुल गाँधी ने रामगढ़ में कोयला लाद कर ले जा रहे लोगों से बात की और कोयला लदी साइकिल को भी थोड़ी दूर खींचाराहुल गांधी आज ...
05/02/2024

राहुल गाँधी ने रामगढ़ में कोयला लाद कर ले जा रहे लोगों से बात की और कोयला लदी साइकिल को भी थोड़ी दूर खींचा

राहुल गांधी आज भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा के तहत रामगढ़ पहुंचे थे.इस दौरान वह रामगढ़ चुट्टू पालू घाटी स्थिति फांसी स्थल भी पहुंचे। यहां क्रांतिकारी टिकैत उमरांव सिंह व शेख भिखारी को फांसी दी गई थी.राहुल गांधी ने इस दौरान दोनों को श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में उन्होंने घाटी में साइकिल पर कोयला लाद कर ले जा रहे लोगों से बात की और कोयला लदी साइकिल को भी थोड़ी दूर खींचा।उन्‍होंने कहा कि साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज़ 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है। बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता।

04/02/2024

राहुल गांधी से मिलने के बाद बोले अग्निवीर युवा, बयां किए परेशानी, सर अगर आप सत्ता आए तो....

03/02/2024

चंपाई सोरेन को झारखंड के मुख्यमंत्री बनाने से क्यों हुए नाराज JMM विधायक लोबिन हेंब्रम

01/02/2024

चंपाई सोरेन राज्यपाल के समक्ष बहुमत पेश करते हुए

01/02/2024

ईडी क्यों गिरफ्तार की हेमंत सोरेन को? हेमंत सोरेन ने कहा मन की बात #

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड बंद का आह्वान, झामुमो ने कही ये बात
01/02/2024

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड बंद का आह्वान, झामुमो ने कही ये बात

गोड्डा का राजकीय मेला हुआ बंद , लोग लौटे वापस , लोगों में दिखा निराशा
31/01/2024

गोड्डा का राजकीय मेला हुआ बंद , लोग लौटे वापस , लोगों में दिखा निराशा

चंपाई सोरेन होंगे झारखंड के नये मुख्यमंत्री
31/01/2024

चंपाई सोरेन होंगे झारखंड के नये मुख्यमंत्री

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय से कारगिल चौक होते हुए अशोक ...
29/01/2024

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय से कारगिल चौक होते हुए अशोक स्तंभ तक निकला गया कैंडल मार्च।

गोड्डा जिला में की देर शाम सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति गोड्डा के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया,जिसका मुख्य उद्देश्य बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन,गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा के द्वारा हरी झण्डी दिखा के केंडल मार्च को रवाना किया गया ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी एवं किशोरियों ने हाथों में कैंडल जलाकर सिविल सर्जन कार्यालय से निकले और कारगिल चौक होते हुए अशोक स्तंभ पर पहुंचे। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी एवं किशोरियों के द्वारा हाथ में पोस्टर लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के नारे लगाए गए।
सिविल सर्जन डॉ0 अनन्त कुमार झा ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सफल बनाने तथा मानवता के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
वर्तमान समय में नारी ने जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रभावी भागीदारी उपलब्ध कर अपने महत्व को प्रमाणित किया है कि वे पुरुषों पर बोझ नहीं बल्कि उनके बराबर है। उन्होंने कहा कि नारी के समुचित सम्मान और उनकी सहभागिता से ही समाज का कल्याण एवं विकास संभव है।
उन्होंने आगे बताया कि बेटियों की सुरक्षा और उन्हें शिक्षित करना समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेवारी है।
इसके लिए पूरे समाज को जागरूक होना होगा।जब बेटियां सुरक्षित और शिक्षित होंगी, तभी परिवार, समाज और देश का विकास संभव है।

इस मौके पर डॉ0 संतोष कुमार, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, जिला लेखा प्रबंधक राजकिशोर पोद्दार, बीटीटी प्रहलाद कुमार, बेबी कुमारी,ए एन एम आराधना कुमारी,जयमाला कुमारी ,साहिया प्रेमलता कुमारी प्रियंका,पुनम,सुजाता,किशोरी,
कणिका बबीता , कुमारी,ऋतिका,अनोखी कुमारी,चीकू कुमारी सहित दर्जनों एएनएम मौजूद थी।

Address

Godda
Godda
814133

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NNT News Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NNT News Jharkhand:

Share