
26/02/2024
जल जीवन मिशन के तहत् गोड्डा ज़िले में भारत सरकार से इम्पेनल KRC द्वारा 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ।
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिलावै प्रखंड बसंतराय, में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गोड्डा के सहयोग से के.आर. सी. सेन्टर फाँर डवलपमेंट कम्यूनिकेशन एण्ड स्टडीज, जयपुर द्वारा 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 26 फरवरी, 2024 से 27 फरवरी, 2024 का आरंभ किया गया।
प्रथम दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ ज़िला समन्वयक JJM श्री शत्रुघ्न प्रसाद एवं जिला समन्वयक SBM श्री संजीव रंजन के साथ हिलावै गांव की जलसहिया (MT) और KRC के प्रशिक्षक श्री माँगी लाल ,श्री राजेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोदरा एवं हिलावै पंचायत से बोदरा, सुरनिया घाट,फसिया, सुरनिया माल, खट्टी, हिलावै एवं चनाई- चक गांवों की जल एवं स्वच्छता समिति (VWSC) के सदस्यों/ पानी समिति के सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागियों से समूह कार्य कराया गया तथा समूह के सदस्यों द्वारा प्रस्तुति दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे दक्ष प्रशिक्षक श्री राजेन्द्र शर्मा एवं श्री मांगी लाल द्वारा जल एवं स्वच्छता समिति सदस्यों को जल जीवन मिशन एवं ODF प्लस के विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।