
26/06/2025
गोड्डा को मिला नया रेल तोहफ़ा: अजमेर तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू
गोड्डा जिले के लिए एक ऐतिहासिक दिन आया है। रेल मंत्रालय ने अजमेर (दौसा) से गोड्डा के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दे दी है। यह ट्रेन गोड्डा से हर मंगलवार, जबकि अजमेर से हर रविवार को चलेगी। इसकी आधिकारिक अधिसूचना रेलवे बोर्ड द्वारा 26 जून 2025 को जारी की गई।
इस ट्रेन का मार्ग कई प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों से होकर गुजरता है—नवादा, गया, वाराणसी, प्रयागराज, दिल्ली, गुरुग्राम होते हुए अजमेर शरीफ तक का सफर अब गोड्डा से सीधे संभव हो गया है।
इस अहम उपलब्धि पर गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो ट्रेन दी, वह गोड्डा से मंगलवार को खुलेगी और नवादा, गया, वाराणसी, प्रयागराज, दिल्ली, गुरुग्राम होते हुए अजमेर पहुंचेगी। यह सिर्फ ट्रेन नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की भावनाओं और सुविधाओं से जुड़ा तोहफ़ा है।”
ट्रेन संख्या 19604 (गोड्डा-अजमेर) और 19603 (अजमेर-गोड्डा) के रूप में चलेगी। इसमें कुल 22 कोच होंगे, जिसमें स्लीपर, जनरल और एसी कोच शामिल होंगे।
मुख्य स्टॉपेज में शामिल हैं:
• प्रयागराज (सुबह 7:20 बजे),
• कानपुर,
• दिल्ली (सुबह 8:15),
• रेवाड़ी,
• रिंगस,
• और अजमेर (शाम 5:00 बजे तक)।
रेलवे बोर्ड के अनुसार, अगर आवश्यक हुआ तो उद्घाटन यात्रा को विशेष ट्रेन के रूप में निकाला जाएगा, ताकि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके