oll jharkhand khabar

oll jharkhand khabar oll jharkhand

*रांची के अरगोड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता*रांची के लिए चैन स्नैचीग में आतंक बन चुके देवा गिरोह के अपराधियो को पुलिस ने ...
18/08/2023

*रांची के अरगोड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
रांची के लिए चैन स्नैचीग में आतंक बन चुके देवा गिरोह के अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,22से अधिक घटना को अंजाम दे चुका है ये अपराधी सोना के चैन खरीदने वाला जेवर दुकानदार भी हुआ गिरफ्तार, मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

*संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी महागामा  कार्यक्रम के दौरान  बसुआ चौक  ...
18/08/2023

*संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी महागामा कार्यक्रम के दौरान बसुआ चौक पहुँचे, कार्यकर्ता ने फूल माला पहनाकर किया गर्मजोशी से स्वागत। मौके पर सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अमित मंडल ,जिला अध्यक्ष राजीव मेहता मौजूद रहे l*

रांची:पर्ची निकालकर लोगों की समस्या सुलझाने और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की पैरवी करने वाले बाबा बागेश्वर के रूप ...
17/08/2023

रांची:पर्ची निकालकर लोगों की समस्या सुलझाने और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की पैरवी करने वाले बाबा बागेश्वर के रूप में मशहूर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री रांची आ रहे हैं. नवंबर के पहले सप्ताह में उनके रांची आने का कार्यक्रम है. सन्यासी बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया है कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने रांची आगमन की स्वीकृति दे दी है. हालांकि अभी तक तारीख तय नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि वह नवंबर के पहले सप्ताह में ही रांची आ जाएंगे.

सन्यासी बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष के मुताबिक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिवसीय प्रवास होगा. इस दौरान वह हनुमान कथा सुनाएंगे. पूरा कार्यक्रम धुर्वा के HEC जगन्नाथ मैदान (प्रभात तारा मैदान) में होगा. उनके आगमन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई गणमान्य को आमंत्रित किया जाएगा. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रांची प्रवास के दौरान बाबा बागेश्वर पर्ची निकालेंगे या नहीं.

*गोड्डा ब्रेकिंग*       *गोड्डा जिला में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत..*मामला गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के ...
17/08/2023

*गोड्डा ब्रेकिंग*
*गोड्डा जिला में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत..*
मामला गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के धरमुडीह गाँव की है.
घटना गोड्डा हसडीहा रेलवे लाइन की हैं।

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सार्वजनिक स्थानों पर किन्नरों के अवैध जमावड़े के कारण पुलिस प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल ...
17/08/2023

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सार्वजनिक स्थानों पर किन्नरों के अवैध जमावड़े के कारण पुलिस प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। लिहाजा अब किन्नरों के अवैध जमावड़े पर दो महीने के लिए रोक लगाने के लिए पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लगा दी है। किन्नरों द्वारा शहर के लोग सार्वजनिक स्थानों पर नाचने, जबरन पैसे ऐंठने और शादी समारोहों में बिना बुलाए घुस जाने को लेकर काफी परेशान हैं।

नागपुर पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि किन्नर सार्वजनिक स्थानों, ट्रैफिक सिग्नल, लोगों के घरों, शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में बिना बुलाए जाते हैं, अश्लील हरकतें करते हैं और नागरिकों से पैसे ऐंठने के साथ-साथ उन्हें धमकी भी देते हैं। पुलिस आयुक्त (सीपी) अमितेश कुमार ने विज्ञप्ति में कहा कि किन्नरों की मांग न मानने पर कुछ नागरिकों को दुर्व्यवहार और हुड़दंगबाजी का भी सामना करना पड़ा और कई बार शारीरिक हमले भी हुए।

नागपुर में किन्नरों की सरेआम हुड़दंगबाजी के चलते पुलिस आयुक्त ने 16 अगस्त से 14 अक्टूबर 2023 तक नागपुर में उनके गैरकानूनी जमाव को रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू की है। आदेश के किसी भी उल्लंघन के मामले में, भारतीय दंड संहिता, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम और अन्य कानूनी प्रावधानों की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इससे पहले भी नागपुर शहर में किन्नरों के अवैध जमावड़े को रोकने के लिए प्रशासन ने धारा 144 लागू की थी। नागपुर पुलिस आयुक्त ने 17 फरवरी से 17 अप्रैल, 2023 के बीच भी शहर में किन्नरों के जमावड़े को रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू की थी। बता दें कि नागपुर पुलिस जबरन वसूली के आरोप में पहले भी किन्नरों के दो समूहों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

https://www.indiatv.in/maharashtra/section-144-invoked-to-prevent-illegal-gathering-of-transgenders-in-nagpur-2023-08-16-981761

Jammu/Kashmir : जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शहला रशीद का हृदय परिवर्तन हो गया है. पीएम मोदी का कट्टर विरोधी माने...
17/08/2023

Jammu/Kashmir : जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शहला रशीद का हृदय परिवर्तन हो गया है. पीएम मोदी का कट्टर विरोधी माने जाने वाली शहला जम्मू-कश्मीर के बदले हालात को लेकर पीएम मोदी की तारीफ करती नजर आ रही है. जब जम्मू-कश्मीर से Article 370 हटाया गया था तो शहला रशीद ने इसके खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया था.

जान लें कि 5 अगस्त 2019 को जब Article 370 निरस्त किया गया था, उससे कुछ साल पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती ने कहा था कि अगर यहां से इस Article 370 को हटाने का प्रयास होगा तो यहां तिरंगा को कंधा देने वाला भी नहीं बचेगा. लेकिन अर्टिकल 370 हट भी गया और तिरंगा भी शान से फहरा रहा है.
धारा 370 के निरस्त हुए चार साल बीत गये हैं. कश्मीर की स्थिति के साथ-साथ शहला रशीद के विचारों में बड़ा बदलाव आने की बात कही जा रही है. शहला ने 15 अगस्त को ट्वीट किया कि कश्मीर में मानवाधिकार रिकॉर्ड लगातार सुधर रहे हैं

Bharat ke jawan sahid ho gaye
17/08/2023

Bharat ke jawan sahid ho gaye

27/07/2023

oll jharkhand

Address

Godda
814147

Opening Hours

9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when oll jharkhand khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share