01/05/2025
वक्फ संशोधन क़ानून के खिलाफ गोड्डा मेला मैदान मे आयोजित जनसभा की तस्वीर।
आज गोड्डा मेला मैदान मे वक्फ संशोधन क़ानून के खिलाफ एक जनसभा ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, ईमारत शरिया एवं अलग -अलग तंजीमो द्वारा संयुक्त रूप से बुलाई गई थी, इस जनसभा मे हजारों की संख्या मे लोग जमा हुए, लोग अपने हाथों मे तखतियाँ लेकर थे जिसमें वक़्फ़ संशोधन क़ानून के खिलाफ स्लोगन लिखा हुआ था।
उक्त जनसभा मे कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की मौजूदगी रही वही गोड्डा विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव की अनुपस्थिति मे उनके पुत्र रजनीश यादव जनसभा मे मौजूद रहे।
प्रदीप यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा की वक्फ संशोधन क़ानून असंवेधानिक है, वक्फ संशोधन क़ानून को बनाने मे संविधान के आर्टिकल 25 और आर्टिकल 26 का घोर उल्लंघ्न हुआ है, यह लड़ाई अब सिर्फ वक्फ बचाने की नही संविधान बचाने की भी है,सरकार को हर हाल मे वक्फ संशोधन क़ानून को वापस लेना होगा, मैं अपने आखिरी खून के कतरे तक आपके इस आंदोलन के साथ हुँ, हम सभी गाँधी के रास्ते पर चलकर लड़ाई लड़ेंगे और परिणाम हमारे पक्ष मे होगा, जिस तरह लंबे संघर्षो के बाद सरकार को जाति जनगणना कराने का निर्णय लेना पड़ा उसी तरह सरकार को इस काला क़ानून वक्फ संशोधन क़ानून को वापस लेना होगा।
वही इस जनसभा मे मंत्री दीपिका पांडे सिंह की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है की संथाल परगना मे मौजूद रहते हुए वह इस कार्यक्रम मे क्यों नही आई।
जनसभा मे मुख्य रूप से धनंजय यादव, नौशाद आलम, हामिद गाजी, अरशद वहाब, अंजर अहमद, एहतेशाम अहमद,यह्या सिद्दीकी मुजीब सरदार, रंजीत रावण, इकरारुल हसन आलम, आलमगीर आलम उपस्थित रहे।