Apna Basantrai

Apna Basantrai बसंतराय इलाके की खबरों के लिये इस पेज को लाइक करें

गोड्डा विधायक सह झारखंड सरकार मे मंत्री संजय प्रसाद यादव के पुत्र रजनीश यादव का आगामी बिहार विधानसभा चुनाव मे कहलगाँव वि...
03/05/2025

गोड्डा विधायक सह झारखंड सरकार मे मंत्री संजय प्रसाद यादव के पुत्र रजनीश यादव का आगामी बिहार विधानसभा चुनाव मे कहलगाँव विधानसभा से राजद उम्मीदवार के रूप मे चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है।
सूत्र बताते है की इन्हें बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की हरी झंडी मिल चुकी है।
रजनीश यादव का पिछले दिनों कहलगाँव दौरा भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला है, जो इस खबर की लगभग पुष्टी करता है. अब देखना है की चुनाव लड़ने की विधिवत सामने आकर कब घोषणा करते है।

02/05/2025

वक्फ संशोधन क़ानून काला क़ानून है, यह असंवेधानिक है, इसे सरकार को वापस लेना होगा :- प्रदीप यादव नेता विधायक दल कांग्रेस, झारखंड सह पोड़ेय्याहाट विधायक

वक्फ संशोधन क़ानून के खिलाफ गोड्डा मेला मैदान मे आयोजित जनसभा की तस्वीर।आज गोड्डा मेला मैदान मे वक्फ संशोधन क़ानून के खिला...
01/05/2025

वक्फ संशोधन क़ानून के खिलाफ गोड्डा मेला मैदान मे आयोजित जनसभा की तस्वीर।

आज गोड्डा मेला मैदान मे वक्फ संशोधन क़ानून के खिलाफ एक जनसभा ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, ईमारत शरिया एवं अलग -अलग तंजीमो द्वारा संयुक्त रूप से बुलाई गई थी, इस जनसभा मे हजारों की संख्या मे लोग जमा हुए, लोग अपने हाथों मे तखतियाँ लेकर थे जिसमें वक़्फ़ संशोधन क़ानून के खिलाफ स्लोगन लिखा हुआ था।

उक्त जनसभा मे कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की मौजूदगी रही वही गोड्डा विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव की अनुपस्थिति मे उनके पुत्र रजनीश यादव जनसभा मे मौजूद रहे।

प्रदीप यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा की वक्फ संशोधन क़ानून असंवेधानिक है, वक्फ संशोधन क़ानून को बनाने मे संविधान के आर्टिकल 25 और आर्टिकल 26 का घोर उल्लंघ्न हुआ है, यह लड़ाई अब सिर्फ वक्फ बचाने की नही संविधान बचाने की भी है,सरकार को हर हाल मे वक्फ संशोधन क़ानून को वापस लेना होगा, मैं अपने आखिरी खून के कतरे तक आपके इस आंदोलन के साथ हुँ, हम सभी गाँधी के रास्ते पर चलकर लड़ाई लड़ेंगे और परिणाम हमारे पक्ष मे होगा, जिस तरह लंबे संघर्षो के बाद सरकार को जाति जनगणना कराने का निर्णय लेना पड़ा उसी तरह सरकार को इस काला क़ानून वक्फ संशोधन क़ानून को वापस लेना होगा।

वही इस जनसभा मे मंत्री दीपिका पांडे सिंह की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है की संथाल परगना मे मौजूद रहते हुए वह इस कार्यक्रम मे क्यों नही आई।

जनसभा मे मुख्य रूप से धनंजय यादव, नौशाद आलम, हामिद गाजी, अरशद वहाब, अंजर अहमद, एहतेशाम अहमद,यह्या सिद्दीकी मुजीब सरदार, रंजीत रावण, इकरारुल हसन आलम, आलमगीर आलम उपस्थित रहे।

30/04/2025

कल वक्फ संशोधन क़ानून के विरोध मे कौन -कौन गोड्डा जा रहे है

15/03/2025

होली के रंग मे रंगे विधायक प्रदीप यादव

अपने गांव मे ग्रामीणों के साथ गीत गाकर खेली होली

बुरा ना मानो होली है 😆😂😎
13/03/2025

बुरा ना मानो होली है 😆😂😎

विधायक प्रदीप यादव ने अडानी से 25% बिजली झारखंड को देने की विधानसभा मे रखी माँग।कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव न...
11/03/2025

विधायक प्रदीप यादव ने अडानी से 25% बिजली झारखंड को देने की विधानसभा मे रखी माँग।

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने झारखंड विधानसभा मे अडानी पावर से टोटल उत्पादित बिजली मे से 25% बिजली झारखंड को देने की माँग सवाल के माध्यम से की है. ज्ञात रहे झारखंड ऊर्जा नीति के तहत कोई भी पावर प्लांट झारखंड मे स्थापित होता है तो उन्हें 25% बिजली झारखंड को देने की बाध्यता है,परंतु पूर्वर्ति रघुवर सरकार ने इस नियम को शिथिल कर दिया था,जिससे अडानी पावर के ऊपर झारखंड को 25% बिजली देने की कोई बाध्यता नही रह गई थी,उस वक़्त भी प्रदीप यादव ने इसके विरुद्ध आंदोलन किया था,जिसमें उन्हें जेल जाना पड़ा था।
फिर से यह माँग जोर पकड़ रही है।

अगर प्रदीप यादव के इस सवाल का पालन होता है तो यह झारखंड और गोड्डा के लिए सुखद होगा और कही न कही गोड्डा वासियों को आने वाली गर्मी मे बिजली आपूर्ति निर्बाध हो सकेगी।

कभी बसंतराय में करेला खाते हुए वायरल हुए थे CO  #मुंशीराम आज   ने रांची से घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा ।
02/01/2025

कभी बसंतराय में करेला खाते हुए वायरल हुए थे CO #मुंशीराम आज ने रांची से घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा ।

21/10/2024

गठबंधन मे राजद की बन गई बात। 7 सीटों पर बनी सहमति,
गोड्डा सीट फिर से राजद के खाते मे

15/10/2024

आज शाम तक चुनाव की घोषणा हो जाएगी, किसकी बनेगी सरकार?
I. N. D. I. A या N. D. A की

महागामा विधानसभा मे शाहिदा इक़बाल की हुई इंट्री।AIMIM से चुनाव लड़ने का किया दावा।इनके पिता शाहिद इक़बाल एक प्रभावशाली राजन...
13/10/2024

महागामा विधानसभा मे शाहिदा इक़बाल की हुई इंट्री।

AIMIM से चुनाव लड़ने का किया दावा।

इनके पिता शाहिद इक़बाल एक प्रभावशाली राजनीतिज्ञ है,2014 मे महागामा से चुनाव लड़कर इन्होंने लगभग 40 हजार वोट प्राप्त किया था, इसके बाद यह पाईलेरेसिस के शिकार हो गए, अब बेटी को राजनीति मे लाने का फैसला किया है।

शाहिदा इक़बाल ने प्रतिष्ठित दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है। गोड्डा की राजनीति मे पहली बार किसी प्रभावशाली मुस्लिम महिला राजनीतिज्ञ का आगमन हुआ है।

गोड्डा विधानसभा से परिमल ठाकुर बनाए गए जयराम महतो की पार्टी JLKM से उम्मीदवार।
10/10/2024

गोड्डा विधानसभा से परिमल ठाकुर बनाए गए जयराम महतो की पार्टी JLKM से उम्मीदवार।

Address

Apna Basantrai
Godda
814155

Telephone

9430742160

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Basantrai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Basantrai:

Share

Category