
02/08/2025
आवश्यक सूचना
____________________________
विक्रम महतो उर्फ बंटी जिनकी उम्र 16 वर्ष है जो शिवपुर गोड्डा का निवासी है। 30 जुलाई के शाम 8:30 बजे संध्या घर से निकला जो अब तक घर नहीं पहुंचा है। इस बाबत उनके चाचा झामुमो नेता बालमुकुंद महतो ने नगर थाना में इस मामले को लेकर एक सनहा दर्ज कराया है और पुलिस से मांग की है कि उसके भतीजे की खोज की जाए। वही आवेदन में झामुमो नेता बालमुकुंद महतो ने बताया है कि उनके भतीजे का रंग गोरा है । कद 5 फीट 5 इंच है। घना दाढ़ी और मूंछ है । सादे रंग का शर्ट पहना हुआ है और ब्लू रंग का जींस पहना हुआ है । जिस किसी भी शख्स को विक्रम कुमार महतो दिखे तो वह इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 9708 695051 और 8809380490
#दुमका #गोड्डा #देवघर #झारखंड #रांची