The News Jharkhand Bihar Live

The News Jharkhand Bihar Live local and state news

आवश्यक सूचना ____________________________विक्रम महतो उर्फ बंटी जिनकी उम्र 16 वर्ष है जो शिवपुर गोड्डा का निवासी है। 30 ज...
02/08/2025

आवश्यक सूचना
____________________________

विक्रम महतो उर्फ बंटी जिनकी उम्र 16 वर्ष है जो शिवपुर गोड्डा का निवासी है। 30 जुलाई के शाम 8:30 बजे संध्या घर से निकला जो अब तक घर नहीं पहुंचा है। इस बाबत उनके चाचा झामुमो नेता बालमुकुंद महतो ने नगर थाना में इस मामले को लेकर एक सनहा दर्ज कराया है और पुलिस से मांग की है कि उसके भतीजे की खोज की जाए। वही आवेदन में झामुमो नेता बालमुकुंद महतो ने बताया है कि उनके भतीजे का रंग गोरा है । कद 5 फीट 5 इंच है। घना दाढ़ी और मूंछ है । सादे रंग का शर्ट पहना हुआ है और ब्लू रंग का जींस पहना हुआ है । जिस किसी भी शख्स को विक्रम कुमार महतो दिखे तो वह इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 9708 695051 और 8809380490
#दुमका #गोड्डा #देवघर #झारखंड #रांची

27/07/2025

गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन भारत की बैठक सामुदायिक विवाह भवन गोड्डा में हुआ संपन्न #गोड्डा #दुमका #देवघर #झारखंड #रांची

09/07/2025

स्वास्थ मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने देवघर जिला के कॉमर्स टॉपर छात्रा को किया सम्मानित मौके पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी रहे मौजूद #गोड्डा #झारखंड #देवघर #दुमका #रांची

05/07/2025

राजद के 28वा स्थापना दिवस पर गोड्डा राजद कार्यालय में काटा गया केक #गोड्डा #झारखंड

04/07/2025

भोगनाडीह कांड को लेकर झामुमो ने भाजपा का किया पुतला दहन #गोड्डा #झारखंड

02/07/2025

भोगनाडीह कांड पर गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का किया पर्दाफाश #गोड्डा #झारखंड

02/07/2025

झामुमो नेता राजेश मंडल ने भोगनाडीह की घटना को बताया भाजपा का षड्यंत्र #गोड्डा #झारखंड

24/06/2025

सरोनी भी बने प्रखंड और देवडाँड़ भी बने प्रखंड : जिला परिषद प्रतिनिधि विकास सिंह ने कहा #गोड्डा #झारखंड

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने गोड्डा जिला सोशल मीडिया ...
22/06/2025

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने गोड्डा जिला सोशल मीडिया चेयरमैन के रूप में श्री इफ्तेखार अंसारी (उर्फ इफ्तेखार रशल) को नियुक्त किया है। #गोड्डा #झारखंड

संतोष कुमार उर्फ गुड्डू को झामुमो युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष वहीं प्रियांशु राज को जिला सचिव नियुक्त किया गया है।    ...
21/06/2025

संतोष कुमार उर्फ गुड्डू को झामुमो युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष वहीं प्रियांशु राज को जिला सचिव नियुक्त किया गया है। #गोड्डा #झारखंड

मां योगिनी मंदिर व सुंदर डैम के विकास को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल मिले नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदीव्य ...
19/06/2025

मां योगिनी मंदिर व सुंदर डैम के विकास को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल मिले नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदीव्य कुमार से
----------------------------------------------------------------------

झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रेम नंदन मंडल ने नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री से हुई मुलाकात। जिले के विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है। उन्होंने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग करते हुए माँ योगिनी मंदिर और सुंदर डैम जैसे महत्वपूर्ण स्थलों के समग्र विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। यह पहल न केवल स्थानीय सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण में मदद करेगी, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में भी अहम भूमिका निभाएगी।

15/06/2025

गोड्डा के पुलिस अधीक्षक मासिक क्राईम मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए #गोड्डा #झारखंड

Address

Godda
814133

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The News Jharkhand Bihar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The News Jharkhand Bihar Live:

Share