03/10/2025
मैंने जो भी वार्ड में वादा किया था चुनाव में वो सभी पूर्ण किए l एक दो समस्या जो बची है जो बाद में उत्पन्न हुई उसे भी ठीक करने का प्रयास कर रहा हूँ l
मैं कहता नहीं करने में भरोसा रखता हूँ l
मैंने किसी से भेदभाव अपने कार्यकाल में नहीं किया और सभी तरह के कार्यो में अपना योगदान दिया l
और जो नहीं हो सकता था या सम्भव नहीं था उस मे भी प्रयास किया l और इस सभी कार्यो में मुझे जनता का सहयोग और स्नेह भरपूर मिला l
मैं नहीं जानता मैं कितना सफल रहा मगर मैंने अपने पद का ना कभी दुरुपयोग किया ना ही किसी से छल किया l
प्रितम गाडिया गोड्डा झारखंड