गोह विधानसभा

गोह विधानसभा GOH - Aurangabad, Bihar:

Welcome to Goh Aurangabad Bihar Page.

Here we explore News , Public Opinion and Cultural Values of Bihar.

ना पक्ष, ना विपक्ष, सिर्फ निष्पक्ष।

16/06/2025
13/06/2025

गोह बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का कदम सराहनीय है।
लेकिन प्रशासन और सरकार को गरीब , मजदूर जो दो वक्त की रोजी रोटी के लिए बाजार में अपना रोजगार कर रहे हैं उनका एक स्थाई समाधान करें तो यह और भी बेहतर होगा।

13/06/2025

आज फिर Air India की फ्लाइट संकट में! AI-129 मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरते ही बीच रास्ते में लौटी .

12/06/2025


अहमदाबाद प्लेन क्रैश में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे. विमान हादसे पर न्यूज़ एजेंसी AP के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि सभी 242 लोगों की मौत हो गई.

12/06/2025

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की Live Video

अब तक की जानकारी के अनुसार अहमदाबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट 242 यात्री के साथ 1 बज के 17 मिनिट पर लंदन के लिए उड़ान भरती है औ...
12/06/2025

अब तक की जानकारी के अनुसार अहमदाबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट 242 यात्री के साथ 1 बज के 17 मिनिट पर लंदन के लिए उड़ान भरती है और महज 3 मिनट के अंदर 1:20 में फ्लाइट एक पेड़ से टकराते हुए कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के पास क्रैश हो जाती हैं। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है , प्रार्थना करें नुकसान ज्यादा ना हो।

12/06/2025

|

सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी प्लेन में सवार थे.

तीन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें, जिनमें कुल 90 कर्मी शामिल हैं, गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल के लिए रवाना की गई हैं. एनडीआरएफ के अनुसार, वडोदरा से तीन और टीमें भी मौके के लिए रवाना की जा रही हैं.

12/06/2025

| 242 यात्रियों के साथ अहमदाबाद से लंदन जा रहा Air India का प्लेन टेक-ऑफ के दौरा क्रैश.

12/06/2025

| गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश.. मेघानी इलाके में गिरा, आसमान में उठा काले धुएं का गुबार



गुजरात के अहमदाबाद से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है. सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मेघानी नगर इलाके में गुरुवार को एक एयर इंडिया विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. बताया गया है कि टेकऑफ के दौरान विमान हादसे का शिकार हुआ जिसके बाद आसमान में काले धुएं का गुबार उठता देखा गया. बताया जा रहा है कि विमान में 133 यात्री सवार थे. कितना नुकसान हुआ जानकारी जल्द ही सामने आएगी. उधर आपातकालीन सेवाएं और दमकल विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. हादसे के कारण और नुकसान की विस्तृत जानकारी अभी प्रतीक्षित है. स्थानीय प्रशासन और विमानन प्राधिकरण ने जांच शुरू कर दी है.

जंगल राज का दिन रात राग अलापने वाले भाजपा नेता इस घटना पर चूपी साध चुके है।बीते रात पटना में अटल-पथ पर एक स्कोर्पियो गाड...
12/06/2025

जंगल राज का दिन रात राग अलापने वाले भाजपा नेता इस घटना पर चूपी साध चुके है।

बीते रात पटना में अटल-पथ पर एक स्कोर्पियो गाड़ी में बिहार पुलिस के 3 जवान को वाहन चेकिंग के दौरान कुचल दिया। जिसमें एक महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिस गाड़ी से पुलिस कर्मियों को कुचला गया उस पर भाजपा पार्टी के झंडे लगे थे।

उस अपराधी की वैचारिक स्थिति और चाल - चरित्र को बखूबी समझा जा सकता है!

यह घटना देख उत्तर प्रदेश में किसानों को थार से रौंदने वाली घटना याद आती है। वहां भी पार्टी का झंडा एक ही था।

इन लंपट लोगों को बिहार सरकार जल्द सुधार करे। तभी बिहार सम्भल पाएगा।

बीते कल से सोनम रघुवंशी केस पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तरह तरह की बात हो रहा है।हेडलाइन थी — “सोनम रघुवंशी बेवफा है”और...
10/06/2025

बीते कल से सोनम रघुवंशी केस पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तरह तरह की बात हो रहा है।

हेडलाइन थी — “सोनम रघुवंशी बेवफा है”

और फिर वही पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सारी गलती सोनम पर थोप दी।जबकि इसके लिए समाज भी उतना ही ज़िम्मेदार है

सबसे बड़ा सवाल।

जब सोनम किसी से प्रेम कर रही थी,
तो क्या उसका परिवार अंधा था?

क्या उनका विरोध सिर्फ इसलिए था क्योंकि लड़का अलग जाति से था?

या एक जाती के रहते हुए आपके कल्पना के अनुसार थोड़ा कम पैसे वाला है जबकि ओ एक व्यवस्थित जीवन जीने के पर्याप्त कमाता है

या फिर बेटी की खुशी से भी ज़्यादा ज़रूरी हो गया
“समाज का झूठा सम्मान”?

पर सच तो ये है —
इस ‘सम्मान’ के लिए हर साल न जाने कितनी जिंदगी जाती है
---

सच्चाई ये है:
अगर सोनम आत्मनिर्भर होती, करियर में मज़बूत होती —
तो शायद परिवार झुक जाता।

आज भी इस समाज में
प्यार से ज़्यादा “प्रोफाइल” देखी जाती है।

अफेयर करना अपराध नहीं है,
लेकिन बिना करियर के अफेयर रखना
इस पितृसत्तात्मक समाज के लिए बगावत बन जाता है।

---

और अब...

सोनम लगभग मर ही गई।
उसका पति भी मर गया।
एक पूरा परिवार उजड़ गया।

ये सिर्फ एक मर्डर केस नहीं है,
ये सामाजिक दबाव, असफल संवाद और बेजान परंपराओं का
खूनी नतीजा है।

---

समाज को बदलना होगा…
वरना न सोनम आख़िरी होगी,
न रघुवंशी परिवार पहला।

#घोरकलजुग

Address

Goh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गोह विधानसभा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share