
14/09/2025
मुझे लगता है कि #गोह_विधानसभा_क्षेत्र के हर गाँव में एक ऐसा पोस्टर दिखना चाहिए |
पिछले कुछ सालो से गोह विधानसभा की जनता हमारे नेता से कुछ ज्यादा ही परेसान हो चुके हैं, सुस्त जनप्रतिनिधियों ने पूरे क्षेत्र को कलंकित किया है.
👉 समस्या सिर्फ सड़क की नहीं है ब्लकि समस्या यह है कि जबतक आम जनता मरने की हालत में नहीं आता तबतक कोई नेता नहीं सुनता.
👉 हर काम केलिए नेताओं के सामने हाथ फैलाना पडता है , हम इन्हें अपना क़ीमती वोट देते हैं और ये हम पर शोषण करते हैं.
जब जागो तभी सवेरा, उम्मीद है हमारे गोह की जनता आपनी आंख और जमीर खोल कर सोचना सुरु कर दे तो बदलाव दूर नहीं
🔄 हालांकि हमें #चुनाव बहिष्कार नहीं ब्लकि #सुस्त_नेताओं का बहिष्कार करना चाहिए .
#गोह #औरंगाबाद