गोह विधानसभा क्षेत्र

  • Home
  • India
  • Goh
  • गोह विधानसभा क्षेत्र

गोह विधानसभा क्षेत्र Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from गोह विधानसभा क्षेत्र, News & Media Website, Goh.

#गोह_विधानसभा_क्षेत्र और उसके आस - पास के क्षेत्रों से जुड़ी जरूरत की ख़बर आप तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है,
अपने समाज और बिहार को सुरक्षित करना और जात - पात से हट कर सच्चाई के साथ खड़े होने की जरूरत है।


29/10/2025

टेकारी विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान विधायक पर हमला, कई वाहन क्षतिग्रस्त

टेकारी विधानसभा क्षेत्र से हम पार्टी के प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक अनिल कुमार जी पर आज ग्राम दिघौड़ा में जनसंपर्क के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हमले में कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमलावर एक विशेष जाति समुदाय से संबंधित बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल व्याप्त है।
वहीं, इस हमले को लेकर लोगों में आक्रोश और चिंता दोनों देखी जा रही है।

हम पार्टी के स्थानीय नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि इस हमले में शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी हिंसक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

#जिला औरंगाबाद न्यूज ग्रुप

29/10/2025

> जब तक हम धर्म और जात में बँटे रहेंगे, तब तक हमारा समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा।
डॉ रणविजय कुमार
आज ज़रूरत है कि हम इंसानियत के धर्म को सबसे ऊपर रखें। #हिंदू हो या #मुसलमान, #यादव हो या #कुर्मी, #पासवान हो या #ब्राह्मण —सबका सपना एक ही है — बेहतर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार। आइए, अब समय है कि हम नफरत की राजनीति नहीं, विकास की राजनीति करें।

जब हम सब साथ होंगे, तभी हमारा समाज मजबूत होगा।

(कुछ लोग इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया मांग रहे थे , इस से बेहतर तरीका नहीं था समझाने का..)
#गोह

दिनांक 27_oct_2025 को गोह विधानसभा क्षेत्र के  #मलहद गांव निवासी सनोज यादव जी के 12 वर्षीय पुत्री का पोखरा में डूबने से ...
27/10/2025

दिनांक 27_oct_2025 को गोह विधानसभा क्षेत्र के #मलहद गांव निवासी सनोज यादव जी के 12 वर्षीय पुत्री का पोखरा में डूबने से मृत्यु हो गई !

डॉ रणविजय कुमार जी ने गोह सरकारी अस्पताल में जाकर परिवारजनों से मुलाकात किए और दुःखद घटना केलिए सोख ब्यक्त की
और उन्होंने कहा की मेरी संवेदनाएँ मृतात्मा के परिजनों के साथ है!
#ॐशांति!🙏
#गोह

गोह विधानसभा क्षेत्र से  #आजाद_समाज_पार्टी(कांशीराम) के उम्मीदवार Md Eklakh Khan जी अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर चुके...
26/10/2025

गोह विधानसभा क्षेत्र से #आजाद_समाज_पार्टी(कांशीराम) के उम्मीदवार Md Eklakh Khan जी अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर चुके हैं।

👉ग्राम पंचायत मल्हारा, डिंडीर,सिहुली दरगाह पंचायतों में घूम कर जनता का प्यार और समर्थन की मांग करी है
उन्होंने कहा की मैं अपने क्षेत्र केलिए ईमानदारी और निष्ठा से काम करना चाहता हूं, धर्म जात से ऊपर उठ कर मैं अपने समाज केलिए ईमानदारी से काम करूंगा.
#गोह #हसपुरा

26/10/2025

अगर हम इनका झूठा गुरुर नहीं तोड़ेंगे तो ये हमारे समाज को तोड़ देंगे . ( इस वीडियो को पूरा जरूर देखे)

👉मैं यादव समाज पर उंगली नहीं उठा रहा हूं लेकिन उनके कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए शर्मनाक हरकतों पर मुझे अफसोस होती है ,और ये वही लोग हैं जो तेजस्वी यादव को पीछे खींचने में काफी बड़ा योगदान देते हैं।

 #गोह_विधानसभा_क्षेत्र से  #जनसुराज के प्रत्याशी  #सीताराम_दुखारी_जी अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर चुके हैं।  #पुरहरा_...
25/10/2025

#गोह_विधानसभा_क्षेत्र से #जनसुराज के प्रत्याशी #सीताराम_दुखारी_जी अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर चुके हैं।

#पुरहरा_पंचायत #डुमरा_पंचायत जैसे पंचायतों में घूमकर आम जनता से मिलें और अपनी बात रखी |

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में बदलाव और बेहतर भविष्य की चाह झलकती है। जन सुराज आंदोलन के प्रणेता श्री प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में जनता के साथ मिलकर ईमानदारी, शिक्षा और अवसर आधारित राजनीति की नई शुरुआत कर रहा हूं।

#गोह #हसपुरा

आप गोह विधानसभा क्षेत्र केलिए किन्हें चयन करना चाहेंगे..?गोह विधानसभा क्षेत्र डॉ रणविजय कुमार अमरेन्द्र कुमार कुशवाहा सम...
25/10/2025

आप गोह विधानसभा क्षेत्र केलिए किन्हें चयन करना चाहेंगे..?
गोह विधानसभा क्षेत्र डॉ रणविजय कुमार अमरेन्द्र कुमार कुशवाहा समाजसेवी संतोष कुमार यादव Markandey Pandey #गोह Raushan Kumar Singh मुखिया धर्मेन्द्र यादव Sitaram Dukhari Chunnu Sharma

 #गोह और  #हसपुरा प्रखंड में स्टेडियम निर्माण की बात कोई नई नहीं है।माननीय पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार जी ने वर्षों पहल...
24/10/2025

#गोह और #हसपुरा प्रखंड में स्टेडियम निर्माण की बात कोई नई नहीं है।
माननीय पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार जी ने वर्षों पहले खेल को बढ़ावा देने के लिए यहां स्टेडियम की स्वीकृति दिलाई थी, लेकिन अफसोस… आज तक उस पर काम शुरू नहीं हो सका।
🗣️ वो जो अब विधायक हैं, उन्हें फुर्सत नहीं…
और जो पहले थे, वो अब भी क्षेत्र की चिंता कर रहे हैं!

वर्तमान विधायक तो शायद भूल चुके हैं कि युवा ही किसी क्षेत्र की पहचान होते हैं,
और युवाओं के लिए स्टेडियम सिर्फ ईंट-पत्थर नहीं, बल्कि सपनों का मैदान होता है।

जहां से कभी खिलाड़ी निकलकर जिले और राज्य का नाम रोशन करते थे,
आज वो मैदान सिर्फ राजनीति की धूल में दबा पड़ा है।

अब सवाल ये है —
क्या गोह और हसपुरा के युवाओं को अपने अधिकारों के लिए फिर से आवाज़ नहीं उठानी चाहिए❓

✊ हम नहीं चाहेंगे कि हमारा अगला जनप्रतिनिधि भी सिर्फ वादों में ही खेल खेले।
अब मैदान चाहिए, भाषण नहीं!

#गोह

कभी बच्चों की हँसी से गूंजता था ये मैदान,अब सन्नाटा बोलता है,जहा होता था खेल और सम्मान .अब नेताओं का तमाशा बोलता है |सिय...
24/10/2025

कभी बच्चों की हँसी से गूंजता था ये मैदान,
अब सन्नाटा बोलता है,
जहा होता था खेल और सम्मान .
अब नेताओं का तमाशा बोलता है |
सियासत की आँधी ने छीन ली मासूमियत की खुशबू, नेताओं के झगड़ो मे दब गया बचपन का जुनून और सब्र का सबूत ।

आप तो मेरे गार्जियन समान थे , फिर आपने हमारा भविष्य क्यों छीना..?

#गोह

गोह विधानसभा क्षेत्र में हर दिन जाम की समस्या बढ़ती जा रही है .    "निजी वाहन" "बस" "ऑटो" "ठेला" और वाहनों से पैसा वसूली...
24/10/2025

गोह विधानसभा क्षेत्र में हर दिन जाम की समस्या बढ़ती जा रही है .
"निजी वाहन" "बस" "ऑटो" "ठेला" और वाहनों से पैसा वसूली करने वाले लोग आपको हर चीज सड़क पर ही दिखेगी,

👉 जिनके लिए यह बाज़ार एक बिज़नेस का जरिया है उन्हें तो कोई तकलीफ नहीं लेकिन जो आम जनमानस रोजाना जाम की स्थिति में फंसी रहती है, एंबुलेंस फंसी रहती है और जिन्हें समय पर किसी काम के लिए जाना होता है वो भी इस चौक पर आकर जाम में फंस जाते हैं
👉 आप इसे जनता की लापरवाही समझें, जनप्रतिनिधियों की लापरवाही समझें या पुलिस प्रशासन की लापरवाही समझें जो भी है लेकिन भुगतना आम लोगों को ही है
अगर इन सब मुद्दों में हम दिलचस्पी नहीं लेंगे तो शायद से ये चीजें कभी भी बदलाव में नहीं आने वाली है. और गोह का स्थिति लगातार कूड़ेदान जैसी बनी रहेगी.
#औरंगाबाद #हसपुरा District Administration Aurangabad District Administration Aurangabad Aurangabad police -Bihar

गोह विधानसभा क्षेत्र से राजद (महागठबंधन) के विधायक प्रत्याशी अमरेन्द्र कुमार कुशवाहा जी गांव गांव घूमकर अपने लिए जनसमर्थ...
24/10/2025

गोह विधानसभा क्षेत्र से राजद (महागठबंधन) के विधायक प्रत्याशी अमरेन्द्र कुमार कुशवाहा जी गांव गांव घूमकर अपने लिए जनसमर्थन की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि महंगाई भ्रष्टाचार पर पूर्व विनाम लगाने का समय आ चुका है और वो लोगों को विश्वास दिला रहे कि मैं आपके क्षेत्र का नेता हूं , और मैं आपका विकास करने आया हूं । उन्होंने यह भी कहा कि मुझे तेजस्वी यादव ने भेजा है और आप सभी को तेजस्वी यादव को वोट देना है और मुझे और तेजस्वी यादव को सत्ता में लाना है
👉 फाग, महुआ धाम ,उपहार , पिपराही जैसे गांवों में घूमकर लोगों से मिल रहे हैं और जनसमर्थन की मांग कर रहे हैं, हाल ही में गोवर्धन पूजा में भी सम्मिलित हुए , और उन्होंने कुछ जगहों पर लोगों को गमछा भी वितरण किया .
#हसपुरा #औरंगाबाद

Address

Goh
824203

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गोह विधानसभा क्षेत्र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share