29/10/2025
टेकारी विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान विधायक पर हमला, कई वाहन क्षतिग्रस्त
टेकारी विधानसभा क्षेत्र से हम पार्टी के प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक अनिल कुमार जी पर आज ग्राम दिघौड़ा में जनसंपर्क के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हमले में कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमलावर एक विशेष जाति समुदाय से संबंधित बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल व्याप्त है।
वहीं, इस हमले को लेकर लोगों में आक्रोश और चिंता दोनों देखी जा रही है।
हम पार्टी के स्थानीय नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि इस हमले में शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी हिंसक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
#जिला औरंगाबाद न्यूज ग्रुप