गोह विधानसभा क्षेत्र

  • Home
  • India
  • Goh
  • गोह विधानसभा क्षेत्र

गोह विधानसभा क्षेत्र Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from गोह विधानसभा क्षेत्र, News & Media Website, Goh.

#गोह_विधानसभा_क्षेत्र और उसके आस - पास के क्षेत्रों से जुड़ी जरूरत की ख़बर आप तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है,
अपने समाज और बिहार को सुरक्षित करना और जात - पात से हट कर सच्चाई के साथ खड़े होने की जरूरत है।


मुझे लगता है कि  #गोह_विधानसभा_क्षेत्र के हर गाँव में एक ऐसा पोस्टर दिखना चाहिए |पिछले कुछ सालो से गोह विधानसभा की जनता ...
14/09/2025

मुझे लगता है कि #गोह_विधानसभा_क्षेत्र के हर गाँव में एक ऐसा पोस्टर दिखना चाहिए |
पिछले कुछ सालो से गोह विधानसभा की जनता हमारे नेता से कुछ ज्यादा ही परेसान हो चुके हैं, सुस्त जनप्रतिनिधियों ने पूरे क्षेत्र को कलंकित किया है.

👉 समस्या सिर्फ सड़क की नहीं है ब्लकि समस्या यह है कि जबतक आम जनता मरने की हालत में नहीं आता तबतक कोई नेता नहीं सुनता.

👉 हर काम केलिए नेताओं के सामने हाथ फैलाना पडता है , हम इन्हें अपना क़ीमती वोट देते हैं और ये हम पर शोषण करते हैं.

जब जागो तभी सवेरा, उम्मीद है हमारे गोह की जनता आपनी आंख और जमीर खोल कर सोचना सुरु कर दे तो बदलाव दूर नहीं

🔄 हालांकि हमें #चुनाव बहिष्कार नहीं ब्लकि #सुस्त_नेताओं का बहिष्कार करना चाहिए .

#गोह #औरंगाबाद

गोह तालाब में डूबे हुए व्यक्ति की लाश को आखिरकार निकाल लिया गया है।पुलिस प्रसारण अथक प्रयास के बाद जाम को खाली कराने में...
30/08/2025

गोह तालाब में डूबे हुए व्यक्ति की लाश को आखिरकार निकाल लिया गया है।

पुलिस प्रसारण अथक प्रयास के बाद जाम को खाली कराने में सफल रही,

साथ ही, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की भी बात कही गई है।

हालांकि हमारे जीते हुए जनप्रतिनिधि ने ये साबित कर दिया कि आप कितना भी सिर पटको मैं आपनी आँख और कान बंद रखूँगा.

इस दुःखद घटना में दिवंगत आत्मा को शांति मिले 🙏
और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य व शक्ति मिले।

Photo credit:- Apna Goh

हमारा समाज अपनी माँ बहन को बेच देगा लेकिन अपने  नेता का दलाली करना नहीं भूलेगा,  तभी तो हरियाणा में  #मनीषा के साथ जो हु...
22/08/2025

हमारा समाज अपनी माँ बहन को बेच देगा लेकिन अपने नेता का दलाली करना नहीं भूलेगा, तभी तो हरियाणा में #मनीषा के साथ जो हुआ उस पर नहीं तो किसी सत्ता धारी bjp ने कोई टीका टिपणी करी नहीं युवराज राहुल . हमें सोचने की जरूरत तो है कि क्या हम सच में एक बेहतर समाज बनाने की कोशिश कर रहे या सिर्फ कल्पना में जी रहे हैं.

सभी नेता चोर और नाकाम फिर भी हमारा देश महान .

एक नेता अगर प्रचारक बन जाए तो उस नेता को देश विदेश की समस्याओं पर नजर तो होती है लेकिन अपने क्षेत्र केलिए जमीनी अस्तर पर...
22/08/2025

एक नेता अगर प्रचारक बन जाए तो उस नेता को देश विदेश की समस्याओं पर नजर तो होती है लेकिन अपने क्षेत्र केलिए जमीनी अस्तर पर एक काम नहीं कर पाते. और अपने क्षेत्र की समस्याओं को अनदेखा करते हैं

धन्य हैं ऐसे नेता, और धन्य हैं ऐसे लोग जो नेताओं को जात के नाम पर समर्थन करते हैं.

नेताओं के पास खुद का गाड़ी और बंगला है, और आम लोगों को बुनियादी सुविधाओं केलिए भी भीख माँगना पडता है.

क्या इसी को लोकतंत्र कहते हैं..?

21/08/2025

एक नाकाम नेता अपने समाज को इतना नाकाम बना देता है कि , आम लोगो केलिए जिंदा रहना ही असल आजादी बन जाती है .

#गोह

19/08/2025

अगर पढ़े-लिखे हो और जिंदा हो तो गलत नीतियों का विरोध करना सीखो
क्योंकि पानी की धाराओं के साथ जिंदा इंसान नहीं बल्कि लाशें बहा करती हैं

🇮🇳 जय हिन्द .

15/08/2025

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें |
#गोह #औरंगाबाद #

आज हम गोह विधानसभा क्षेत्र के पाँच बार के लोकप्रिय और ईमानदार नेता  #स्वर्गीय_रामशरण_सिंह_यादव_जी की पुण्यतिथि पर उन्हें...
13/08/2025

आज हम गोह विधानसभा क्षेत्र के पाँच बार के लोकप्रिय और ईमानदार नेता #स्वर्गीय_रामशरण_सिंह_यादव_जी की पुण्यतिथि पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

वे सिर्फ एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि हमारे समाज और क्षेत्र के सच्चे सेवक थे। जीवनभर उन्होंने ईमानदारी, पारदर्शिता और जनता की भलाई को ही अपनी राजनीति का आधार बनाया।

उनकी सरलता, मिलनसार स्वभाव और समाज के हर वर्ग के लिए समान दृष्टिकोण ने उन्हें जनता के दिलों में अमर कर दिया।

आज भी गोह विधानसभा की गलियों में उनके योगदान की गूंज सुनाई देती है।
ऐसे महान नेता को हमारा शत-शत नमन।

"नेता वो नहीं जो सिर्फ कुर्सी संभाले, नेता वो है जो जनता के दिल में जगह बनाए।"

🕊️ ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

#श्रद्धांजलि #ईमानदारनेता

#गोह #औरंगाबाद

13/08/2025

आप नेता हैं, अपने घरों में आराम करें, हमारा काम है नाली किचन और खराब सिस्टम से हर दिन संघर्ष करना

#गोह_विधानसभा_क्षेत्र #गोह

क्या गोह विधानसभा क्षेत्र में  #कचड़ा_प्रबंधक द्वारा लिए जाते हैं पैसे ? क्योंकि अगर आप अपने आस _ पास , गली मुहल्ले में ...
13/08/2025

क्या गोह विधानसभा क्षेत्र में #कचड़ा_प्रबंधक द्वारा लिए जाते हैं पैसे ?

क्योंकि अगर आप अपने आस _ पास , गली मुहल्ले में देखे तो हर जगह कचड़ा पसरा मिलेगा , गंदगी और एक अजीब दुर्गंध का सामना करना पड़ता है .

लकिन अगर आप गोह बाजर में देखेंगे तो कई ऐसे दुकान हैं जिन्हें 50 रुपया देना होता है ताकि उनके दुकान के सामने से प्रतिदिन कचड़ा साफ़ किया जाए

और जो लोग इसका भुगतान नहीं कर पाते उनके दुकानों के सामने कचड़ा पसरा रहता है.

और भी कई आरोप लगाये गये हैं गोह कचड़ा प्रबंधक पर. उम्मीद करते है इस पर जल्द संज्ञान लिया जाए.
#गोह_विधानसभा_क्षेत्र #गोह #औरंगाबाद

11/08/2025

📢 ** #गोह_विधानसभा_क्षेत्र का #हसामपुर गाँव**
🚫 *सड़क नहीं, सिर्फ कीचड़ और पानी!*

हसामपुर में हालात इतने खराब हैं कि सड़क कहना सिर्फ मज़ाक बन गया है –

❌ **"रोड किचन बन गया है"** — कीचड़ हर जगह, गाड़ियां और पैदल चलने वाले सब परेशान।

💧 **"नाली का पानी सड़क पर जमा"** — बारिश हो या धूप, गंदगी और बदबू का रोज़ाना सामना।

👣 बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक — हर दिन इस कठिन रास्ते से गुजरते हैं।

💬 *मुखिया*: ** #गुड्डा_कुमार**
💬 *विधायक*: ** #भीम_कुमार_सिंह**

❗ वोट लेने के बाद नेता गायब, लेकिन समस्याएं हमारे जीवन का हिस्सा बन गई हैं।
गाँव की आवाज़ बनना हमारा हक़ और फ़र्ज़ है।

#गोह #औरंगाबाद #गोह_विधानसभा_क्षेत्र

Address

Goh
824203

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गोह विधानसभा क्षेत्र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share