NPN 24 News

NPN 24 News NPN 24 News

05/07/2025

बेटा जेल में है।
माँ ने पूछा होगा –
“बेटा, तू यहाँ कैसे आया?”

बेटे ने नजरें झुका लीं होंगी।
उसने कहा होगा –

“माँ, हमने सड़कों पर नारे लगाए थे,
लाठी भी चलाई थी,
पथराव भी किया था,
हमें लगा हम क्रांति कर रहे हैं।”

उसे याद आया होगा कैसे भीड़ में जोश में आकर
किसी की दुकान पर पत्थर मारा,
सरकारी गाड़ियों के शीशे तोडे,
सोचा था – “अब क्रांति आएगी।”

आज जेल में वही क्रांति
वकीलों कि फीस, कोट कि तारीख, मुकदमे और थानों में बदल गई है।

उसे याद आया होगा
जिसके नाम पर हिंसा कर रहे थे,
वो टीवी पर कह रहा है –

“ये हमारे कार्यकर्ता नहीं हैं।”

माँ की आँखें भर आईं होंगी।
उसने बेटे के सर पर हाथ रखा और कहा होगा –

> “बेटा, हक़ के लिए लड़ना बुरा नहीं,
पर हिंसा कर के बल पर लड़ाई जीतना कभी मुमकिन नहीं.
हक कि लड़ाई सोच और समझ से लड़ हिंसा से नही.

बेटे की आँखों में आँसू आ गए होंगे।
उसे समझ आ गया होगा
गैर बराबरी कि लड़ाई सही है.
लेकिन नेता और तरीका गलत था।


#इंजी_सतीश_गौतम

05/07/2025

एक बार मैं आजमगढ़ गया था तो वहाँ पर एक मौर्य जी मिले थे जिन्होंने अपने युवा अवस्था का किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि शायद 1985 के आस पास मान्यवर कांशीराम साहब आजमगढ़ आने वाले थे तो एक व्यक्ति उनकी रैली का पर्चा बांट रहा था।

मौर्य जी ने जब उनसे पूछा की किस बात का पर्चा बांट रहे हैं तो पर्चा बाटने वाले व्यक्ति ने कहा कि आजमगढ़ में भविष्य के प्रधानमंत्री आने वाले हैं, तब मौर्य जी ने वह पर्चा लिया और साइकिल से साहब को सुनने के लिए निकल पड़े और जब उन्होंने साहब को सुना वो दिन है और आज का दिन है मौर्य जी जी-जान से बसपा में लगे हुए हैं।

ठीक ऐसा आकाश आनंद जी के साथ भी है वह जिससे भी मिलते हैं उसको अपना बना लेते हैं, मैं तो उनके उस इंटरव्यू का कायल हूँ जिसमें एक पत्रकार पूछती है आप अयोध्या जाएँगे तो आकाश आनंद जी कहते हैं नहीं बल्कि हम संसद भवन जाएँगे जहाँ बाबासाहेब ने संविधान डिलीवर किया था।

जय भीम
जय भारत

04/06/2025

सकारात्मक एजेंडा : 3 जून 1995 -हमें अपने इतिहास पर गर्व है !!!
3 जून 1995, 27 वर्ष पहले 'सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक उत्थान' के नारे के तहत बहुजनो की सरकार बनी और आबादी के आधार पर देश के सबसे बड़े प्रान्त में भारत के इतिहास में पहली बार एक दलित महिला मुख्यमंत्री बनी।

04/06/2025

Address

Gohad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NPN 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share