Haryana ki takat

Haryana ki takat HARYANA KI TAKAT
news
For Advertisement & news contact
9812722679
(1)

चौ बीरेंद्र सिंह के साथ गोहाना पहुँचे जयतीर्थ दहियाबोले अब कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ हैं, कांग्रेस में रहेंगे
02/12/2025

चौ बीरेंद्र सिंह के साथ गोहाना पहुँचे जयतीर्थ दहिया
बोले अब कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ हैं, कांग्रेस में रहेंगे

01/12/2025
अब ये किसने बोल दिया डॉ साहब ने इसके पेट से 10 किलो गोबर निकाला है और दिमाग़ वाला डॉ अरविंद शर्मा अभी बता देगे कितना बचा...
01/12/2025

अब ये किसने बोल दिया डॉ साहब ने इसके पेट से 10 किलो गोबर निकाला है और दिमाग़ वाला डॉ अरविंद शर्मा अभी बता देगे कितना बचा है

यह सौरभ_शर्मा हैं। मध्य प्रदेश में यातायात पुलिस में मामूली RTO कॉन्स्टेबल है.!!इन्होंने 7 वर्ष के कार्यकाल में "कड़ी मे...
01/12/2025

यह सौरभ_शर्मा हैं। मध्य प्रदेश में यातायात पुलिस में मामूली RTO कॉन्स्टेबल है.!!

इन्होंने 7 वर्ष के कार्यकाल में "कड़ी मेहनत" और ‘समर्पण’ के दम पर थोड़ी सी संपत्ति जुटाई ही थी कि तभी रेड पड़ गई😁

इनके पास मात्र 52 किलो सोना है.!
मात्र 234 किलो चांदी है, सस्ती सी 150 करोड़ की दुबई में कोठी है, छोटा सा मछली फार्म है, ज्यादा नहीं बस सैकड़ों एकड़ ज़मीन है और सिर्फ 500 करोड़ की अन्य संपत्ति भी है.!!

01/12/2025

मनीषा के पिता बोले- CBI ने माना, मर्डर हुआ: दिल्ली AIIMS में रोहतक PGI की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट खारिज; भिवानी में मिली थी लेडी टीचर की लाश

हरियाणा में भिवानी की टीचर मनीषा डेथ मिस्ट्री मामले में पिता संजय ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने मान लिया है कि ये मर्डर का केस है, लड़की ने आत्महत्या नहीं की है। अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वो इस बार कुछ नया खुलासा करके ही यहां से जाएंगे।

उन्होंने ये भी कहा कि जांच एजेंसी ने बताया कि दिल्ली AIIMS की मेडिकल रिपोर्ट ने रोहतक PGI की मेडिकल रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। दरअसल, रोहतक पीजीआई ने मनीषा के पोस्टमॉर्टम के बाद सुसाइड का मामला बताया था।

पिता संजय ने दावा किया कि CBI अधिकारी खुलकर कुछ नहीं बता रहे कि जांच कहां तक पहुंची। सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं कि जांच सही दिशा में चल रही है। उन्होंने कहा कि 4 से 5 दिन में अब वे ग्रामीणों के साथ मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे।

नाश होने में तो कसर नहीं है इस गोबर पीनिए के भी शर्म नहीं अरविंद शर्मा सही ओकत दिखाई अर कुछ नहीं बिगड़ा इसपे ईबी बस नायब...
30/11/2025

नाश होने में तो कसर नहीं है इस गोबर पीनिए के भी शर्म नहीं अरविंद शर्मा सही ओकत दिखाई अर कुछ नहीं बिगड़ा इसपे ईबी बस नायब सैनी जी को पानी मारता फिरता है

30/11/2025

रामकुमार गौतम त बड़ा कुत्ता नी देखा :-ताई कंडेला

30/11/2025
30/11/2025

रोहतक जिले के गांव हुमायूंपुर का 28 वर्षीय राष्ट्रीय पावर लिफ्ट पैरा खिलाड़ी 2 दिन अस्पतालों में मौत से लड़कर पंडित बीडी शर्मा पीजीएमएस रोहतक में जिंदगी से हार गया। पावरलिफ्टर रोहित को भिवानी शादी समारोह में बारातियों ने इतनी चोट मारी कि वह जिंदगी हार गया।

29/11/2025

जब हजका के 6 विधायक जीत कर आए थे तब कुलदीप बिश्नोई की शर्त थी कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री नहीं बने तो मैं समर्थन करूंगा। राव नरेंद्र

Address

Haryana, Sonipat
Gohana
131301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana ki takat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share