K9 Media LIVE

K9 Media LIVE Page is for news

सोनीपत पुलिस ने भारतीय सेना द्वारा आंतक के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑप्रेशन "सिन्दूर" को मद्देनजर रखते हुए आम लोगों के लिए जा...
10/05/2025

सोनीपत पुलिस ने भारतीय सेना द्वारा आंतक के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑप्रेशन "सिन्दूर" को मद्देनजर रखते हुए आम लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी

पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती नाज़नीन भसीन ने भारतीय सेना द्वारा आंतक के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑप्रेशन "सिन्दूर" को मद्देनजर रखते हुए आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपात स्थिति में सभी निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का पालन करे :-

सावधान रहें, घबराएँ नहीं — हवाई हमलों और अफवाहों के दौर में नागरिक क्या करें?
1. सबसे पहले: जान बचाना प्राथमिकता है
• घर में सबसे सुरक्षित कमरा पहचानें (जहाँ खिड़कियाँ न हों) ।
• बाहर हों तो पास के मजबूत ढांचे या निचली जगह में लेट जाएं ।
• तत्काल रिकॉर्डिंग या विडियो बनाने के लिए बाहर न दौड़ें ।

2. इमरजेंसी किट तैयार रखें
• पहचान पत्र, जरूरी दवाइयाँ, पानी, सूखा खाना, मोबाइल चार्जर, फ्लैशलाइट
• किट एक बैग में रखें जो तुरंत उठाकर निकला जा सके।

3. अफवाहों से बचें, केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें
• सरकारी ऐप (NDMA), AIR, और DD News जैसे विश्वसनीय स्रोतों से ही अपडेट लें ।
• WhatsApp, Twitter या Facebook पर फैली खबरों की पुष्टि करें ।

4. मानसिक संतुलन बनाए रखें
• दिन में 2 बार से ज्यादा खबरें न देखें।
• 4-4-4-4 बॉक्स ब्रीदिंग करें: 4 सेकंड सांस लें → रोकें → बाहर छोड़ें → रोकें → दोहराएं ।
• पूजा, प्रार्थना या ध्यान करें ।
• बच्चों से डर की बात नहीं, दिनचर्या बनाए रखें (खेल, पढ़ाई, कहानियाँ) ।

5. समुदाय के साथ जुड़ें
• पड़ोसियों से संपर्क रखें, बुजुर्गों की सहायता करें ।
• कोई भी संदिग्ध चीज दिखे तो पुलिस को सूचित करें, न कि सोशल मीडिया पर डालें ।
• फैक्ट-चेक वेबसाइट (PIB Fact Check, Alt News) से सत्यापन करें ।

6. याद रखें — हिम्मत शोर नहीं करती, तैयारी करती है
• अपने भीतर डर को जगह न दें, बस तैयारी रखें ।
• रोज़ जीवन की एक चीज़ पर ध्यान दें जो आपको ख़ुशी देती हो — संगीत, खाना बनाना, किताबें, या बच्चों के साथ समय ।
“आप सैनिक नहीं हैं, लेकिन राष्ट्र की हिम्मत आप हैं ।”
घबराएँ नहीं — सतर्क रहें, संगठित रहें और सकारात्मक रहें। किसी भी लावारिस वस्तु को ना छुएं तथा लावारिस वस्तु की सूचना एवं आपालकालीन स्थिति में पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112 व सोनीपत पुलिस कंट्रोल रुम के मोबाईल नम्बर 7419410578 पर संपर्क करें।

07/05/2025

Breaking News:
आज शाम 4 बजे से 11 जिलों अम्बाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, पंचकुला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर में होगा नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन
हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन होंगे सक्रिय
शाम 7:50 बजे एक और हवाई हमले की चेतावनी होगी जारी जिसके जवाब में 10 मिनट के लिये 7:50 से 8:00 बजे तक ब्लैकआउट
अभ्यास से पहले फोन, पावर बैंक, बैटरी, टोर्च आदि चार्ज कर लें
बुनियादी सामान /आपातकालीन सप्लाई तैयार रखें
वैध पहचान पत्र,
आपातकालीन no.
पुलिस अग्निशामक एम्बुलेंस --- 112
घबरायें नहीं यह एक अभ्यास है

02/01/2025

सोनीपत ब्रेकिंग न्यूज़
सोनीपत के तहसील कैम्प में आज पीला पंजा चला जिसमें अवैध खोखो को तोड़ा गया, बताया जा रहा है कि इनके पास यहाँ खोखे बनाने के लिये कोई परमिशन नहीं थी। कुछ दिन पूर्व इन खोखे वालों को नोटिस भी दिया गया था। एसडीएम सोनीपत व तहसीलदार भी मौके पर मौजूद थे। खोखो में रजिस्ट्री आदि के लिये टाइपिंग का कार्य किया जा रहा था।

10/10/2024

*संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) को गैरकानूनी संगठन किया गया घोषित - डीसी डॉ मनोज कुमार*
सोनीपत (राजेश आहूजा) डीसी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी हरियाणा सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) को गैरकानूनी संगठन घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के प्रावधानों के अनुसार संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) को अधिनियम की धारा 3 की धारा (1) और (3) के तहत गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) को पांच साल की और अवधि के लिए बढ़ाते हुए गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पांच साल की अतिरिक्त अवधि के लिए बढ़ाने की अधिसूचना 9 जुलाई 2024 को भारत के राजपत्र असाधारण, भाग- दो के खंड 3 (2) में संख्या एसओ 2660 (ई) 08 जुलाई 2024 के द्वारा प्रकाशित करवाया गया था। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की गतिविधियों में शामिल होने या उनका समर्थन करने से बचें।
------------

04/10/2024

जनता ने मन बना लिया है,5 तारीख 5 नवर पर निसान,सुनीता दुग्गल

28/09/2024

मे वादा करती हु,मुझे एक बार मौका देकर भेजे विधानसभा हर वादे पे उतरुगी, दुग्गल

28/09/2024

कलायत में जेपी के बेटे को जितवाने के लिए क्या बोले हुड्डा

26/09/2024

भाजपा उमीदवार,ये विधायक चुनाव नही उप मुख्यमंत्री चुनाव बन चूका है, दुग्गल को मिल रहा लगातार खुला समर्थन

23/09/2024

बाइज्जत बरी हुए सुरेन्द्र पंवार : समीक्षा पंवार
सोनीपत (राजेश आहूजा) अवैध खनन व मनी लॉन्डरिंग के मामले में जेल में बंद निवर्तमान विधायक व सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार को आज सोमवार को बाइज्जत बरी किया गया है। यह कहना है कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र पंवार क़ी पुत्रवधु समीक्षा पंवार का। वह सोमवार देर शाम सोनीपत के न्यू नंदवानी नगर में जनसभा को सम्बोधित कर रही थी। इस अवसर पर उनके साथ सांसद सतपाल ब्रहमचारी, प्रदीप गौतम, कमल हसीजा व अन्य कई गणमान्य उनके साथ थे।

16/09/2024

Aap छोड़ भाजपा मे शामिल,अब कि बार फिर भाजपा सरकार, दुग्गल

Address

Gohana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when K9 Media LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to K9 Media LIVE:

Share