Haryana Space हरियाणा स्पेस

Haryana Space हरियाणा स्पेस राजनीति से जुड़ी खबरों का स्पेशल जंक्शन।
Haryana Space News Official Page.

सत्यपाल मलिक के निधन की खबरें फर्जी, पूर्व राज्यपाल के निजी सचिव ने जारी किया बयान।
09/07/2025

सत्यपाल मलिक के निधन की खबरें फर्जी, पूर्व राज्यपाल के निजी सचिव ने जारी किया बयान।

दीपेंद्र हुड्डा के एच पी एस सी में धांधली हो रही है, के बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री अनिल वि...
09/07/2025

दीपेंद्र हुड्डा के एच पी एस सी में धांधली हो रही है, के बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुबह उठकर लोग भगवान का नाम लेते हैं, आरती करते हैं, दंत मंजन करते हैं लेकिन दीपेंद्र हुड्डा जी सुबह उठकर सरकार को गालियां देते हैं क्योंकि उनकी यही दिनचर्या है। हुड्डा जी बेवजह के मुद्दों को मुद्दा बनाने की कोशिश करते हैं जोकि लोगों को गले से नहीं उतरता है इसलिए कांग्रेस लोगों के गले से उतरती जा रही है।

36 के आंकड़े वाले नेताओं की बढ़ी नजदीकीयां।निर्मल सिंह ने जाना विज का हाल
09/07/2025

36 के आंकड़े वाले नेताओं की बढ़ी नजदीकीयां।
निर्मल सिंह ने जाना विज का हाल

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने किया बड़ा खुलासा
09/07/2025

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने किया बड़ा खुलासा

गोहाना में इनको मिली भाजपा पार्टी की जिम्मेदारी।
09/07/2025

गोहाना में इनको मिली भाजपा पार्टी की जिम्मेदारी।

सदर थाना क्षेत्र सोनीपत में एक प्राइवेट स्कूल की स्टूडेटसे बस ड्राइवर द्वारा रेप और जान से मारने की धमकी देनेका मामला सा...
09/07/2025

सदर थाना क्षेत्र सोनीपत में एक प्राइवेट स्कूल की स्टूडेट
से बस ड्राइवर द्वारा रेप और जान से मारने की धमकी देने
का मामला सामने आया है। पुलिस ने अलग-अलग धाराओं
के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

स्टूडेंट की दादी ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है कि
उनकी पोती ने उन्हें बस ड्राइवर द्वारा किए गए गलत काम
और जान से मारने की धमकी के बारे में बताया। यह घटना
उस समय हुई जब स्टूडेंट स्कूल आने-जाने के लिए बस का
इस्तेमाल कर रही थी।

पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई
करते हुए आरोपी बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के
तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्टूडेंट का मेडिकल परीक्षण
करवाया गया है, और उसके बयान अदालत में दर्ज करवाए
गए हैं।

आरोपी फरार, तलाश जारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद से ही
आरोपी बस चालक फरार है। पुलिस की टीमें आरोपी को
जल्द से जल्द गिरप्तार करने के लिए उसकी तलाश कर रही
हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को पकड़ने के
बाद आगे की कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

09/07/2025

गोहाना में तेज बारिश शुरू।
कहां कहां हो रही है

08/07/2025

अर्जुन चौटाला ने सुनाई भगवंत मान को खरी खोटी। भगवंत मान एसवाईएल की बैठक में होश में आए, श+राब पी कर न आएं।

मंत्री अनिल विज डबल एकशन में नजर आए। एक तरफ विज ने लापरवाही बरतने पर जे और SDO समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया तो द...
08/07/2025

मंत्री अनिल विज डबल एकशन में नजर आए। एक तरफ विज ने लापरवाही बरतने पर जे और SDO समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया तो दूसरी तरफ अपने ही बिजली विभाग में CM पलाइंग की रेड करवा दी। विज ने जांच के लिए CM फलाइंग के चीफ को लेटर भेजा था।

बिजली निगम के 6 अधिकारी इसलिए सस्पेंड किए

करनाल के खेत में काम करने के दौरान बिजली की तार टूट
गई। जिससे राजेश कुमार नाम के युवक की करंट लगने से
मौत ो गईं। इस बारे में6 जुलाई को थाना निगदू में केस
दर्ज हुआ। शिकायत देने वाले प्रदीप कुमार का कहना था
कि खेत में लटकी तारों को ठीक कराने के लिए कई बार
शिकायत की थी लेकिन उन्होंने कोई कर्रवाई नहीं की।
इस मामले में अनिल विज ने मंगलवार को SDO मोहित,
JE सुनील और 4 लाइनमैन दीपक, अजीत, सत्यवान और
विकास को सस्पेंड करने के आदेश देदिए।

हरियाणा CET के अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप-C पदों के लिए कॉमन एलिजिबि...
08/07/2025

हरियाणा CET के अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप-C पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 की परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। यह परीक्षा विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत 26 और 27 जुलाई 2025 को दो-दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा की पहली शिफ्ट 26 जुलाई (शनिवार) को सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और शाम को 03:15 बजे से 05:00 बजे तक करवाई जाएगी। इसी तरह अगले दिन भी इसी तरह इसी समय पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

पानीपत में एक लेडी वकील ने सरकारी डॉक्टरको हनीट्रैप का शिकार बना लिया। लेडी वकील ने अपनीसहेली संग मिलकर डॉक्टर से दोस्ती...
08/07/2025

पानीपत में एक लेडी वकील ने सरकारी डॉक्टर
को हनीट्रैप का शिकार बना लिया। लेडी वकील ने अपनी
सहेली संग मिलकर डॉक्टर से दोस्ती की। फिर उसे इलाज
के बहाने अपने फलैट पर बुलाया और निर्वस्त्र कर संबंध
बनाने को कहा गया।

इसी दौरान दो युवक आ धमके और उन्होंने डॉक्टर को
पकड़ लिया। डॉक्टर गिड़गिडाया तो आरोपियों ने मामला
रफा दफा करने के नाम पर 11 लाख रुपए मांगे। फिर
महिला वकील से मिलकर 4 लाख में सौदा तय हुआ। पैसे न
देने पर रेप केस में फसाने की धमकी दी।

डरे-सहमे डॉक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी
है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लेडी वकील, उसकी
सहेली और युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया
है कि लेडी वकील पॉलिटिकल पावर भी रखती है। वह एक
BP मंत्री के साथ भी कार्यक्रम में भागीदारी कर चुकी है।

Address

Near Shahid Chowk, Dangi Complex
Gohana
131301

Telephone

+18168229232

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Space हरियाणा स्पेस posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Space हरियाणा स्पेस:

Share