K9media

K9media बिना डरे..बिना झुके सच दिखाते हैं हम K9 Media is a Hindi News Web Portal .
(1)

Haryana के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने Rahul Gandhi को 10 दिन में शपथ पत्र जमा करने का निर्देश दिया है। जन प्रतिनिधित्व अध...
10/08/2025

Haryana के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने Rahul Gandhi को 10 दिन में शपथ पत्र जमा करने का निर्देश दिया है। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के तहत कार्रवाई की तैयारी। क्या राहुल समय पर देंगे जवाब?

बेंगलुरु में वायु सेना "कात्रे मेमोरियल लेक्चर" में बोलते हुए भारतीय वायु सेना के प्रमुख एपी सिंह ने कहा कि S-400 एयर डि...
10/08/2025

बेंगलुरु में वायु सेना "कात्रे मेमोरियल लेक्चर" में बोलते हुए भारतीय वायु सेना के प्रमुख एपी सिंह ने कहा कि S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने 300 किलोमीटर से ज्यादा दूरी से पाकिस्तानी सर्विलांस एयरक्राफ्ट को मारकर रिकॉर्ड कायम किया है. इसके अलावा वायुसेना प्रमुख ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की सटीकता का खास तौर पर जिक्र किया है, जिससे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कम से कम 11 एयरबेस पर सटीक हमले किए. भारतीय वायुसेना ने ऐसे घातक हथियार पड़ोसी देश के खिलाफ ही रणनीति बनाकर तैयार किए हैं, जिनके साथ कम से कम तीन बार पूर्ण युद्ध और कई छोटी झड़पें हो चुकी हैं. जबकि पाकिस्तान ने अपनी सीमित क्षमता के साथ अपनी वायुसेना को मजबूत करने पर पूरा ध्यान दिया है.

अमेरिका से मिले छोटे रॉकेट से अपना अंतरिक्ष सफर शुरू करने वाला भारत कुछ महीने में अमेरिका के ही 6,500 किलोग्राम के संचार...
10/08/2025

अमेरिका से मिले छोटे रॉकेट से अपना अंतरिक्ष सफर शुरू करने वाला भारत कुछ महीने में अमेरिका के ही 6,500 किलोग्राम के संचार उपग्रह को लांच करेगा। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने रविवार को दीक्षा समारोह में यह घोषणा की।

चेन्नई के निकट कट्टनकुलथुर में एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाजी के 21वें दीक्षा समारोह में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) प्रमुख को महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी. राधाकृष्णन ने डाक्टर आफ साइंस की मानद डिग्री दी गई।

नारायणन ने कहा,"अगले कुछ महीनों में, एक ऐसा देश, जिसे अमेरिका से छोटा रॉकेट मिला था, वह अपने रॉकेट से करके भारत से अमेरिका द्वारा निर्मित 6,500 किलोग्राम का संचार उपग्रह लॉंच करने जा रहा है। यह कितनी महत्वपूर्ण प्रगति है। 50 वर्ष पहले जिस देश के पास उपग्रह प्रौद्योगिकी नहीं थी, वही इसरो ने आज तक अपने रॉकेटों से 34 देशों के 433 उपग्रहों को लॉंच किया है।"

10/08/2025

ना काटेंगे ना कटने देंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी।।

10/08/2025

सोनीपत में दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर वार, बोले- आज हरियाणा बन गया है 'फिरौती प्रदेश'

लखनऊ: चौ.चरण सिंह एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री की छत टपकी! अडानी की कंपनी ने एक साल पहले 2700 करोड़ की लागत से तैयार किया था...
10/08/2025

लखनऊ: चौ.चरण सिंह एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री की छत टपकी! अडानी की कंपनी ने एक साल पहले 2700 करोड़ की लागत से तैयार किया था एयरपोर्ट!

10/08/2025

चुनाव आयोग पर सार्वजनिक रूप से गंभीर आरोप लगाते हुए मोदी का पुराना भाषण!

रूसी तेल खरीदने को लेकर जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया, तो लगे हाथ...
10/08/2025

रूसी तेल खरीदने को लेकर जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया, तो लगे हाथ उन्होंने एक चेतावनी भी दी थी. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि 'आठ घंटे में देखिए और क्या क्या होता है.' आशंका थी की अगले आठ घंटों के बाद भारत के खिलाफ और ज्यादा टैरिफ या फिर किसी तरह के प्रतिबंध का ऐलान किया जाएगा. लेकिन करीब 40 घंटे से ज्यादा बीत गये हैं और डोनाल्ड ट्रंप ने चुप्पी साध रखी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पर्दे के पीछे कुछ तो ऐसा हुआ है कि डोनाल्ड ट्रंप अचानक बैकफुट पर चले गये हैं.

कुछ बड़ी बातें जो हुई हैं वो हैं, भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजीत डोभाल का मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलना, प्रधानमंत्री मोदी के चीन दौरे का ऐलान होना, पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी में टेलीफोन पर बात होना और ब्राजील के राष्ट्रपति लुला डी सिल्वा का प्रधानमंत्री मोदी को फोन करना.

10/08/2025

भाजपा जिला अध्यक्ष Bijender Malik तिरंगा यात्रा निकालते हुए

हरियाणा यूथ कांग्रेस की नयी टीम के शपथग्रहण समारोह में। गोहाना से अनुज  लठवाल दीपेंद्र हुड्डा को कंधे पर बिठाकर घुमाया l
10/08/2025

हरियाणा यूथ कांग्रेस की नयी टीम के शपथग्रहण समारोह में। गोहाना से अनुज लठवाल दीपेंद्र हुड्डा को कंधे पर बिठाकर घुमाया l

10/08/2025

गोहाना के गांव रूखी मैं तिरंगा यात्रा में पहुंचे गोहाना के जिलाअध्यक्ष विजेंद्र मलिक और प्रदीप सांगवान के नेतृत्व में

"मुझे लगता है कि दुनिया झुकती है, बस झुकाने वाला चाहिए"◆ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा  | Nitin Gadkari...
10/08/2025

"मुझे लगता है कि दुनिया झुकती है, बस झुकाने वाला चाहिए"

◆ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा

| Nitin Gadkari | Technology |

Address

Jind Road, Gohana
Gohana
131301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when K9media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to K9media:

Share