PMB news

PMB news गाँव से शहर तक

12/11/2024

वन डे, वन शिफ्ट,वन एक्जाम़ को लेकर चल रहा लखनऊ में धरना।।।

7 day workshop organized at creative virtual platform of Asthana art forum :Improve your drawing or painting and learn n...
14/05/2021

7 day workshop organized at creative virtual platform of Asthana art forum :
Improve your drawing or painting and learn new techniques. Either work from set exercises or get help to develop your own creative project. Everyone will be working on something appropriate for their level of experience and interest.
7 days online workshop
Drawing & Painting-
By Artist Dheeraj Yadav
Only 20 seat .
Starts from 21st May . 2021
Last date for registration: 19th May , 2021
*Come first, make a registration, secure your seat.
Contact me to enrol:7011181273,9452128267

    #पधारो_राम_अयोध्या_धाम
05/08/2020




#पधारो_राम_अयोध्या_धाम

पीएम मोदी भूमिपूजन  करते हुए     #पधारो_राम_अयोध्या_धाम
05/08/2020

पीएम मोदी भूमिपूजन करते हुए

#पधारो_राम_अयोध्या_धाम

05/08/2020

PC-📷 ayush_gupta
02/08/2020

PC-📷 ayush_gupta

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें होम क्वारंटीन में रखा गय...
02/08/2020

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें होम क्वारंटीन में रखा गया है। उन्होेंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

*Union home minister Amit Shah tests positive for COVID-19, admitted to hospital*"'I am feeling okay, but on the advice ...
02/08/2020

*Union home minister Amit Shah tests positive for COVID-19, admitted to hospital*

"'I am feeling okay, but on the advice of the doctors I am getting myself admitted into a hospital,' the union home minister said today"

Guideline unlock-3
29/07/2020

Guideline unlock-3

 पुलिस अधीक्षक पूनम के जनपद खीरी से स्थानांतरण के अवसर पर विदाई समारोह।
26/07/2020



पुलिस अधीक्षक पूनम के जनपद खीरी से स्थानांतरण के अवसर पर विदाई समारोह।

PC📷-amaan
26/07/2020

PC📷-amaan

 #रेखाओं_द्वारा_चित्र_बनाने_की_कला 'रेखांकन' “ रंगों और रेखाओं का अदभुत संयोजन दिखा धीरज के चित्रों में ”   26 जुलाई 202...
26/07/2020

#रेखाओं_द्वारा_चित्र_बनाने_की_कला 'रेखांकन'

“ रंगों और रेखाओं का अदभुत संयोजन दिखा धीरज के चित्रों में ”
26 जुलाई 2020,
अस्थाना आर्ट फोरम द्वारा ऑनलाइन वर्कशॉप , डेमोंस्ट्रेशन, वेबिनार श्रृंखला में आज तीसरे वर्कशॉप ( ड्राइंग वर्कशॉप ) का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप के विशेषज्ञ के रूप में प्रयागराज उत्तर प्रदेश के युवा चित्रकार धीरज यादव रहे जिन्होंने अपने रेखाओं के माध्यम से रचित रचनाओं पर विस्तार से चर्चा की तथा साथ ही रेखांकन द्वारा अपने कृतियों की रचना भी की, कुछ चित्र भी दिखाए। इस वर्कशॉप में भागीदारी करने वाले सभी प्रतिभागियों ने प्रश्न भी किये जिसे बड़े ही सहज और सरल ढंग से अपने कला के माध्यम से धीरज यादव ने उत्तर दिए।
क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि इनदिनों अस्थाना आर्ट फोरम अपने क्रिएटिव वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन वर्कशॉप, डेमोंस्ट्रेशन श्रृंखला का आयोजन कर रहा है। इस श्रृंखला के अंतर्गत यह तीसरा वर्कशॉप रहा। जो रविवार, 26 जुलाई 2020 को किया गया। इस वर्कशॉप के विशेषज्ञ उत्तर प्रदेश के आर्टिस्ट धीरज यादव हैं। इन्हें ललित कला के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है। साथ ही भारत के राष्ट्रपति भवन में रेसीडेंसी कार्यक्रम भी कर चुके हैं। इनका काम रेखांकन पर आधारित है। बहुत ही प्रभावपूर्ण रेखाओं के माध्यम से कलाकृतियों का निर्माण करते हैं।
इनके चित्र रेखा प्रधान है धीरज के चित्रों का हर स्ट्रोक के बारे में कहा जा सकता है की बड़े ही गहरे सोच के साथ स्ट्रोक लगाए गए है , जो चित्रकार की भावना है और इसके पीछे एक कहानी है।इनके चित्रों में रेखाओं की कोमलता ,उसकी सुंदरता एवम रंगों में विनम्रता को देखा और महसूस किया जा सकता है इससे चित्रकार के अंदर धैर्यता ,विनम्रता और प्रेम को भी महसूस किया जा सकता है चित्रकार का कहना है की कला मेरी भावनाओं , संस्कृति , शक्ति का वर्णन है।
धीरज ने अपने कला चर्चा में कहा कि आकृतियाँ और अमूर्तन अलग नही है , वे आकृतियाँ ही अमूर्तन की ओर बढ़ती है । और एक आकृति अपने भीतर अमूर्तन भी सँजोये रखती है । इसीलिए चित्र एक विशिष्ट प्रकार का प्रभाव छोडती है । जो रेखांकनों से भिन्न होती है ।
धीरज के चित्रों में आत्मकला चिंतन,अभिलाषाएं ,चेतना का विशेष संयोजन है। चित्रों मे रंगो का भी खास प्रयोग किया है I सरलता ,सजीवता व प्रकृति का युग्म है । रेखांकनों के प्रति इतने लगाव और आकृतियो के प्रति आकर्षण के बावजूद इनके अंदर अमूर्तन के प्रति भी गहरी आसक्ति है । इसीलिए इनके कुछेक चित्र अमुर्तन भी है I इनके हिसाब से आकृतिया और अमूर्तन अलग नही है वे आकृतियों ही अमूर्तन की ओर बढ़ती है । और एक आकृति अपने भीतर अमूर्तन भी सँजोये रखती है । इसी लिए चित्र एक विशिष्ट प्रकार का प्रभाव छोडती है । जो रेखांकनों से भिन्न होती है । धीरज के चित्रों में प्रकृति से जुड़ने का गहरा सन्देश है। चित्रों में ऊर्जावान नई सोच ,प्रगति पर अग्रसर होने का प्रवाह है। एक कहानी है।तथा संस्कृति व् शक्ति के भी दर्शनभी है। कही कही पौराणिकता की भी झलक दिखलाई पड़ती है। जो प्रत्यक्ष रूप से चित्रकार से मिलती प्रतीत होती है । चित्रों के विषय एक है,रेखा प्रधान है।तथा चित्र के प्रभाव में सौम्यता ,मानवता का एहसास हो रहा है। कलाकृतियों मे जो आज हम देख पाते है I वह कहीं न कही चित्रकार के जीवन ,पारिवारिक संस्कार का विशेष योगदान है, जिसे धीरज ने इस कला यात्रा मे प्रस्तुत करने का प्रयास किया है ।
इनके रेखांकनो मे ईश्वरीय शक्तियों ,देवी ( खास तौर पर दुर्गा ) देवताओं ,पशु पक्षियों, मछलियां प्रतीकों के रूप में नज़र आती है । प्रतीको का संयोजन ही प्रतिकात्मक प्रतिको का सरल दृश्य है । इनके चित्रों के विषय ही प्रकृति और माँ है । चित्रो मे कही न कही चित्रकार ने अपने माँ की भी आकृति को रेखांकनों मे उकेरा है । प्रकृति भी एक ममत्व का रूप है। कभी यही माँ दुर्गा ,काली ,सरस्वती जैसे देवियों के रूप धारण कर के हमारी हर संभव सहायता करती है । एक संवेदना का भाव है ।
ड्राइंग वर्कशॉप में एच आर श्रीनिवसा (मैसूर), शलाका म्हगोंकार ( नासिक), माधुरी गयावाल (पुणे), आलंगबर( असम), डॉ सरिता द्विवेदी (अयोध्या), ककोली ( असम), मीता जोशी (दिल्ली), विष्णु केशरी , महेंद्र सिंह, रत्नप्रिया, शालिनी साहनी (लखनऊ), अमृतानंद (असम), ललित पन्त (दिल्ली), सौमाली देबनाथ ( बैंगलौर), रश्मि विश्वकर्मा, दीपिका यादव , अनुराग अस्थाना( प्रयागराज), जया गौर (आज़मगढ़), भारवी त्रिवेदी(गुजरात), बिनॉय पॉल (असम), विक्रांत विष( मुम्बई), अनिल बोडवाल( दिल्ली), मनीषा कुमारी (छत्तीसगढ़) से लोगों ने अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए ऑनलाइन इस वर्कशॉप का आंनद लिया।

Address

Lakhimpur
Gola Gokarannath
226024

Telephone

+919450072191

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PMB news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share