07/12/2025
बात समझ सको तो समझ लो, तुमको यह मनुष्य योनि 84 लाख योनियों का कष्ट भोगने के बाद मिली है, अब अगर तुम चाहते हो कि फिर से 84 लाख योनियों के फेर में न पड़ना पड़े तो फिर बात समझ लो, समझना क्या है छोड़ना कुछ नहीं, बस नाम जप को पकड़ लेना है, नाम जप को पकड़ने के लिए उम्र निर्धारित मत करो, जहां हो जिस अवस्था में हो, अपने इष्ट का सच्चाई और ईमानदारी के साथ मानसिक नाम जप शुरू कर दो, कोई फर्क नहीं, बच्चे हो, जवान हो, स्त्री हो, पुरूष हो, बूढ़े हो, मानसिक नाम जप को शुरू कर दो, आज से, अभी से, सारी बुराइयों को छोड़ दो, दिखावा करना छोड़ दो, अत्याचार, भ्रष्टाचार, बेईमानी, मक्कारी, कपट, छल आज ही, अभी छोड़ दो, हर बुरे कर्म छोड़ दो, कुछ साथ नहीं जाएगा, आपकी साधना, आराधना, नाम जप साथ जायेगा, और यही मृत्यु के बाद आपको 84 लाख योनियों के फेर से बचाएगा, मानसिक नाम जप, बड़ा सरल कार्य है, आप अपने हर दैनिक कार्य करते हुए हर समय मानसिक नाम जप कर सकते हो