Raghvendra kumar trivadi

Raghvendra kumar trivadi Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Raghvendra kumar trivadi, Digital creator, Gola Gokarannath.

हे ईश्वर, मेरे जीवन की डोर आपके हाथ,सम्पूर्ण जीवन ईश्वर को समर्पित, आप जिस अवस्था में रखे, सब मंजूर,
मुझे पता नहीं मैं कौन हूं, मैं कौन हूं क्या हूं, यह सब मां काली जाने

मैं कौन हूं, अहं क्या है, तुम कौन हो, जीव क्या है, जीवात्मा क्या है, शून्य क्या है, ब्रह्म क्या है,  मैं और ब्रह्म का सम...
07/12/2025

मैं कौन हूं, अहं क्या है, तुम कौन हो, जीव क्या है, जीवात्मा क्या है, शून्य क्या है, ब्रह्म क्या है, मैं और ब्रह्म का सम्बन्ध, अहं और ब्रह्म का संबंध, शून्य और ब्रह्म का सम्बन्ध,रहस्य जानना चाहोगे,
हमारे साथ जुड़े रहिए

07/12/2025


मैं कौन हूं, अहं क्या है, तुम कौन हो, जीव क्या है, जीवात्मा क्या है, शून्य क्या है, ब्रह्म क्या है, मैं और ब्रह्म का सम्बन्ध, अहं और ब्रह्म का संबंध, शून्य और ब्रह्म का सम्बन्ध,रहस्य जानना चाहोगे,
हमारे साथ जुड़े रहिए

कुछ महीनों के बाद एक बहुत बड़े रहस्य को आपके सामने रखेंगे कि ब्रह्म एक है यह तो आप सबने सुना होगा, लेकिन वह एक ब्रह्म कौ...
07/12/2025

कुछ महीनों के बाद एक बहुत बड़े रहस्य को
आपके सामने रखेंगे कि ब्रह्म एक है यह तो
आप सबने सुना होगा, लेकिन वह एक ब्रह्म
कौन है, इसका रहस्य क्या है, ब्रह्म एक परम
सत्ता है, या ब्रह्म एक पद है जो एक परम
आत्मा से दूसरी परम आत्मा में स्थानांतरित
होता रहता है, यह एक बहुत ही बड़ा रहस्य है,
अगले एक साल में आपके सामने इस महान
दिव्य ब्रह्मांडीय रहस्य को उजागर करेंगे, यह
एक बहुत ही बड़ा अज्ञात रहस्य है

07/12/2025
भगवान की लीलाओं से शिक्षा लो, सिद्ध पुरुषों से शिक्षा लो, मान अपमान क्या है, डर, क्रोध, यह सब क्या है, यह सब मन का भ्रम ...
07/12/2025

भगवान की लीलाओं से शिक्षा लो, सिद्ध पुरुषों से शिक्षा लो, मान अपमान क्या है, डर, क्रोध, यह सब क्या है, यह सब मन का भ्रम है, माया जाल है, आपको आपके मुख्य लक्ष्य से भटकाने के लिए, जिससे आप जिस उद्देश्य से मानव जन्म पाए हो, उससे भटक जाओ, स्वयं अनुभव करके देखो, कोई तुमको गालियां दें, तुम चुपचाप सुन लो, कोई रिएक्शन न दो, देखो फिर, तुमको गालियां देने वाला महीनों तक भ्रमित रहेगा, कोई तुम्हारा अपमान करे तो यह सोच लो कि यह जितना मेरा अपमान कर रहा है उतने ही अपने पुण्य मुझे दे रहा है और अपने पाप बढ़ा रहा है, देखो अपमान महसूस नहीं होगा, और यह सच भी है,सम्मान की कभी इच्छा न करो, कोई किसी का मन से सम्मान नहीं करता सब स्वार्थ का खेल चल रहा है, और मन ने तुम्हारे शरीर को , तुम्हारे दिमाग को भ्रमित कर रखा है, अब तुम अपनी अंतरात्मा में भीतर देखो, और मन को भ्रमित कर दो, तुरंत खेल पलट जायेगा, मन को विचलित कर दो, आत्मा को सर्वोपरि कर दो, चमत्कार शुरू होने लगेंगे

07/12/2025


भगवान की लीलाओं से शिक्षा लो, सिद्ध पुरुषों से शिक्षा लो, मान अपमान क्या है, डर, क्रोध, यह सब क्या है, यह सब मन का भ्रम है, माया जाल है, आपको आपके मुख्य लक्ष्य से भटकाने के लिए, जिससे आप जिस उद्देश्य से मानव जन्म पाए हो, उससे भटक जाओ, स्वयं अनुभव करके देखो, कोई तुमको गालियां दें, तुम चुपचाप सुन लो, कोई रिएक्शन न दो, देखो फिर, तुमको गालियां देने वाला महीनों तक भ्रमित रहेगा, कोई तुम्हारा अपमान करे तो यह सोच लो कि यह जितना मेरा अपमान कर रहा है उतने ही अपने पुण्य मुझे दे रहा है और अपने पाप बढ़ा रहा है, देखो अपमान महसूस नहीं होगा, और यह सच भी है,सम्मान की कभी इच्छा न करो, कोई किसी का मन से सम्मान नहीं करता सब स्वार्थ का खेल चल रहा है, और मन ने तुम्हारे शरीर को , तुम्हारे दिमाग को भ्रमित कर रखा है, अब तुम अपनी अंतरात्मा में भीतर देखो, और मन को भ्रमित कर दो, तुरंत खेल पलट जायेगा, मन को विचलित कर दो, आत्मा को सर्वोपरि कर दो, चमत्कार शुरू होने लगेंगे

मां काली, समझ रही हो मेरे साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन जुड़े सच्चे और ईमानदार लोगों की दुख परेशानियां, सुन रही हो मेरी मां, मां ...
07/12/2025

मां काली, समझ रही हो मेरे साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन जुड़े सच्चे और ईमानदार लोगों की दुख परेशानियां, सुन रही हो मेरी मां, मां काली, आज से मैं संकल्प करता हूं कि मेरे प्रतिदिन के 24 घंटे के अनवरत मानसिक नाम जप के फल में से पहले तीन घंटे के नाम जप का फल , मेरे साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन जुड़े सच्चे और ईमानदार लोगों की दुख परेशानियों को दूर करने के लिए प्रयोग कर लिया जाए,

बात समझ सको तो समझ लो, तुमको यह मनुष्य योनि 84 लाख योनियों का कष्ट भोगने के बाद मिली है, अब अगर तुम चाहते हो कि फिर से 8...
07/12/2025

बात समझ सको तो समझ लो, तुमको यह मनुष्य योनि 84 लाख योनियों का कष्ट भोगने के बाद मिली है, अब अगर तुम चाहते हो कि फिर से 84 लाख योनियों के फेर में न पड़ना पड़े तो फिर बात समझ लो, समझना क्या है छोड़ना कुछ नहीं, बस नाम जप को पकड़ लेना है, नाम जप को पकड़ने के लिए उम्र निर्धारित मत करो, जहां हो जिस अवस्था में हो, अपने इष्ट का सच्चाई और ईमानदारी के साथ मानसिक नाम जप शुरू कर दो, कोई फर्क नहीं, बच्चे हो, जवान हो, स्त्री हो, पुरूष हो, बूढ़े हो, मानसिक नाम जप को शुरू कर दो, आज से, अभी से, सारी बुराइयों को छोड़ दो, दिखावा करना छोड़ दो, अत्याचार, भ्रष्टाचार, बेईमानी, मक्कारी, कपट, छल आज ही, अभी छोड़ दो, हर बुरे कर्म छोड़ दो, कुछ साथ नहीं जाएगा, आपकी साधना, आराधना, नाम जप साथ जायेगा, और यही मृत्यु के बाद आपको 84 लाख योनियों के फेर से बचाएगा, मानसिक नाम जप, बड़ा सरल कार्य है, आप अपने हर दैनिक कार्य करते हुए हर समय मानसिक नाम जप कर सकते हो

07/12/2025


बात समझ सको तो समझ लो, तुमको यह मनुष्य योनि 84 लाख योनियों का कष्ट भोगने के बाद मिली है, अब अगर तुम चाहते हो कि फिर से 84 लाख योनियों के फेर में न पड़ना पड़े तो फिर बात समझ लो, समझना क्या है छोड़ना कुछ नहीं, बस नाम जप को पकड़ लेना है, नाम जप को पकड़ने के लिए उम्र निर्धारित मत करो, जहां हो जिस अवस्था में हो, अपने इष्ट का सच्चाई और ईमानदारी के साथ मानसिक नाम जप शुरू कर दो, कोई फर्क नहीं, बच्चे हो, जवान हो, स्त्री हो, पुरूष हो, बूढ़े हो, मानसिक नाम जप को शुरू कर दो, आज से, अभी से, सारी बुराइयों को छोड़ दो, दिखावा करना छोड़ दो, अत्याचार, भ्रष्टाचार, बेईमानी, मक्कारी, कपट, छल आज ही, अभी छोड़ दो, हर बुरे कर्म छोड़ दो, कुछ साथ नहीं जाएगा, आपकी साधना, आराधना, नाम जप साथ जायेगा, और यही मृत्यु के बाद आपको 84 लाख योनियों के फेर से बचाएगा, मानसिक नाम जप, बड़ा सरल कार्य है, आप अपने हर दैनिक कार्य करते हुए हर समय मानसिक नाम जप कर सकते हो

साधना पथ में साधकों की अक्सर समस्या होती है कि वह जो विचार करना चाहते हैं वह नहीं आते, अन्य लाखों करोड़ों विचार आते रहते...
07/12/2025

साधना पथ में साधकों की अक्सर समस्या होती है कि वह जो विचार करना चाहते हैं वह नहीं आते, अन्य लाखों करोड़ों विचार आते रहते हैं, कई सिद्ध इसका तरीका बताते हैं कि जो अन्य विचार आ रहे हैं उनसे ध्यान हटाकर अपना ध्यान जिस विचार के बारे में सोच रहे हो उस पर लगाओ, यहीं पर अक्सर समस्या हो जाती है, न अन्य विचार हटते हैं और न ही भजन हो पाता है, इसका सबसे अच्छा उपाय है कि आपके मन में, मस्तिष्क में जितने भी अन्य विचार आएं वह आने दो, जितने फ्लो में आएं आने दो, रोको नहीं, आप बस अपने इष्ट के मानसिक नाम का जप करते रहो, धीरे धीरे आप स्वयं देखोगे कि विचार आने कम हो रहे हैं, इसमें समय लगेगा, लेकिन एक समय आयेगा कि मन हार मान लेगा, और जितने भी नए प्रकार के विचार आ रहे हैं आने बहुत कम हो जायेगें, विचार आने ही बंद हो जाएं यह तो असंम्भव है, क्योंकि शारीरिक चेतना विचार ऊर्जा से ही चलायमान है,

07/12/2025


साधना पथ में साधकों की अक्सर समस्या होती है कि वह जो विचार करना चाहते हैं वह नहीं आते, अन्य लाखों करोड़ों विचार आते रहते हैं, कई सिद्ध इसका तरीका बताते हैं कि जो अन्य विचार आ रहे हैं उनसे ध्यान हटाकर अपना ध्यान जिस विचार के बारे में सोच रहे हो उस पर लगाओ, यहीं पर अक्सर समस्या हो जाती है, न अन्य विचार हटते हैं और न ही भजन हो पाता है, इसका सबसे अच्छा उपाय है कि आपके मन में, मस्तिष्क में जितने भी अन्य विचार आएं वह आने दो, जितने फ्लो में आएं आने दो, रोको नहीं, आप बस अपने इष्ट के मानसिक नाम का जप करते रहो, धीरे धीरे आप स्वयं देखोगे कि विचार आने कम हो रहे हैं, इसमें समय लगेगा, लेकिन एक समय आयेगा कि मन हार मान लेगा, और जितने भी नए प्रकार के विचार आ रहे हैं आने बहुत कम हो जायेगें, विचार आने ही बंद हो जाएं यह तो असंम्भव है, क्योंकि शारीरिक चेतना विचार ऊर्जा से ही चलायमान है,

Address

Gola Gokarannath
262802

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raghvendra kumar trivadi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raghvendra kumar trivadi:

Share