
16/09/2025
बेटी का बाप 2 लाख कर्ज नहीं अदा कर पाया तो 75 वर्षीय सेंठ मुंगेरीलाल ने उसकी जवान बेटी से जबरदस्ती शादी कर ली , राजस्थान के रहने वाले सेंठ मुंगेरी की नज़र कमलेश की जवान बेटी पर पहले से ही थी, आसपास के लोगों का कहना है कि जब कमलेश अपने घर पर नहीं होता था तब वह सेंठ मुंगेरी उसके घर अक्सर कर्ज वसूलने जाता था और घंटों वक्त बिताता था ।।