12/10/2025
वीआईपी सुप्रीमो व पूर्व मंत्री, सन ऑफ मल्लाह माननीय श्री मुकेश सहनी जी ने जब महमदा के ऐतिहासिक मैदान में नीतीश द्विवेदी जी को आशीर्वाद दिया था, उसी क्षण से इस संघर्ष की विजय की कहानी लिखी जा चुकी थी। 14 नवंबर को होगा जनता की जीत का उत्सव, और 15 नवंबर को नीतीश द्विवेदी जी पुनः अपने नेता से आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ेंगे। आपका विश्वास ही हमारी असली ताकत है।
धैर्य बनाए रखें — महागठबंधन का शीर्ष नेतृत्व भली-भांति जानता है कि असली हक़दार कौन है!
Mukesh Sahani Santosh Sahani Vikassheel Insaan Party