UP 43 GONDA

UP 43 GONDA > "जहां नंबर प्लेट कहती है – UP 43..." "...वहीं से उठती है एक सच्ची आवाज़ – गोंडा की!"
"यह है – UP 43 Gonda – आपकी नज़र, आपकी खबर!"

ये बच्चा लखनऊ का है और किडनैप हुआ है हजरतगंज से...इसका किडनैपर पकड़ा गया है पर बच्चा छोटा है जिस कारण वो अपने बारे में क...
25/07/2025

ये बच्चा लखनऊ का है और किडनैप हुआ है हजरतगंज से...इसका किडनैपर पकड़ा गया है पर बच्चा छोटा है जिस कारण वो अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है और इस समय कैसरबाग थाने में है ...सभी लोगों से निवेदन है कि इस संदेश को अपने ग्रुप में शेयर करें जिसे ये बच्चा समय से अपने माता पिता को मिल जाए 🙏🙏

ऐसे लोगों को अधिक पसंद करते हैं जो वीडियो देखना पसंद करते हैं, इसलिए अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अधिक गंदगी फैल रही है। ...
19/07/2025

ऐसे लोगों को अधिक पसंद करते हैं जो वीडियो देखना पसंद करते हैं, इसलिए अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अधिक गंदगी फैल रही है। इन लोगों को नजरअंदाज करना चाहिए ताकि समाज में गलत संदेश न जाए।

यमन सरकार ने केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा को एक दिन पहले टाल दिया।
17/07/2025

यमन सरकार ने केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा को एक दिन पहले टाल दिया।

😡😡😡मुझे कमरे में बंद करके पीटा... कई दिन भूखा भी रखा', पति ने तलाक मांगा तो हाथ-पैर पर सुसाइड नोट लिख दी जान🤬🤬उत्तर प्रद...
17/07/2025

😡😡😡मुझे कमरे में बंद करके पीटा... कई दिन भूखा भी रखा', पति ने तलाक मांगा तो हाथ-पैर पर सुसाइड नोट लिख दी जान🤬🤬

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से दिल दहालने वाला मामला सामने आया है। सात जन्म तक साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने दो साल बाद ही बागपत जिले के रठौड़ा गांव की मनीषा (24) से तलाक मांग लिया। इस पर महिला ने मंगलवार रात कीटनाशक निगल कर खुदकुशी कर ली। परिजनों को उसका शव बुधवार की सुबह घर में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जान देने से पहले मनीषा ने अपने शरीर पर सुसाइड नोट लिखा और उसमें अपनी मौत के लिए पति समेत अन्य ससुराल वालों को जिम्मेदार बताया।

ये दुष्ट इंसान HOD समीर साहू है, जिसकी हवस ने एक मासूम की जिंदगी छीन लीओड़िसा की एक बेटी ने अपनी और दूसरी लड़कियों की इज...
17/07/2025

ये दुष्ट इंसान HOD समीर साहू है, जिसकी हवस ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली

ओड़िसा की एक बेटी ने अपनी और दूसरी लड़कियों की इज्जत बचाने के लिए आवाज उठाया...
सिस्टम से जंग की.. लेकिन हार गई

बेटी फकीर मोहन कॉलेज में इंटीग्रेटेड BEd कोर्स में सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी। वहां HOD समीर साहू रोज़ उसके शरीर पर जगह जगह टच करता था,

वह परेशान थी, और एक दिन समीर साहू ने उससे शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड किया।

वह प्रिंसिपल के पास गई थी, लेकिन प्रिंसिपल ने उसे अपनी शिकायत वापस लेने को कहा था।

12 जुलाई को सेक्शुअल हैरेसमेंट से परेशान होकर कॉलेज कैंपस में खुद पर केरोसीन छिड़ककर आ"ग लगा ली थी।

वो बेटी 95 प्रतिशत झुलस चुकी थी और आखिर दम तोड़ दिया

जब वह जिंदा थी तब उसको न्याय नहीं मिला अब HOD जेल में है,
ऐसे दुष्ट अपराधी प्रवृति के लोगों के साथ क्या व्यवहार होना चाहिए???

17/07/2025

शिक्षक पर FIR और शिक्षालय बंद हो रहे हैं…

🇮🇳 भारत कृषि प्रधान देश है - और किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़। लेकिन आज यही रीढ़ विदेशी निर्भरता के कारण झुकती जा रही...
16/07/2025

🇮🇳 भारत कृषि प्रधान देश है - और किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़। लेकिन आज यही रीढ़ विदेशी निर्भरता के कारण झुकती जा रही है।

🔴 भारत 80% स्पेशियलिटी फर्टिलाइज़र चीन से मंगाता है
⛔ और अब चीन ने सप्लाई रोक दी है।

ये पहली बार नहीं है - यूरिया और DAP जैसे ज़रूरी खादों की कमी से देश भर का किसान अब तक जूझ ही रहा है कि अब स्पेशियलिटी खाद का 'चीनी संकट' मंडराने लगा।

उधर प्रधानमंत्री जी खाद की बोरियों पर अपनी तस्वीरें छपवा रहे हैं, इधर किसान ‘Made in China’ पर आश्रित होते जा रहे हैं।

ये आपूर्ति कभी भी रुक सकती है, ये पता होने के बावजूद सरकार ने कोई तैयारी नहीं की। जब घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने की ज़रूरत थी, उन्होंने कोई नीति, कोई योजना नहीं बनाई।

क्या अब किसान अपनी मिट्टी में भी दूसरों का मोहताज रहेगा? कीमती वक्त और अच्छी फसल का नुकसान झेलता, कर्ज़ और हताशा में डूबता किसान पूछ रहा है - "किसका साथ, किसका विकास?"

उत्तर प्रदेश के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सोरहिया गांव में कोल्ड्रिंक खरीदने को लेकर हुए विवाद में 28 वर्षीय रामजीत गौतम ...
13/07/2025

उत्तर प्रदेश के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सोरहिया गांव में कोल्ड्रिंक खरीदने को लेकर हुए विवाद में 28 वर्षीय रामजीत गौतम की मौत हो गई। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे की यह घटना है।

चार लोगों ने रामजीत को लाठी-डंडों से पीटा। आरोपी सुरेश, दीप चंद, सुनील शैट्टी और संतोष हैं। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए। घायल रामजीत को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां शाम को उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा रमेश सिंह रावत और चौकी इंचार्ज बाबागंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता कैलाश गौतम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है।

क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रधुम्न कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

जिले का नाम किया रोशन ❤️जिले के रानी बाजार के गल्ला व्यवसायी विनय अग्रवाल के पुत्र यश अग्रवाल ने नलसार यूनिवर्सिटी  हैदर...
13/07/2025

जिले का नाम किया रोशन ❤️
जिले के रानी बाजार के गल्ला व्यवसायी विनय अग्रवाल के पुत्र यश अग्रवाल ने नलसार यूनिवर्सिटी हैदराबाद मे ला की डिग्री गोल्ड मैडल के साथ हासिल किया।
शनिवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी में सुप्रीमकोर्ट के जस्टिस भूषण रामकृष्णा गवई चीफ जस्टिस आफ इंडियां और तेलगांना के मुख्यमंत्री ए रवनाथ रेड्डी द्वारा अपने गोन्डा जनपद के रहने वाले यश अग्रवाल को गोल्ड मैडल से नवाजा गया।
बताते चलें कि यश बचपन से ही मेधावी थे ,यश ने इंटरमीडिएट गोंडा के फातिमा कॉलेज से किया और क्लैट की परीक्षा में इंडिया रैंकिंग में 14वां स्थान हासिल किया था।

खरगूपुर बाजार से यहां पर मां अन्नपूर्णा की रसोई खोली गई है
13/07/2025

खरगूपुर बाजार से यहां पर मां अन्नपूर्णा की रसोई खोली गई है

धाकड़ को मिल रही है जबरदस्त टक्कर  😂😂ताजा मामला बुलंदशहर के भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि का है जि...
13/07/2025

धाकड़ को मिल रही है जबरदस्त टक्कर 😂😂
ताजा मामला बुलंदशहर के भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि का है जिन्हे एक महिला के साथ कार में आपत्तिजनक अवस्था में कुछ लोगों द्वारा पकड़ लिया गया....
लोगों द्वारा वीडियो बनाने पर वह हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगते रहे वहीं महिला दुपट्टे से अपना मुंह छुपाती रही....
भाजपा ने उन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

जो मोदी ने नहीं किया वह ब्राज़ील के राष्ट्रपति डि लूला ने कर दिया. उन्होंने ट्रम्प को सीधे-सीधे कहा है कि टैरिफ की धमकी ...
13/07/2025

जो मोदी ने नहीं किया वह ब्राज़ील के राष्ट्रपति डि लूला ने कर दिया. उन्होंने ट्रम्प को सीधे-सीधे कहा है कि टैरिफ की धमकी मत दो, तुम टैरिफ लगाओगे तो हम भी जवाबी कार्रवाई करेंगे. ~ मुकेश कुमार, पत्रकार

Address

Gonda

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP 43 GONDA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UP 43 GONDA:

Share