Pradesh Tak Circle

Pradesh Tak Circle Pramod Sharma लोकल न्यूज/ जिले की खबरें और स्थानीय लोगो की समस्याओं की खबरें,पल पल की अपडेट

24/07/2025

दलित की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा,परिवार के साथ पीड़ित बैठा अनशन पर
भूमि पर कब्जा करने वाले दबंगों का हौसला बुलंद है,वे भूमि पर कब्जा भी करते है,और फिर पीड़ित परिवार पर हमला करके घायल भी कर देते है। निवासी ग्राम बाल पुर जाट थाना कोतवाली देहात सिया राम पुत्र शीतला प्रसाद ने आरोप लगाया है कि उसके घर के पास विवादित भूमि बंजर खाते की है।जिस पर सैकड़ो वर्षो से वह घर बनाए हुए था परंतु दबंगों ने उस भूमि पर कब्जा कर लिया और घर के सदस्यों पर हमला करके घायल भी कर दिया जिसके विरुद्ध दबंगों पर थाना देहात कोतवाली में मुकदमा भी लिखा गया है।विवादित भूमि का न्यायालय ने मुकदमा भी चल रहा है। दबंगई करके आरोपी गण उक्त जमीन पर अवैध निर्माण भी कर रहे है।पीड़ित ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी किया है,परंतु कोई कार्यवाही अभी तक नही हुई है,अब थक हार कर के पंचायत सभागार के सामने पीड़ित परिवार के साथ अनशन पर बैठ गया है।

13/07/2025

गोंडा के रेलवे कर्मचारी का हैवानियत भरा खेल,प्रलोभन देकर बहुत गरीब महिला से किया शादी,एक महीना तक रखा,साल भर बाद दिया छोड़

गोंडा,हम एक ऐसे निरीह निर्धन परिवार की बात करता हूं जिसके पिता की बचपन में ही मौत होगी,और भाई मुक्कू की 25 वर्ष पूर्व एक मुस्लिम परिवार के सामूहिक नरसंहार में हत्या कर दी गई थी।एक विकलांग कुपोषित भाई अपने माता व तीन बहनों का भरण पोषण करता आ रहा है।गरीबी निर्धनता के कारण अपने बहनों की सादी नहीं कर सका।इसकी छोटी बहन की शादी दूसरे जाति में दोनों परिवार की स्वेच्छा से कर दी।सबसे बड़ी बहन पूनम गुप्ता 50 वर्ष होने के बावजूद कुंवारी रह गई,पिछले वर्ष 2024 में नगर कोतवाली के मोहल्ला साहेबगंज निकट मारवाड़ इंटर कालेज
निवासी 51 वर्षीय राजेंद्र कपूर जो गोंडा के रेलवे डीजल शेड में वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद पर तैनात है राजेंद्र की पत्नी का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो गया था।राजेंद्र कपूर पूनम के घर दर्जनों बार जाकर अनुनय विनय किया की मैं रेल कर्मचारी हूं इनका नाम सर्विस बुक में दर्ज करा दूंगा जिससे हमारे न रहने पर पेंशन और रेल का पास भी बनेगा प्रलोभन कर कोर्ट में सादी करने को कहा,लेकिन कोर्ट में सादी के लिए कचहरी बुलाया जहां धोखाधड़ी करते हुई विवाह मजिस्ट्रेट के सामने सादी न कर नोटरी पर सादी रजामंदी का समझौता करा लिया। जब लोगो ने विरोध किया तो काली भवानी मंदिर में जाकर देवी के सामने पूनम के मांग में सिंदूर भर कर कहा,कोर्ट में सादी करने के लिए सादी करने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत होना पड़ेगा। और मंदिर से विदा कराकर घर ले गए जहां 15 दिन ठीक रहा इसके बाद राजेंद्र की दोनों लड़कियां पूनम का पिता के साथ उत्पीड़न शुरू कर दिया।टीवी न देखने देना,दीपक न जलाने देना,नहाने के टिल्लू न चलाने देना ताने देना खाना न देकर परेशान करने लगी और एक दिन पूनम को उसके मायके छोड़ आया,और अब एक वर्ष बाद कह दिया अब नहीं ले जाऊंगा।जिससे परेशान होकर पूनम ने जीएम पूर्वोत्तर रेलवे,डीआरएम लखनऊ,डीएमई गोंडा से शिकायत कर पुलिस अधीक्षक गोंडा और आज उत्तर प्रदेश महिला आयोग के उपाध्यक्ष अर्पणा यादव से शिकायत की है उपाध्यक्ष ने जिले के अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

11/07/2025

गोंडा: 51 वर्षीय रेलवे कर्मचारी ने शादी का झांसा और प्रलोभन देकर आपसी सहमति से शादी किया,एक साल बाद शारीरिक शोषण करके दिया छोड़ ,महिला ने राज्य महिला आयोग में किया शिकायत

09/07/2025

गोंडा:रेलवे सुरक्षा बल को चेकिंग के दौरान एक कोच से 20 लाख रुपये मिले,ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए रुपये किए जमा

08/07/2025

अनुसूचित जाति की नाबालिग 16 वर्षीय पुत्री 2 महीने से कुछ लोग भगा ले गए,पिता और परिवार परेशान, पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी

अनुसूचित जाति की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अंकुर,अंशिका दीक्षित, आरती देवी निवासी सिचाई कालोनी कोतवाली नगर को बहला फुसला कर सात मई सुबह भगा ले गये है जिसकी नामजद तहरीर उसी दिन थाने पर दिया गया परन्तु विपक्षीगणों के राजनैतिक दवाव के कारण एवं धन बल के बल पर विपक्षीगणो के विरूद्ध रिपोर्ट नहीं लिखा गया। नौ मई को तहरीर बदलवाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। दो माह बीतने के बावजूद न तो नामजद रिपोर्ट लिखी गई और न ही लड़की बरामद की गई। जिससे विपक्षीगणों का मनोबल बढ़ा हुआ है। विपक्षीगणों का मोबाईल सर्विलास के जरिये अथवा सी०सी०टी०वी० कैमरा का फुटेज को जांच करके एवं संज्ञान में लेकर आरोपीगणो का नाम मुकदमें में शामिल करके पुत्री को बरामद करके दण्डात्मक कार्यवाही के लिए पिता रोशन लाल पूरे परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठा हुआ है।
रोशन लाल ने बताया जब तक लड़की बरामद नहीं होगी और विपक्षी को नामजद नहीं किया जाएगा तब तक धरने पर बैठे रहेंगे।

06/07/2025

वृद्ध को कार से मारी टक्कर,अपनी कार से ही घायल वृद्ध को पंहुचाया अस्पताल

29/06/2025

मृतक गोविंद शर्मा के तेरही संस्कार के लिए अखिल भारतीय बढ़ई महासभा ने दी आर्थिक सहायता

संगठन ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी, परिवार को ₹10,000 की मदद

गोण्डा (बभनजोत): अखिल भारतीय बढ़ई महासभा ने एक बार फिर मानवीयता और सामाजिक एकजुटता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए हाल ही में मारे गए गोविंद शर्मा के तेरही संस्कार हेतु उनके परिजनों को ₹10,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की।

28/06/2025

गोंडा: कौडिया बाजार में 8 साल की बच्ची की हत्या का खुलासा,सगे चाचा ने दिया घटना को अंजाम,आरोपी गिरफ्तार

28/06/2025

गोंडा : आम बीनने गई 8 साल की बच्ची का मिला शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताया
गोंडा के कौडिया बाजार के हाशिमपुर गांव में आज 8 साल की एक बच्ची की लाश मिली है। यह बच्ची सुबह आम बीनने गई थी। फिर बाद में बच्ची गायब हो गई। परिजनों ने बच्ची की काफी तलाश किया लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। दोपहर बाद गांव के कुछ लोगों ने गांव के बाहर झाड़ियों में एक बच्ची का शव देखा, जिसको लोगो ने लापता बच्ची के रूप में पहचाना।

28/06/2025

शहर मुख्यालय से सटे गांव में ग्रामीण चंदे से करा रहे सड़क निर्माण
गोंडा।बलरामपुर रोड पर सुभाग पुर के नजदीक एक ऐसा गांव है जहां ग्रामीणों को सड़क न होने से बहुत समस्याएं थी,उन्होंने जन प्रतिनिधियों और प्रशासन से भी सड़क निर्माण के लिए अनुरोध किया लेकिन सड़क निर्माण नहीं कराया गया,थक हार कर करीब 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण ग्रामीणों ने चंदा लगा कर शुरू कर दिया है,यह गांव मिश्रौलिया कानून गो है जो सुभागपुर के पास है।

28/06/2025

यू पी में स्कूलों के विलय के खिलाफ एक युवा का अनोखा प्रदर्शन
गोंडा।उत्तर प्रदेश में सरकार ने 50 से कम विद्यार्थियों वाले प्राथमिक विद्यालयों को दूसरे स्कूलों में विलय करने का निर्णय लिया है।कुछ लोग सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा कर रहे दूसरी तरफ कुछ लोग इस निर्णय का विरोध भी कर रहे है।एक शुभम संघर्ष नाम का युवा हाथ में तख्ती लेकर अनोखे तरीके से सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे है,सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कई दिनों से वह नंगे पैर चल कर हाथ में स्लोगन लेकर वह सरकार के फैसले का विरोध कर रहे है और अपना तर्क दे रहे है कि विद्यालयों का विलय सरकार को नही करना चाहिए क्योंकि यदि कोई स्कूल किसी विद्यालय में बंद होता है तो उस गांव का छोटा बच्चा जो महज 6 साल का है,वह कैसे स्कूल जायेगा।

25/06/2025

अखिल भारतीय बढ़ई महासभा की हुई मंडलीय बैठक:सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग हुए शामिल

मसकनवा(गोंडा)। अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्राम शर्मा के नेतृत्व में देवीपाटन मंडल की मंडलीय बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता महेंद्र प्रताप शर्मा ने की। छपिया ब्लॉक क्षेत्र के भोपतपुर बाजार स्थित मां दुर्गा इंटर कॉलेज में दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। बैठक में गोंडा व बलरामपुर जिलों के जिलाध्यक्षों सहित सभी पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक कर संगठन की कार्यप्रणाली की समीक्षा पर चर्चा हुई।

Address

Vishnu Puri Colony
Gonda Oudh
271003

Telephone

+919792254844

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pradesh Tak Circle posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pradesh Tak Circle:

Share