Pradesh Tak Circle

Pradesh Tak Circle Pramod Sharma लोकल न्यूज/ जिले की खबरें और स्थानीय लोगो की समस्याओं की खबरें,पल पल की अपडेट

20/08/2025

बेसिक शिक्षा विभाग गोंडा की व्यवस्था,विद्यालय में बच्चे 28,अध्यापिकाएं 4,एक कमरे में 6,7,और 8 की चल रही कक्षा

उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर में पंजीकृत बच्चे 47,शिक्षक 4,कमरा एक में दी जा रही शिक्षा

गोंडा मुख्यालय पर स्थित शिक्षा क्षेत्र झंझरी का उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकी नगर को देख कर आप भी शर्मा जायेंगे,कहेंगे यहां पढ़ाना बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करना है।
विद्यालय का भवन 2001 में निर्माण कराया गया था जिसे कंडम घोषित कर दिया गया है जिससे एक अतिरिक्त कक्ष में पूरे विद्यालय के कक्षा 6 से आठ तक मौके पर कुल 28 बच्चे व चार शिक्षिकाएं मौजूद रही। इन बच्चों को किस तरह पढ़ाया जा रहा होगा ये तो भगवान जाने।
जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में 50 बच्चों से कम विद्यालयों को बगल के विद्यालय में मर्ज कर दिया गया लेकिन यहां केवल 28 बच्चे और चार शिक्षिकाएं है फिर भी विद्यालय संचालित है।नियमानुसार 30 बच्चों पर एक शिक्षक की नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 28 बच्चो पर चार शिक्षकों की तैनाती कर रखा है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरण सिंह ने बताया कि विद्यालय में कुल 47 बच्चे पंजीकृत है भवन निष्प्रयोज्य होने के कारण एक कमरे में सभी कक्षा के बच्चों को बैठा कर चारों शिक्षिकाओं द्वारा पढ़ाया जाता है।

14/08/2025

15 अगस्त पर MSITM ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन,सीनियर स्टूडेंट्स ने लगाया स्टॉल
गोंडा।शहर का एक प्रतिष्ठित और लोकप्रिय संस्था ने आज एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया,जिसमे पूरे मंडल के क्लास 6 से उपर स्नातक तक तक विभिन्न विद्यालयों के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,यह मौका था स्वतंत्रता दिवस का।
MSITM संस्था पूरे मंडल में एक बहुत ही प्रतिष्ठित संस्था है,इस संस्था में हजारों की संख्या में विद्यार्थी नामांकित है,जिला और मंडल ही नही बल्कि पूरे प्रदेश और देश से विद्यार्थी अध्ययन के लिए आते है और अपनी शिक्षा पूर्ण करके विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में शत प्रतिशत रोजगार प्राप्त करते है,अगर गोंडा क्षेत्र की बात किया जाय तो विभिन्न कार्यालयों में दो से चार विद्यार्थी इसी कालेज के पढ़े मिल जायेंगे,यह एक ऐसी संस्था रही है,जिसने क्वालिटी एजुकेशन को महत्व दिया है,15 अगस्त के अवसर पर इस संस्था ने कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है,जिसमे ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता,और पेंटिंग प्रतियोगिता,इस तरह लगभग बहुत से जिलों के विभिन्न स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया।

08/08/2025

क्या प्रशासन कर रहा है किसी बड़ी घटना का इंतजार,विद्यालय के उपर से गुजर रही एच टी लाइन
गोंडा। अक्सर सरकारी या गैर सरकारी विद्यालयों में गंभीर घटनाएं सुनाई देती है,जिसके बाद प्रशासन सुध लेता है।शहर के बीचों बीच स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल के ऊपर 11हजार की लाइन गई है,उसी के नीचे बच्चे प्रेयर करते है और खेलते भी है,अभी तक 2 बार तार टूट चुका है,बस गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की कोई अप्रत्याशित घटना नहीं घटित हुई है।बताते चले की 1994 में विद्यालय की स्थापना हुआ था आज लगभग 30 वर्ष बीत चुका है अभी भी एच टी लाइन वहां से नही हटाया गया है, सह प्रबंधक एम एस जोशी ने बताया कि कई बार उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से विद्यालय के बीचों बीच स्थित विद्युत पोल और तार को हटाने का अनुरोध किया गया है , परन्तु अभी तक यह लाइन नही हटी है,ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है,सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है,शासन की तरफ से एक शासनादेश आया है कि किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी विद्यालय के ऊपर किसी भी तरह का हाई टेंशन तार अगर गया हो,तो उसे शीघ्र हटाया जाए,यह शासनादेश की कॉपी बहराइच में वायरल हुई है।आज जब इसके बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक से जानकारी लेने के लिए टीम पंहुची तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।परंतु यह अत्यावश्यक है, कि विद्यालय के उपर से ऐसी एच टी लाइन शीघ्र हटाई जाएं अन्यथा किसी दिन अनहोनी को नही टाला जा सकता है।

07/08/2025

शौच के लिए गई युवती के साथ दबंग ने किया छेड़ छाड़,नही किया पुलिस ने कोई कार्यवाही
गोंडा।महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ के मामले कम होने का नाम नही ले रहे है।अक्सर महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ और अन्य अपराध सुनने को मिलते रहते है,ताजा मामला थाना तरबगंज क्षेत्र का है,एक युवती जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है,उसका कहना है कि 21 जुलाई 2025 को रात में करीब 11बजे शौच के लिए घर से बाहर गई थी,तभी आरोपी बृजेश शुक्ला भी उसके पीछे पीछे गया और मौका पा कर युवती का हाथ पकड़ लिया और छेड़ छाड़ करने लगा,युवती जोर जोर से चिल्लाने लगी,तभी आरोपी युवक वहां से भाग गया।

03/08/2025

जिला अधिकारी गोंडा ने हादसे में घायल लोगो से अस्पताल में मुलाकात किया और समुचित इलाज का निर्देश दिया

03/08/2025

श्याम मंदिर में हुआ सावन हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम.....

गोंडा। ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में सावन हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जिसमें समाज की नवविवाहित मारवाड़ी बहू बेटियां सुंदर साड़ी, लहंगा,व सूट में पारंपरिक परिधान धारण करके मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम के लिए शामिल हुई। जिसमें आयोजक मंडल द्वारा तीज स्पेशल सरप्राइज क्वेश्चन, गेम्स, नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समाज की महिलाएं व बेटियों ने भाग लिया। डांस प्रोग्राम में हिना सिंघल ,वर्षा अग्रवाल,और ईशानवी अग्रवाल रही ।
मेमोरी गेम में नूपुर मोदी, स्केच और गिलास गेम में रंजन केडिया, चूड़ी गेम में नेहा अग्रवाल, क्वेश्चन आंसर राइटिंग गेम में रितिक गर्ग और प्रश्नोत्तरी में छवि सिंघल विनर रही। और इसके अलावा हाउजी गेम हुए। जिसमें पांच लोगों को विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर उषा अग्रवाल डॉक्टर रेनू अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष सरोज अग्रवाल पूर्व मंत्री पूनम मित्तल जजमेंट रहीं। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को महिला मंडल द्वारा सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। यह आयोजन श्री श्याम मंदिर महिला मंडल गोंडा द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल की अध्यक्ष मीना अग्रवाल, मंत्री संतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बेनू अग्रवाल ,शारदा गर्ग, सरोज गर्ग, वर्षा अग्रवाल, नीतू गर्ग,सरिता सिंघल , रेनू मंगल,सुधा टेकड़ी वाल, मंजू अग्रवाल उमा ताजपुरिया, प्रिया भावसिंहका ,पुष्पा सोमानी और मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका, मंत्री सुशील पचेरिया सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

24/07/2025

दलित की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा,परिवार के साथ पीड़ित बैठा अनशन पर
भूमि पर कब्जा करने वाले दबंगों का हौसला बुलंद है,वे भूमि पर कब्जा भी करते है,और फिर पीड़ित परिवार पर हमला करके घायल भी कर देते है। निवासी ग्राम बाल पुर जाट थाना कोतवाली देहात सिया राम पुत्र शीतला प्रसाद ने आरोप लगाया है कि उसके घर के पास विवादित भूमि बंजर खाते की है।जिस पर सैकड़ो वर्षो से वह घर बनाए हुए था परंतु दबंगों ने उस भूमि पर कब्जा कर लिया और घर के सदस्यों पर हमला करके घायल भी कर दिया जिसके विरुद्ध दबंगों पर थाना देहात कोतवाली में मुकदमा भी लिखा गया है।विवादित भूमि का न्यायालय ने मुकदमा भी चल रहा है। दबंगई करके आरोपी गण उक्त जमीन पर अवैध निर्माण भी कर रहे है।पीड़ित ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी किया है,परंतु कोई कार्यवाही अभी तक नही हुई है,अब थक हार कर के पंचायत सभागार के सामने पीड़ित परिवार के साथ अनशन पर बैठ गया है।

13/07/2025

गोंडा के रेलवे कर्मचारी का हैवानियत भरा खेल,प्रलोभन देकर बहुत गरीब महिला से किया शादी,एक महीना तक रखा,साल भर बाद दिया छोड़

गोंडा,हम एक ऐसे निरीह निर्धन परिवार की बात करता हूं जिसके पिता की बचपन में ही मौत होगी,और भाई मुक्कू की 25 वर्ष पूर्व एक मुस्लिम परिवार के सामूहिक नरसंहार में हत्या कर दी गई थी।एक विकलांग कुपोषित भाई अपने माता व तीन बहनों का भरण पोषण करता आ रहा है।गरीबी निर्धनता के कारण अपने बहनों की सादी नहीं कर सका।इसकी छोटी बहन की शादी दूसरे जाति में दोनों परिवार की स्वेच्छा से कर दी।सबसे बड़ी बहन पूनम गुप्ता 50 वर्ष होने के बावजूद कुंवारी रह गई,पिछले वर्ष 2024 में नगर कोतवाली के मोहल्ला साहेबगंज निकट मारवाड़ इंटर कालेज
निवासी 51 वर्षीय राजेंद्र कपूर जो गोंडा के रेलवे डीजल शेड में वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद पर तैनात है राजेंद्र की पत्नी का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो गया था।राजेंद्र कपूर पूनम के घर दर्जनों बार जाकर अनुनय विनय किया की मैं रेल कर्मचारी हूं इनका नाम सर्विस बुक में दर्ज करा दूंगा जिससे हमारे न रहने पर पेंशन और रेल का पास भी बनेगा प्रलोभन कर कोर्ट में सादी करने को कहा,लेकिन कोर्ट में सादी के लिए कचहरी बुलाया जहां धोखाधड़ी करते हुई विवाह मजिस्ट्रेट के सामने सादी न कर नोटरी पर सादी रजामंदी का समझौता करा लिया। जब लोगो ने विरोध किया तो काली भवानी मंदिर में जाकर देवी के सामने पूनम के मांग में सिंदूर भर कर कहा,कोर्ट में सादी करने के लिए सादी करने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत होना पड़ेगा। और मंदिर से विदा कराकर घर ले गए जहां 15 दिन ठीक रहा इसके बाद राजेंद्र की दोनों लड़कियां पूनम का पिता के साथ उत्पीड़न शुरू कर दिया।टीवी न देखने देना,दीपक न जलाने देना,नहाने के टिल्लू न चलाने देना ताने देना खाना न देकर परेशान करने लगी और एक दिन पूनम को उसके मायके छोड़ आया,और अब एक वर्ष बाद कह दिया अब नहीं ले जाऊंगा।जिससे परेशान होकर पूनम ने जीएम पूर्वोत्तर रेलवे,डीआरएम लखनऊ,डीएमई गोंडा से शिकायत कर पुलिस अधीक्षक गोंडा और आज उत्तर प्रदेश महिला आयोग के उपाध्यक्ष अर्पणा यादव से शिकायत की है उपाध्यक्ष ने जिले के अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

11/07/2025

गोंडा: 51 वर्षीय रेलवे कर्मचारी ने शादी का झांसा और प्रलोभन देकर आपसी सहमति से शादी किया,एक साल बाद शारीरिक शोषण करके दिया छोड़ ,महिला ने राज्य महिला आयोग में किया शिकायत

09/07/2025

गोंडा:रेलवे सुरक्षा बल को चेकिंग के दौरान एक कोच से 20 लाख रुपये मिले,ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए रुपये किए जमा

08/07/2025

अनुसूचित जाति की नाबालिग 16 वर्षीय पुत्री 2 महीने से कुछ लोग भगा ले गए,पिता और परिवार परेशान, पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी

अनुसूचित जाति की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अंकुर,अंशिका दीक्षित, आरती देवी निवासी सिचाई कालोनी कोतवाली नगर को बहला फुसला कर सात मई सुबह भगा ले गये है जिसकी नामजद तहरीर उसी दिन थाने पर दिया गया परन्तु विपक्षीगणों के राजनैतिक दवाव के कारण एवं धन बल के बल पर विपक्षीगणो के विरूद्ध रिपोर्ट नहीं लिखा गया। नौ मई को तहरीर बदलवाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। दो माह बीतने के बावजूद न तो नामजद रिपोर्ट लिखी गई और न ही लड़की बरामद की गई। जिससे विपक्षीगणों का मनोबल बढ़ा हुआ है। विपक्षीगणों का मोबाईल सर्विलास के जरिये अथवा सी०सी०टी०वी० कैमरा का फुटेज को जांच करके एवं संज्ञान में लेकर आरोपीगणो का नाम मुकदमें में शामिल करके पुत्री को बरामद करके दण्डात्मक कार्यवाही के लिए पिता रोशन लाल पूरे परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठा हुआ है।
रोशन लाल ने बताया जब तक लड़की बरामद नहीं होगी और विपक्षी को नामजद नहीं किया जाएगा तब तक धरने पर बैठे रहेंगे।

Address

Vishnu Puri Colony
Gonda Oudh
271003

Telephone

+919792254844

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pradesh Tak Circle posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pradesh Tak Circle:

Share