20/08/2025
बेसिक शिक्षा विभाग गोंडा की व्यवस्था,विद्यालय में बच्चे 28,अध्यापिकाएं 4,एक कमरे में 6,7,और 8 की चल रही कक्षा
उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर में पंजीकृत बच्चे 47,शिक्षक 4,कमरा एक में दी जा रही शिक्षा
गोंडा मुख्यालय पर स्थित शिक्षा क्षेत्र झंझरी का उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकी नगर को देख कर आप भी शर्मा जायेंगे,कहेंगे यहां पढ़ाना बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करना है।
विद्यालय का भवन 2001 में निर्माण कराया गया था जिसे कंडम घोषित कर दिया गया है जिससे एक अतिरिक्त कक्ष में पूरे विद्यालय के कक्षा 6 से आठ तक मौके पर कुल 28 बच्चे व चार शिक्षिकाएं मौजूद रही। इन बच्चों को किस तरह पढ़ाया जा रहा होगा ये तो भगवान जाने।
जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में 50 बच्चों से कम विद्यालयों को बगल के विद्यालय में मर्ज कर दिया गया लेकिन यहां केवल 28 बच्चे और चार शिक्षिकाएं है फिर भी विद्यालय संचालित है।नियमानुसार 30 बच्चों पर एक शिक्षक की नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 28 बच्चो पर चार शिक्षकों की तैनाती कर रखा है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरण सिंह ने बताया कि विद्यालय में कुल 47 बच्चे पंजीकृत है भवन निष्प्रयोज्य होने के कारण एक कमरे में सभी कक्षा के बच्चों को बैठा कर चारों शिक्षिकाओं द्वारा पढ़ाया जाता है।