13/07/2025
गोंडा के रेलवे कर्मचारी का हैवानियत भरा खेल,प्रलोभन देकर बहुत गरीब महिला से किया शादी,एक महीना तक रखा,साल भर बाद दिया छोड़
गोंडा,हम एक ऐसे निरीह निर्धन परिवार की बात करता हूं जिसके पिता की बचपन में ही मौत होगी,और भाई मुक्कू की 25 वर्ष पूर्व एक मुस्लिम परिवार के सामूहिक नरसंहार में हत्या कर दी गई थी।एक विकलांग कुपोषित भाई अपने माता व तीन बहनों का भरण पोषण करता आ रहा है।गरीबी निर्धनता के कारण अपने बहनों की सादी नहीं कर सका।इसकी छोटी बहन की शादी दूसरे जाति में दोनों परिवार की स्वेच्छा से कर दी।सबसे बड़ी बहन पूनम गुप्ता 50 वर्ष होने के बावजूद कुंवारी रह गई,पिछले वर्ष 2024 में नगर कोतवाली के मोहल्ला साहेबगंज निकट मारवाड़ इंटर कालेज
निवासी 51 वर्षीय राजेंद्र कपूर जो गोंडा के रेलवे डीजल शेड में वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद पर तैनात है राजेंद्र की पत्नी का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो गया था।राजेंद्र कपूर पूनम के घर दर्जनों बार जाकर अनुनय विनय किया की मैं रेल कर्मचारी हूं इनका नाम सर्विस बुक में दर्ज करा दूंगा जिससे हमारे न रहने पर पेंशन और रेल का पास भी बनेगा प्रलोभन कर कोर्ट में सादी करने को कहा,लेकिन कोर्ट में सादी के लिए कचहरी बुलाया जहां धोखाधड़ी करते हुई विवाह मजिस्ट्रेट के सामने सादी न कर नोटरी पर सादी रजामंदी का समझौता करा लिया। जब लोगो ने विरोध किया तो काली भवानी मंदिर में जाकर देवी के सामने पूनम के मांग में सिंदूर भर कर कहा,कोर्ट में सादी करने के लिए सादी करने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत होना पड़ेगा। और मंदिर से विदा कराकर घर ले गए जहां 15 दिन ठीक रहा इसके बाद राजेंद्र की दोनों लड़कियां पूनम का पिता के साथ उत्पीड़न शुरू कर दिया।टीवी न देखने देना,दीपक न जलाने देना,नहाने के टिल्लू न चलाने देना ताने देना खाना न देकर परेशान करने लगी और एक दिन पूनम को उसके मायके छोड़ आया,और अब एक वर्ष बाद कह दिया अब नहीं ले जाऊंगा।जिससे परेशान होकर पूनम ने जीएम पूर्वोत्तर रेलवे,डीआरएम लखनऊ,डीएमई गोंडा से शिकायत कर पुलिस अधीक्षक गोंडा और आज उत्तर प्रदेश महिला आयोग के उपाध्यक्ष अर्पणा यादव से शिकायत की है उपाध्यक्ष ने जिले के अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।