GONDA LOCAL POST

GONDA LOCAL POST "Gonda Local Post"डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो आपको तमाम खबरों से आपको रूबरू कराएगा।

22/01/2025

डीएम के निर्देश पर पटेल नगर पूर्वी में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

16/03/2024

शादी का झांसा देकर महिला के साथ व्यक्ति ने किया गलत काम #क्राइम #पुलिस #न्यायालय

02/08/2023

दर्जनों महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
#गांव #ग्रामपंचायत #ग्रामप्रधान #समस्या #गोण्डा #पुलिसअधीक्षककार्यालयगोण्डा #खरगूपुर #थानाखरगूपुर

29/07/2023

कांग्रेस पार्टी पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बोला जमकर हमला

29/07/2023

पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर मारपीट करने वालों के खिलाफ की शिकायत

25/05/2023
24/05/2023

अकाउंट में 2000 का नोट जमा करने का कोई लिमिट नहीं है
ोट

21/05/2023

#गोंडा पहुंचे #बीजेपी के #सांसद #कीर्तिवर्धन #सिंह का #बड़ा #बयान सामने #आया है उन्होंने बताया कि #गोंडा में ही #मुख्यमंत्री_योगी_आदित्यनाथ ने #विश्वविद्यालय #निर्माण को लेकर #घोषणा की है और #राजनीति में ना आए की #बातों में लोग ना फंसे क्योंकि #गोंडा में ही #विश्वविद्यालय बनेगा

  के तरफ  #सभी को  #बहुत_बहुत  #बधाई हो
15/05/2023

के तरफ #सभी को #बहुत_बहुत #बधाई हो

उजमा राशिद ( #सपा) - 11983 आगे
13/05/2023

उजमा राशिद ( #सपा) - 11983 आगे

13/05/2023

#नगर #निकाय सामान्य #निर्वाचन-2023 #मतगणना #अपडेट*

*जनपद - गोण्डा*

*नगर पंचायत - बेलसर*

*पद- अध्यक्ष*

विद्या (भाजपा) - 894

सुशीला (सपा) - 1012

आरती (कांग्रेस) - 10

करमराजी (बसपा) 23

निर्दलीय-

नोटा- 02

27/04/2023

गोंडा पुलिस विभिन्न मामलों में 42 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

#शांतिभंग की #आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी #कार्यवाही
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-15 #व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में #गिरफ्तार कर #चालान #न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी #जमानत #मुचलके से पाबन्द कराया गया।

16 #वारंटी #अभियुक्त #गिरफ्तार
#गोण्डा। #पुलिस #अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे #वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के #अभियान में जनपद गोंडा के थाना खोड़ारे पुलिस ने 01, थाना परसपुर पुलिस ने 01, थाना #करनैलगंज #पुलिस ने 03 व थाना को0 नगर पुलिस ने 11 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।

#अवैध #शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध #जनपदीय पुलिस द्वारा की गई #कार्यवाही

#थाना को0 #देहात द्वारा की गयी #कार्यवाही
01. #मायाराम पुत्र लालता प्रसाद नि0 लीला बभनी थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 05 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-194/23, 02. काशीराम पुत्र मोतीलाल नि0 लीलाबभनी थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 11 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-195/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

#थाना #मनकापुर द्वारा की गयी कार्यवाही
01. लालबाबू चौहान पुत्र सन्तराम नि0 चौहान पुरवा मौजा उपाध्यायपुर ग्रन्ट थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 14 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-254/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। थाना को0 नगर द्वारा की गयी कार्यवाही
01. मुकेश उर्फ रवि पुत्र शिवनारायण नि0 अचलनगर थाना #खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 #अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 336/23, धारा 60 #आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

*04. थाना #इटियाथोक द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. सुरेन्द्र सोनकर पुत्र स्व0 धनीराम नि0 हिसाब #तिवारीपुरवा मौजा छितौनी थाना कौड़िया बाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-207/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

*05. थाना #नवाबगंज द्वारा की गयी #कार्यवाही-*
01. सुखराम पुत्र रमेश्वर नि0 ग्राम हरबंशपुर, पूरे शिवदयालगंज थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 199/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

*06. थाना #कटराबाजार द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. बाबू पुत्र स्व0 बच्चूलाल नि0 ग्राम नकहा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-207/23, 02.बाबू पुत्र दरोगा नि0 ग्राम सरैया थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-208/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

*07. थाना खोड़ारे द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. कृष्ण कुमार पुत्र राम जियावन नि0 ग्राम केशवनगर ग्रण्ट टेंगनहवा थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-74/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी

Address

Gonda
Gonda Oudh
271002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GONDA LOCAL POST posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share