01/10/2023
वैसे मैं पान खाने का शौकीन नही हूं कभी कभार मीठा पान खा लिया करता हूं। कल रात जब मैंने पान पैक करवाया तो वो जिस पेपर में था उसपे very good लिखा देखा तो मन में कई विचार एकाएक उमड़ पड़े
एक ज़माना था जब हम इस very good के लिए तरसते थे इसको प्राप्त करने के लिए हम अपनी कॉपी को रंगीन अखबार लगाके साड़ी पैक वाली पॉलीथिन से अच्छे से कवर करते थे। स्टेपलर मशीन की पिनो का पूरा हिसाब रखना पड़ता था फिर इंडेक्स बनानी पड़ती थी तब जाके कहीं पहला और आखरी very good देखने को मिलता था क्योंकि होमवर्क में हमारी लेखनी देखकर शिक्षक ऐसा मुंह बनाते थे जैसा में अभी पान खाकर बना रहा हु 😊
रद्दीयों के भाव बिक गई वो कॉपियां।
जिनपे very good देखकर फूले नहीं समाते थे।।
Akhilesh Sharma Virat Kohli