Up Express 24

Up Express 24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Up Express 24, News & Media Website, Gonda Oudh.

Up Express 24 कृपया हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें खबर एवं विज्ञापन लिए हमारे नंबर 7007495926,

पत्रकारिता एक रचनाशील शैली हैं। इसके बगैर समाज को बदलना असंभव हैं। अतः पत्रकारों को अपने दायित्व और कर्तव्य का निर्वाह, निष्ठापूर्वक करना चाहिए, बंदेमातरम ,

16/10/2025


पार्ट,2
अयोध्या थाना तरुण की पुलिस की नाकामी से एक परिवार जिंदगी और मौत से लड़ रहा हैं।
बूढ़े दादा जी का दिमाग का नस डेमेज हो गया है।
#सत्ता_का_अहंकार #इटियाथोक


Chief Minister Office Uttar Pradesh Up Express 24 Akhilesh Yadav UP Police Gonda UP Live Gonda Police Cm Yogi Adityanath Patel Prabhat Verma MLA Dalit Samaj - दलित समाज UP 42 Ayodhya live Dr. Pallavi Patel Santosh Pandey Kamleshwar Patel Jagdish Soni Adv Asha Mishra Khushbu Kumari Pratap Dubey अविनाश सिंह यूथ ब्रिगेड एडवोकेट शनी पटेल Mahesh Pratap Ruby Awasthi Ankur Pandey Om Sahu Pawan Pandey Kavi Abhishek Shukla कौशलेन्द्र सोलंकी Ayodhya News Ayodhya Ram Mandir Ayodhya UP-42 Ayodhya News Prince Das Ayodhya Divyanshi Parasar Ayodhya Anurag Ojha Gonda Aditya Gupta Journalist Anitha Punyodaya Misra

राजस्थान के जैसलमेर में बस में आग लगने से हुए हादसे में यात्रियों के हताहत होने की खबर अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।दिवं...
15/10/2025

राजस्थान के जैसलमेर में बस में आग लगने से हुए हादसे में यात्रियों के हताहत होने की खबर अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।

दिवंगत आत्माओं को शांति दे भगवान।

घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।

भावभीनी श्रद्धांजलि!

15/10/2025


मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भी भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचारी नेताओं और भ्रष्टाचारी अधिकारियों के गठजोड़ ने 200 करोड़ से भी ज़्यादा का बहुत बड़ा घोटाला किया, और आज के दिन तक भी लगातार ये गठजोड़ अयोध्या को लूटने और छलने का काम कर रहा है, जिसके कुछ उदाहरण आपके सामने प्रतुस्त है, अब अयोध्या की देवतुल्य जनता इनका निर्णय करे ..?
#सत्ता_का_अहंकार
ातन
Pratap Dubey Khushbu Kumari बहुजन की आवाज बहराइच Jagdish Soni Chief Minister Office Uttar Pradesh Adv Asha Mishra Mahesh Pratap अविनाश सिंह यूथ ब्रिगेड Akhilesh Yadav Up Express 24 UP Police Cm Yogi Adityanath Patel Prabhat Verma MLA UP 42 Ayodhya live Santosh Pandey Dalit Samaj - दलित समाज Dr. Pallavi Patel Kamleshwar Patel एडवोकेट शनी पटेल

14/10/2025


कल रात करीब एक बजे गगन यादव को उनके घर से स्थानीय पुलिस और इटावा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, बिना कोई जानकारी दिए कि कहाँ लेके जा रहे हैं उन्हें |
अभी तक प्रशासन द्वारा कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है | बिना किसी गलती के गिरफ्तार किया गया, बिना कोई अरेस्ट वारंट के,
क्या यही इंसाफ है एक सामाजिक व्यक्ति के लिए , जो हमेशा दूसरों की लड़ाई लड़ता हुआ आया है |
अगर ये इंसाफ है तो दुनिया में कोई कभी किसी की लड़ाई लड़ने का काम नहीं करेगा |
कृपया जल्द से जल्द इंसाफ करिए, नहीं तो तमाम लोगों का विश्वास उठ जाएगा इस भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था से |
#सत्ता_का_अहंकार

Chief Minister Office Uttar Pradesh Up Express 24 Akhilesh Yadav UP Police Gonda UP Live UP 42 Ayodhya live Dr. Pallavi Patel Patel Prabhat Verma MLA Dalit Samaj - दलित समाज Santosh Pandey

14/10/2025


अयोध्या थाना तरुण ह*त्या का इंतजार कर रहा है, अयोध्या पुलिस की करतूत
SDM विकास धर दुबे पर सवाल उठ रहे हैं।
सूत्र बताते हैं,पैसा लेकर दबंगों की मदद की ...
#सत्ता_का_अहंकार #इटियाथोक


Chief Minister Office Uttar Pradesh Up Express 24 Akhilesh Yadav Gonda UP Live Gonda news Cm Yogi Adityanath Gonda Police Global Khabar Patel Prabhat Verma MLA Santosh Pandey
UP Police UP 42 Ayodhya live

 #इटियाथोक विधायक Dr. Pallavi Patel गोंडा के भवानीपुर खुर्द में मंगलदेव वर्मा पटेल की निर्मम हत्या प्रकरण में विगत दिनों...
13/10/2025

#इटियाथोक
विधायक Dr. Pallavi Patel
गोंडा के भवानीपुर खुर्द में मंगलदेव वर्मा पटेल की निर्मम हत्या प्रकरण में विगत दिनों हुए आंदोलन के बाद आज जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग स्वरूप चार लाख रुपये ( ₹4,00,000 )का चेक सौंपा।
यह कमेरा समाज की एकजुट आवाज़ की जीत है — न्याय की दिशा में एक कदम आगे।
संपूर्ण न्याय मिलने तक कमेरा समाज का आंदोलन जारी रहेगा। ✊
#सत्ता_का_अहंकार

Chief Minister Office Uttar Pradesh Up Express 24 Akhilesh Yadav Gonda UP Live Gonda news Gonda Police Cm Yogi Adityanath Global Khabar Patel Prabhat Verma MLA Dalit Samaj - दलित समाज Gonda uttar pradesh Gonda UP-43 Kamleshwar Patel Prahlad Singh Patel Santosh Pandey Santosh Patel DSP तेली विवाह संस्था - हिंदी कशिश नारी शक्ति संगठन

13/10/2025


प्रेस नोट दिनांक–13.10.2025 थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
*अवैध गांजा का व्यापार करने वाले व्यापारी को 91.953 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये) व परिवहन में प्रयुक्त एक अदद कार के साथ गिरफ्तार*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या डा0 गौरव ग्रोवर के दिशा – निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना इनायतनगर पुलिस एवं एन्टी थेफ्ट टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 13/10/2025 को अवैध गांजा का व्यापार करने वाले व्यापारी सोनू कुमार पासवान पुत्र बाबूलाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पूरे बंजरिया , शाहबाबाद ग्रन्ट थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या को 91.953 किलो ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये ) व परिवहन में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार के साथ ग्राम नगरहन का पुरवा स्थित पुलिया के पास से समय 02.12 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 514/2025 धारा 319(2)/318(4) बीएनएस व 8(C)/20/60 NDPS Act पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध नियानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी -
1. कुल 08 बोरियों में 88 पैकेट जिनका कुल वजन 91.953 किलो ग्राम अवैध गाँजा ( जिसकी अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये है ) ।
2. अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक अदद होण्डा सिटी कार न0 UP 44 BR 2961 ।
3. दो अदद फर्जी नम्बर प्लेट DL 8 CL 7204 ।
4. बिक्री माल से बरामद शुदा 9,050/ रुपये
5. दो अदद एन्ड्रायड मोबाईल ।
6. एक अदद एटीम कार्ड एसबीआई ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 245/2011 धारा 306 भादवि0 थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या ।
नोटः- अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जनपद के अन्य थानो एवं आस पास के जनपदो से जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1. श्रीयश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जनपद अयोध्या ।
2. थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा, थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या ।
3. उ0नि0 आशीष कुमार सिंह थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या ।
4. उ0नि0 बीरेन्द्र सिंह थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या ।
5. उ0नि0 मोनू गुप्ता थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या ।
6. उ0नि0 अमर बहादुर पटेल, थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या ।
7. हे0का0 ऋषिकेश दूबे थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या ।
8. हे0का0 बृजभान सिंह थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या ।
9. हे0का0 विश्व दीपक तिवारी - एंटी थेफ्ट सेल जनपद अयोध्या ।
10. का0 आकाश पाण्डेय - एंटी थेफ्ट सेल जनपद अयोध्या ।
11. का0 सचिन शर्मा - एंटी थेफ्ट सेल जनपद अयोध्या ।
12. का0 शशिकांत यादव - एंटी थेफ्ट सेल जनपद अयोध्या ।
13. का0 भूपेंद्र पाल - एंटी थेफ्ट सेल जनपद अयोध्या ।
#सत्ता_का_अहंकार
Chief Minister Office Uttar Pradesh Up Express 24 Akhilesh Yadav Gonda UP Live Gonda news Gonda Police Cm Yogi Adityanath Global Khabar Patel Prabhat Verma MLA Gonda uttar pradesh Dr. Pallavi Patel Dalit Samaj - दलित समाज Gonda UP-43

13/10/2025

⚖️ सत्ता के अहंकार का हिंसक चेहरा📍छत्तीसगढ़ जनसंपर्क कार्यालय में हुई मारपीट की घटना में असल दोषी कौन?

📰 प्रमुख और नामचीन अखबारों की हेडिंग पढ़िए —
“पत्रकारिता के नाम पर गुंडागर्दी”
“जनसंपर्क अधिकारी पर किया हमला”



यहाँ पर पूरा वीडियो और दर्ज एफ़आईआर आपके समक्ष मौजूद है —
मैं उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता परंतु दर्ज एफ़आईआर में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचनालय के विभागीय अपर संचालक संजीव तिवारी ने जो आवेदन दिया है,
उसमें उन्होंने स्वयं लिखा है —

“मैं अपने सीट से उठकर उन्हें कक्ष से बाहर निकालने की कोशिश की…”

📄 FIR में दर्ज यह बयान वीडियो से हूबहू मेल खाता है।
पूरे एफ़आईआर को पढ़िए- यह स्वयं इस वीडियो की पुष्टि कर दे रही है —
अब ये वीडियो सही है या संजीव तिवारी ये आप तय कीजिए ?



🎥 वीडियो और सच्चाई के दो पहलू

प्रमुख मीडिया संस्थान पूरे वीडियो में से केवल दो दृश्य अपने सहूलियत से छाँटकर दिखा रहे हैं —
यही दिखाता है कि कैसे ये नामी मीडिया घराने सच को झूठ और झूठ को सच बनाकर जनता तक पेश करते हैं।

👁️ वीडियो में साफ़ दिखता है —
• काला शर्ट पहना व्यक्ति संजीव तिवारी के कक्ष में जाकर शिष्टाचार से बात करता है।
• न तो अभद्रता है, न तोड़फोड़।
• किसी ने संजीव तिवारी को उकसाया नहीं।

⚠️ परंतु तिवारी अपनी कुर्सी से उठकर काले शर्ट वाले व्यक्ति का गर्दन पकड़ते हैं,
उसे अपमानित करते हुए बाहर निकालते हैं,
फिर दूसरे पतले-दुबले व्यक्ति का गला दबाते हैं।

🧍अपने साथी की जान बचाने के लिए काले कपड़े वाला व्यक्ति
संजीव तिवारी का गला पकड़ता है —
सिर्फ़ तब तक जब तक उसका साथी तिवारी के चंगुल से छूट नहीं जाता।
और जैसे ही उसका साथी सुरक्षित होता है, वह तिवारी को छोड़ देता है।
भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 35-किसी की जीवन रक्षा में किया गया बल प्रयोग अपराध नहीं हैं


🗣️ घटना के बाद का दृश्य

अगले सीन में वही व्यक्ति गुस्से में भी “तिवारी जी” कहकर संबोधित करता है,
“आप हमारे लिए यहाँ बैठे हैं” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता है —
जबकि संजीव तिवारी फिर से पतले-दुबले युवक पर हमला करते हैं!

वीडियो रिकॉर्ड हो रहा था — इस बात से बेखबर,
संजीव तिवारी बाद में खुद पर पहले हमला करने का झूठा आरोप लगाने लगे।



📑 एफ़आईआर और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

एफ़आईआर आवेदन में संजीव तिवारी ने लिखा है —

“बुलंद छत्तीसगढ़ समाचार के संपादक मनोज पांडे कक्ष में आए और इसी विषय पर चर्चा करने लगे।”

कहीं भी उन्होंने मनोज पांडे पर मारपीट या अभद्रता का आरोप नहीं लगाया!
फिर भी 10-10-2025 की रात 1:37 AM बजे
दो वर्दीधारी पुलिस और 8-10 लोग मनोज पांडे के घर का गेट तोड़कर जबरन क्यों घुसे?

❓ एफआईआर तो “04 अज्ञात लोगों” के नाम पर है,
तो पुलिस मनोज पांडे के घर क्या करने आई थी?
❓ पुलिस ने सीसीटीवी का DVR क्यों छीना?
❓ जब मनोज पांडे आरोपी है ही नहीं ना ही एफ़आईआर में एक भी धारा 7 वर्ष की सजा या उससे अधिक वाली है तो फिर मनोज पांडे के घर पुलिस क्यों गई थी ?
❓ क्या पुलिस के पास वारंट था?


⚖️ बिना वारंट तलाशी कब ली जा सकती है?

बिना सर्च वारंट के CrPC 165, 149 में पुलिस केवल तभी तलाशी ले सकती है जब —
• एफआईआर गंभीर अपराधों से जुड़ी हो।
• आरोपी घर में छिपा हो या सबूत नष्ट करने की संभावना हो।
• आपातकालीन परिस्थिति हो।
पर यहाँ तो —
🚫 कोई गंभीर अपराध नहीं,
🚫 कोई घरेलू हिंसा नहीं,
🚫 मनोज पांडे का एफ़आईआर में नाम नहीं,
🚫 कोई सार्वजनिक खतरा नहीं।

फिर यह बर्बरता क्यों?
और जब घर में महिलाएँ थीं, तो महिला पुलिस कहाँ थी?

❓मनोज पांडे ने संजीव तिवारी के दो दशकों से ट्रांसफर ना होने की खबर अपने अखबार में लगायी क्या ये उसका प्रतिशोध था ?



👮‍♂️ डी.के. बसु बनाम पश्चिम बंगाल (Supreme Court Guideline)

यदि पुलिस सिविल ड्रेस में गई, नाम-प्लेट नहीं थी,
या गिरफ्तारी वारंट नहीं था —
तो यह स्पष्ट रूप से सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन का उल्लंघन है।



📌 अब सवाल उठते हैं…
एफ़आईआर के आवेदन में संजीव तिवारी ने ख़ुद लिखित दिया है “वरिष्ठ पत्रकार और संपादक चैनल इंडिया श्री पवन दुबे से बातचीत कर रहा था तभी 04 लोग मेरे कमरे में घुस आए..”
• क्या बातचीत करना “शासकीय कार्य” है ?
• जब खुद तिवारी ने कहा कि वे “पत्रकार से चर्चा कर रहे थे”,
तो “शासकीय कार्य में बाधा” वाली धारा क्यों लगाई गई?
• क्या वीडियो में कोई अपशब्द या तोड़फोड़ दिख रही है? फिर अपशब्द वाली धारा क्यों ?
यदि कोई अन्य वीडियो है जिसमें तिवारी पर हमला हुआ हो तो उसे वे जारी करें ?



🧩 अब आइए असल अपराध की तरफ

यदि कथित पत्रकार ब्लैकमेलर हैं,
तो उन्हें कानूनी दंड दीजिए —
परंतु संजीव तिवारी का गला दबाने, अपमानित करने और हमला करने का अपराध
नज़रअंदाज़ क्यों?

📜 भारतीय दंड संहिता / भारतीय न्याय संहिता के अनुसार संजीव तिवारी पर यह अपराध बनता है —
🔹 धारा 323 – स्वेच्छा से चोट कारित करना
🔹 धारा 352 – बिना उकसावे के हाथापाई
🔹 धारा 504 – जानबूझकर अपमान करना
🔹 धारा 166 – पद का दुरुपयोग
🔹 धारा 166A – कानूनी कर्तव्य का उल्लंघन
🔹 धारा 307 – हत्या का प्रयास

🔹 संजीव तिवारी का दो दशक से ट्रांसफर नहीं होना और एक ही पद में बैठे रहना नियमों की अवहेलना नहीं है ?



⚠️ क्या कानून सबके लिए समान नहीं है?

क्या कानून केवल बड़े अधिकारियों की रक्षा के लिए है?
क्या एक सरकारी अधिकारी के अपराध को अनदेखा किया जाएगा
क्योंकि वह “सिस्टम” का हिस्सा है?



🧕 महिलाओं से अभद्रता का पहलू

लिखित वारंट न होते हुए भी
यदि पुलिस ने घर में घुसकर DVR छीना,
महिलाओं से अभद्रता की, या चूड़ी तोड़ी —
तो यह धारा 452, 354, और 34 IPC के तहत अपराध है।
पुलिस वालों पर अपराध पंजीबद्ध होना चाहिए ।



🗞️ कॉरपोरेट मीडिया की भूमिका

पूरा वीडियो देखकर भी
जो प्रतिष्ठित अख़बार तिवारी के पक्ष में फर्जी FIR पर फर्जी खबरें चला रहे हैं,
उनका जनता द्वारा बहिष्कार क्यों न किया जाए?



💬 अंतिम प्रश्न

“आजकल ज्यादातर पत्रकार ब्लैकमेलर हैं” — यह धारणा फैलाई जाती है,
लेकिन क्या सरकारी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्ट नहीं होते?

सच्चाई यह है —
पत्रकारों का चरित्र हनन करना कॉरपोरेट अखबारों के लिए आसान है,
क्योंकि इन्हें जनसंपर्क अधिकारियों से करोड़ों के विज्ञापन जो लेने हैं! 💰



🎥 जल्द पूरी समीक्षा वीडियो
एफ़आईआर और घर में घुसने का वीडियो कमेंट बॉक्स में 👇
🇮🇳 जय हिन्द!
✍️ — Akil
नोट:- पत्रकार साथी इसे अपने अख़बार में ख़बर के रूप में लगा सकते हैं पीड़ित पक्ष तक यह पोस्ट पहुँचे इसके लिए शेयर भी करें 🙏

#सत्ता_का_अहंकार #पत्रकारिता



✍️
Chief Minister Office Uttar Pradesh

13/10/2025

Ayodhya
में पुलिस के नाक के नीचे चल रहा हैं, देह व्यापार
SPA की आड़ में देह व्यापार हो रहा हैं, जल्द ही बड़ा खुलासा होगा Chief

आज़म ख़ान को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा!उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान को राज्य सरकार ने वा...
13/10/2025

आज़म ख़ान को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा!

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान को राज्य सरकार ने वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। अब उनके साथ 11 सुरक्षाकर्मी और कमांडो तैनात रहेंगे।

लंबे समय तक कानूनी मामलों में उलझे रहने और 23 महीने जेल में बिताने के बाद ज़मानत पर रिहा हुए आज़म ख़ान के रामपुर स्थित आवास पर उनसे मिलने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

पहले भी उन्हें वाई कैटेगरी सुरक्षा मिली थी, लेकिन कोर्ट से दोषी ठहराए जाने पर विधानसभा सदस्यता और सुरक्षा दोनों ख़त्म हो गई थी। अब क़ानून-व्यवस्था और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा दोबारा बहाल की गई है।

उनकी रिहाई और सुरक्षा बहाली को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज़ है।

13/10/2025

#मंगल #देव #वर्मा #हत्याकांड #गोंडा
जनपद -गोंडा ,ग्राम सभा -भवानीपुर खुर्द ,इतियाथोक पीड़ित परिवार के यहाँ अधिवक्ता हाई कोर्ट संजीत पटेल जी के साथ बहुत दुःखद घटना के बाद पहुंचकर आर्थिक मदद किया और परिवार के साथ अंतिम न्याय तक खड़े रहने का भरोसा दिलाया और सम्पूर्ण कानूनी मदद निःशुल्क देने वादा किया 🙏
अपनों के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे इतना वादा है
💪इंकलाब जिंदाबाद 💪
#इटियाथोक_हत्या_कांड
Akhilesh Yadav Chief Minister Office Uttar Pradesh Gonda UP Live Cm Yogi Adityanath Global Khabar Patel Prabhat Verma MLA Dalit Samaj - दलित समाज Kamleshwar Patel
कशिश नारी शक्ति संगठन

 Big breking news Dr. Pallavi Patel का गोंडा धरना प्रदर्शन।।अयोध्या ब्लास्ट पर सियासत शुरू।।           #इटियाथोक_हत्या_क...
13/10/2025


Big breking news
Dr. Pallavi Patel
का गोंडा धरना प्रदर्शन।।
अयोध्या ब्लास्ट पर सियासत शुरू।।
#इटियाथोक_हत्या_कांड
Chief Minister Office Uttar Pradesh Up Express 24 Akhilesh Yadav Gonda news Patel Prabhat Verma MLA Gonda Police Cm Yogi Adityanath Gonda UP Live Santosh Pandey Global Khabar Dalit Samaj - दलित समाज Prahlad Singh Patel

Address

Gonda Oudh
271001

Telephone

+917007495926

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Up Express 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Up Express 24:

Share