Gonda _up_43

Gonda _up_43 गोंडा के हर गरीब परिवार की आवाज जनता त?

01/08/2025

देखो भाजपा शिक्षा विरोधी शुरू से रही है
SSC का हाल देख लो
स्कूल बंद हो रहे है ।

 #स्कूल_मर्जर का फैसला सरकार को वापस लेना पड़ा ‘पीडीए पाठशाला’ आंदोलन की महाजीत है एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी के विद्याल...
31/07/2025

#स्कूल_मर्जर का फैसला सरकार को वापस लेना पड़ा ‘पीडीए पाठशाला’ आंदोलन की महाजीत है एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी के विद्यालय का #मर्जर निरस्त होगा।
Masood Alam Khan
DM Gonda
Dinesh Pathak P***a

प्रेस विज्ञप्तिउत्तर प्रदेश के 403 विधायकों को लिखा पत्रआज राष्ट्रीय छात्र पंचायत की कार्यकर्ताओं के द्वारा इको गार्डन ल...
31/07/2025

प्रेस विज्ञप्ति

उत्तर प्रदेश के 403 विधायकों को लिखा पत्र

आज राष्ट्रीय छात्र पंचायत की कार्यकर्ताओं के द्वारा इको गार्डन लखनऊ में धरने का 6वा दिन रहा इस अवसर पर तमाम अभिभावकों ने समर्थन भी दिया व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडे ने उत्तर प्रदेश के 403 विधायकों को पत्र लिखा उनसे पत्र में यह मांग की है कि आप सभी लोग मानसून सत्र में आवाज़ उठाएं की प्राइवेट स्कूलों के द्वारा जिस प्रकार से प्रतिवर्ष अभिभावकों का शोषण किया जाता है आप लोग सदन में फीस बिल रेगुलेशन की मांग को लेकर अपनी आवाज़ उठाएं क्योंकि यह प्रदेश के सभी अभिभावकों का विषय है और अभिभावक को व आम जनता ने ही आप सभी को चुनकर सदन में भेजा है तो आपका यह कर्तव्य बनता है कि सदन में जिसने आपको चुन के भेजा है उन सभी की आवाज आप लोग उठाइए वह धरने के संयोजक नितिन मिश्रा ने बताया कि आज हमारे धरने का 6वा दिन है लगातार हम यहीं पर बैठे हुए हैं बारिश हो रही है किसी भी तरीके कोई व्यवस्था नहीं फिर भी हम भीग रहे हैं बैठे हुए हैं आज भी कोई हमसे मिलने नहीं आया है ना कोई डेलिगेशन मिलवाने के लिए मुख्यमंत्री जी से तैयार है हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि उत्तर प्रदेश के अंदर फीस बिल रेगुलेशन लाया जाए जिससे आम लोगों को काफी सहायता मिल सके जब तक सांस चलेंगे जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक हम लोग यही इको गार्डन पर बैठे रहेंगे इस अवसर पर नवनीत तिवारी सूरज शुक्ला विवेक पांडे,प्रियांशु,अभय वर्मा अंकित निषाद, हिमांशु तिवारी,रामदेव दीक्षित,राजेश कश्यप,अमरनाथ,शुभम कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे
DM Gonda Yogi Adityanath Ajay Singh

20/07/2025
15/07/2025

“गरीब बेटियों की शादी के संकल्प में बदल गई तेरहवीं की परंपरा।”

18 जुलाई को 'सेवा संकल्प' में आइए, दीजिए स्व. आनंद सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि: कीर्तिवर्धन सिंह

07/07/2025

10 रुपए में भर पेट भोजन
और 1 रुपए में भर पेट भोजन
ये कार्य सिर्फ गोंडा के युवा कर सकते है
सराहनीय पीयूष एंड अविनाश

07/07/2025

गोंडा: विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता आनंद सिंह का देर रात निधन; चार बार कांग्रेस से रहे हैं सासंद

भारत के हर व्यक्ति पर औसतन 4.8 लाख रुपए का कर्ज है। मार्च 2023 में यह 3.9 लाख रुपए था। बीते दो साल में इसमें 23% की बढ़ो...
04/07/2025

भारत के हर व्यक्ति पर औसतन 4.8 लाख रुपए का कर्ज है। मार्च 2023 में यह 3.9 लाख रुपए था। बीते दो साल में इसमें 23% की बढ़ोतरी हुई है। यानी, हर भारतीय पर औसतन 90,000 रुपए का कर्ज और बढ़ गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जून 2025 की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

03/07/2025

रोजगार ही रोजगार

अगर अब भी कोई बेरोजगार है तो बताओ

परसपुर:- भौरीगंज में स्थित सरयू पुल में आई दरारे नीचे और  ऊपर दोनों ओर से जर्जर करीब 20 साल पहले हुआ था निर्माण   DM Gon...
02/07/2025

परसपुर:- भौरीगंज में स्थित सरयू पुल में आई दरारे नीचे और ऊपर दोनों ओर से जर्जर करीब 20 साल पहले हुआ था निर्माण DM Gonda

गोंडा को पहली  फोरलेन सड़क, इंजीनियरिंग काॅलेज देने वाले  दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर  गोंडा में विश्वविद्यालय बनवाने का ...
01/07/2025

गोंडा को पहली फोरलेन सड़क, इंजीनियरिंग काॅलेज देने वाले
दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर गोंडा में विश्वविद्यालय बनवाने का वचन देने वाले उत्तर प्रदेश के आगामी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई ।

युवाओं के दिलो की धड़कन मेरे प्रेरणास्रोत बड़े भैया माननीय विधायक श्री अजय सिंह जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।आप ऐसे ह...
01/07/2025

युवाओं के दिलो की धड़कन मेरे प्रेरणास्रोत बड़े भैया माननीय विधायक श्री अजय सिंह जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।आप ऐसे ही राज करते रहे । माँ बराही का आशीर्वाद सदेव आप पर बना रहे 🎂

Address

Gonda
Gonda Oudh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gonda _up_43 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share