31/07/2025
प्रेस विज्ञप्ति
उत्तर प्रदेश के 403 विधायकों को लिखा पत्र
आज राष्ट्रीय छात्र पंचायत की कार्यकर्ताओं के द्वारा इको गार्डन लखनऊ में धरने का 6वा दिन रहा इस अवसर पर तमाम अभिभावकों ने समर्थन भी दिया व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडे ने उत्तर प्रदेश के 403 विधायकों को पत्र लिखा उनसे पत्र में यह मांग की है कि आप सभी लोग मानसून सत्र में आवाज़ उठाएं की प्राइवेट स्कूलों के द्वारा जिस प्रकार से प्रतिवर्ष अभिभावकों का शोषण किया जाता है आप लोग सदन में फीस बिल रेगुलेशन की मांग को लेकर अपनी आवाज़ उठाएं क्योंकि यह प्रदेश के सभी अभिभावकों का विषय है और अभिभावक को व आम जनता ने ही आप सभी को चुनकर सदन में भेजा है तो आपका यह कर्तव्य बनता है कि सदन में जिसने आपको चुन के भेजा है उन सभी की आवाज आप लोग उठाइए वह धरने के संयोजक नितिन मिश्रा ने बताया कि आज हमारे धरने का 6वा दिन है लगातार हम यहीं पर बैठे हुए हैं बारिश हो रही है किसी भी तरीके कोई व्यवस्था नहीं फिर भी हम भीग रहे हैं बैठे हुए हैं आज भी कोई हमसे मिलने नहीं आया है ना कोई डेलिगेशन मिलवाने के लिए मुख्यमंत्री जी से तैयार है हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि उत्तर प्रदेश के अंदर फीस बिल रेगुलेशन लाया जाए जिससे आम लोगों को काफी सहायता मिल सके जब तक सांस चलेंगे जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक हम लोग यही इको गार्डन पर बैठे रहेंगे इस अवसर पर नवनीत तिवारी सूरज शुक्ला विवेक पांडे,प्रियांशु,अभय वर्मा अंकित निषाद, हिमांशु तिवारी,रामदेव दीक्षित,राजेश कश्यप,अमरनाथ,शुभम कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे
DM Gonda Yogi Adityanath Ajay Singh