Pradeep Mishra हिन्दुस्तान

Pradeep Mishra हिन्दुस्तान एक ईमानदार पत्रकार का न्यूज पेज

मेडिकल कॉलेज के ईश्वर शरण अस्पताल में ओपीडी अब शाम चार बजे तक  मरीजों को राहत, अस्पताल प्रबंधन में सुधार गोंडा। स्वशासी ...
04/11/2025

मेडिकल कॉलेज के ईश्वर शरण अस्पताल में ओपीडी अब शाम चार बजे तक

मरीजों को राहत, अस्पताल प्रबंधन में सुधार

गोंडा। स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध ईश्वर शरण अस्पताल में अब मरीजों को पहले से अधिक समय तक इलाज की सुविधा मिलेगी। अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी समय में बड़ा बदलाव करते हुए इसे अब सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक करने का निर्णय लिया है। पहले ओपीडी केवल दोपहर 2 बजे तक ही संचालित होती थी। इस परिवर्तन से न केवल मरीजों को सहूलियत मिलेगी बल्कि अस्पताल की कार्यकुशलता और चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने बताया कि अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या, साथ ही एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों के नैदानिक रोटेशन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब छात्र पूरे दिन अस्पताल में मरीजों के बीच रहकर चिकित्सकीय अनुभव प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनकी पढ़ाई और प्रायोगिक ज्ञान दोनों में सुधार होगा।
नए ओपीडी समय के तहत शाम साढ़े तीन बजे तक नए मरीजों के पर्चे बनाए जा सकेंगे, जबकि पहले यह प्रक्रिया केवल डेढ़ बजे तक ही सीमित थी। इस बदलाव से उन मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी जो दूर-दराज़ क्षेत्रों से इलाज कराने आते हैं और पूर्व निर्धारित समय सीमा में अस्पताल नहीं पहुंच पाते थे। अब वे भी बिना जल्दबाजी के अपनी जांच और इलाज करवा सकेंगे।
अस्पताल के ओपीडी समय में सुधार का सकारात्मक असर पहले ही दिन देखने को मिला। सोमवार को ओपीडी के दूसरे दिन शाम तीन बजे तक डॉक्टर अपने-अपने कक्षों में मरीजों की जांच करते पाए गए। इस दौरान हॉस्पिटल मैनेजर डॉ. दीक्षा द्विवेदी, हॉस्पिटल मैट्रन, और मेडिकल कॉलेज प्रशासनिक स्टाफ भी ड्यूटी पर मौजूद रहे। अस्पताल में मरीजों की बढ़ी आवाजाही के बावजूद व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहीं।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, नए ओपीडी समय से बेहतर रोगी प्रबंधन संभव होगा। विभागवार डॉक्टरों की उपस्थिति और समय का समुचित उपयोग किया जा सकेगा। इसके साथ ही संसाधनों का कुशल उपयोग भी सुनिश्चित होगा, जिससे अस्पताल की उत्पादकता और सेवा गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
मरीजों की दृष्टि से यह परिवर्तन एक राहत भरा कदम है। कम प्रतीक्षा समय, बेहतर पहुंच, और लंबे समय तक चिकित्सीय सुविधा के कारण मरीजों को पहले से बेहतर अनुभव प्राप्त हो रहा है। अब अस्पताल आने वाले मरीजों को यह सुविधा है कि वे सुबह से लेकर शाम तक डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं।
चिकित्सक समुदाय और चिकित्सा शिक्षा से जुड़े लोगों ने इस निर्णय को सराहा है। उनका कहना है कि यह कदम न केवल मरीजों के हित में है बल्कि यह चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता को भी ऊँचा उठाएगा। छात्रों को अब अधिक समय तक व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलेगा जिससे वे आने वाले समय में और अधिक सक्षम डॉक्टर बन सकेंगे।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में ओपीडी की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया जाएगा।

03/11/2025
31/10/2025

please follow my whtsap channel

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Nishant Pandey, મુકેશ કુમાર, Adv Dan Bahadur Pandey, Anup...
29/10/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Nishant Pandey, મુકેશ કુમાર, Adv Dan Bahadur Pandey, Anup Kumar Mishra, Pradeep Mishra, MD Irfan Shanu, Tarun Kumar Shukla, Abhishek Shukla Rishabh, हरि शंकर मिथिलेश, Pankaj Dubey, Santosh Srivastava, Siraj Siddiqui, Chandra Bhan Singh, Umesh Kumar, Laxman Kumar Gupta, Rahul Yadav, Danish Khan, Surjeet Mishra, Latika Harsh, Rajan Mishra, Thakur Hari Prakash, Sanjay Kumar, Vishwa Ratna, Tej Pratap, विपुल विशेन, Chandra Bhal Mishra, Shahid Ali Quraishi, Ashish Pandey, Dabbu Kumar, Virendar Chaturbedi, Shauhar Gondvi, Akhtar Khan, सनातनी भगवान सिंह, Imran Khan, आपकी आवाज, Ratnesh Panday, Abhishek Srivastav, Shailendra Srivastava, Promod Nandan, CityTraders CityTraders, Nagendra Singh Shrinet, Iqrar Ali Ali, Raj Kumar Mishra Mishra, Maya Ram, Avadhesh Shukla, Balmukund Dwivedi, Ankita Pankaj Ahana Dubey, Atiq, Amit Tripathi, Yogesh Sharma

बेसिक शिक्षा परिषद गोंडा के खण्ड शिक्षा अधिकारियों का तबादला, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदले
28/10/2025

बेसिक शिक्षा परिषद गोंडा के खण्ड शिक्षा अधिकारियों का तबादला, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदले

Address

Station Road
Gonda Oudh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pradeep Mishra हिन्दुस्तान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share