Pradeep Mishra हिन्दुस्तान

Pradeep Mishra हिन्दुस्तान एक ईमानदार पत्रकार का न्यूज पेज

जमीन पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के नाम पर किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते करनैलगंज तहसील के शाहपुर धनावा क्षेत्र के र...
12/09/2025

जमीन पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के नाम पर किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते करनैलगंज तहसील के शाहपुर धनावा क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक संजय शुक्ला को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

 #शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन     शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जिला विद्यालय निरी...
04/09/2025

#शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गोंडा के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा डॉ. रामचंद्र रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा डॉ रामचंद्र ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज का आधार होते हैं जो न केवल ज्ञान और कौशल प्रदान करते हैं, बल्कि छात्रों को प्रेरित करते हैं, उन्हें जीवन के लिए तैयार करते हैं, और समाज व राष्ट्र के भविष्य को आकार देते हैं ।आज हम सभी शिक्षकों को उनकी कड़ी मेहनत, धैर्य और बुद्धिमत्ता के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं, जिनके कारण आज देश के छात्र विभिन्न विभागों में अपना परचम लहराया है जिसके परिणाम स्वरूप आज देश शिक्षा के क्षेत्र में, तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में, संचार क्षेत्र में, कृषि क्षेत्र में अंतरिक्ष अनुसंधान आदि क्षेत्र में भारत ऊंचाइयों को प्राप्त करते हुए राष्ट्र विश्व में चौथी पांचवी पंक्ति में खड़ा है। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डॉ राज बहादुर सिंह बघेल कहा कि शिक्षक केवल स्कूल में पढ़ाने वाले नहीं होते, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में राह दिखाने और जागरूकता फैलाने का काम करते हैं।उन्होंने आगे कहा कि आज के युग में शिक्षक की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। शिक्षक के बिना पूर्ण मानव विकास संभव नहीं है। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह कहा कि शिक्षक दिवस समाज में शिक्षकों के अमूल्य योगदान का उत्सव है ।शिक्षण के प्रति उनका जुनून राष्ट्र निर्माण में माहिती भूमिका निभाता है। प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि छात्रों को समाज और राष्ट्र के उद्देश्यों के प्रति जागरूक कर एक मजबूत समाज की नींव रखते हैं। प्रधानाचार्य परिषद के जिला मंत्री सहदेव सिंह ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है जो दूसरों के लिए रास्ता रोशन करता है और खुद को जला देता है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संरक्षक बृजेश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक भावी पीढ़ी को आकार देते हैं, राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देते हैं, सामाजिक न्याय को प्रोत्साहित करते हैं और समाज को प्रगतिशील बनाने में मदद करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है जो एक राजनीतिक व्यक्ति होने के साथ-साथ एक बेहतरीन शिक्षक एवं प्रसिद्ध दार्शनिक भी रहे इसलिए उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रधानाचार्ययों, शिक्षकों डॉ राज बहादुर सिंह बघेल, पवन कुमार सिंह, मोहम्मद जमाल अहमद, संत शरण त्रिपाठी, सूर्य नारायण शुक्ला, बृजेश कुमार द्विवेदी, श्रीमती सुनीता रानी, हमीदुल्लाह, राजकुमार पांडेय, भोलानाथ मिश्र, परशुराम तिवारी, विद्या प्रसाद, राधेश्वर तिवारी, शिवकुमार पांडेय, मेजर राजाराम आदि को स्मृति एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।इस अवसर राजेश कुमार द्विवेदी प्रधानाचार्य, अनूप कुमार शुक्ला, नरेंद्र कुमार मिश्रा, राजेश कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष, सतपाल सिंह, अनिल सिंह, रंजीत कुमार, सतीश कुमार, रामेश्वर प्रताप सिंह, रमाशंकर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

04/09/2025

पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 पर कार्यशाला, डीएम व सीडीओ ने किया शुभारंभ

गोण्डा। जिला पंचायत सभागार में पंचायती राज विभाग के राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 विषय पर एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतों का समग्र विकास तभी संभव है, जब योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी ढंग से हो और आंकड़ों का सही समय पर संकलन व फीडिंग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 को एक मजबूत आकलन प्रणाली बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से पंचायतों की कार्यप्रणाली, विकास कार्यों की प्रगति एवं पारदर्शिता का मूल्यांकन होगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह इंडेक्स पंचायतों को प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे ग्राम पंचायतों को आवश्यक मार्गदर्शन दें, ताकि विकास योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचे।

कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, एनआरएलएम के डीसी जे एन राव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। विशेषज्ञों ने कार्यशाला में अधिकारियों को इंडेक्स 2.0 की तकनीकी प्रक्रिया, डाटा फीडिंग, मूल्यांकन मानकों और निगरानी व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी।

अंत में अधिकारियों से पंचायतों की कार्ययोजना को मिशन मोड में लागू करने का आह्वान किया गया, ताकि ग्राम स्तर पर विकास की गति और भी तेज हो सके।

जिला पंचायत सभागार गोण्डा में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इं...
03/09/2025

जिला पंचायत सभागार गोण्डा में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 संस्करण विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने किया, इस दौरान जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ लालजी दुबे, डीसी एनआरएलएम जे एन राव आदि रहे ।

01/09/2025

सरयू नहर में बहकर पहुंची डॉल्फिन, ग्रामीणों में कौतूहल, घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

गोंडा। सरयू नहर में बहकर पहुंची डॉल्फिन सोमवार को ग्रामीणों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं रही। कटरा बाजार क्षेत्र के देवापसिया के पास अचानक डॉल्फिन को तैरता देख गांव वाले दौड़ पड़े। किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाया तो किसी ने वन विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते नहर किनारे भारी भीड़ जुट गई और लोग डॉल्फिन को देखने के लिए उत्सुक हो उठे।

सूचना मिलते ही बहराइच और गोंडा वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। डॉल्फिन को सुरक्षित निकालने के लिए घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी। पानी की तेज धारा और डॉल्फिन की सक्रियता के बीच रेस्क्यू आसान नहीं था, लेकिन आखिरकार वन विभाग के कर्मचारियों ने मेहनत कर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इसके बाद लखनऊ से आई विशेष एम्बुलेंस में डॉल्फिन को लादकर अयोध्या ले जाया गया, जहां उसे उसके प्राकृतिक आवास सरयू नदी में छोड़ दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डॉल्फिन नदी की धारा के साथ बहकर नहर में आ गई थी।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ग्रामीणों में उत्सुकता और रोमांच साफ झलक रहा था। बच्चे और बड़े सभी डॉल्फिन को निहारते रहे और वन विभाग की टीम के प्रयासों की सराहना करते दिखे। डॉल्फिन का यह रेस्क्यू इलाके में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

🐬 गंगा डॉल्फिन से जुड़े रोचक तथ्य

गंगा डॉल्फिन भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है।

यह केवल मीठे पानी की नदियों में पाई जाती है।

गंगा, घाघरा, सरयू और उनकी सहायक नदियों में इनका प्राकृतिक आवास है।

डॉल्फिन की आंखें बहुत कमजोर होती हैं, यह इकोलोकेशन तकनीक (ध्वनि तरंगों के जरिए) से दिशा पहचानती है।

यह प्रदूषण रहित स्वच्छ जल की पहचान मानी जाती है।

वर्तमान में गंगा डॉल्फिन को लुप्तप्राय प्रजाति की श्रेणी में रखा गया है।

गोंडा के अस्पताल में जलभराव का ये है हाल, मरीजों की सांसत
01/09/2025

गोंडा के अस्पताल में जलभराव का ये है हाल, मरीजों की सांसत

सड़क निर्माण की घटिया गुणवत्ता पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बनी सड़क पर उगी घासगोंडा।विकास खंड पंडरी कृपाल क्षेत्र में ग...
01/09/2025

सड़क निर्माण की घटिया गुणवत्ता पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बनी सड़क पर उगी घास

गोंडा।
विकास खंड पंडरी कृपाल क्षेत्र में गोंडा-उतरौला मार्ग से इटियाथोक को जोड़ने वाली सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भड़क उठा है। ग्रामीणों का कहना है कि लाखों की लागत से बनाई जा रही यह सड़क शुरू होते ही जर्जर नजर आने लगी है।

करीब तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क से परसा सोहंसा, तेड़िया, दरियापुर, रैगांव, देवरिया और पारासराय सहित एक दर्जन गांवों को लाभ मिलने वाला है। लेकिन ग्रामीण दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क पर पैर रखते ही गिट्टियां उखड़ने लगती हैं और बनी सड़क पर घास तक उग आई है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यह सड़क पहली ही बरसात में टूटकर बेकार हो जाएगी।

निर्माण कार्य निर्भय कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि संस्था गुणवत्ता की अनदेखी कर रही है, जिससे सरकार और जनप्रतिनिधियों की बदनामी हो रही है। पूर्व प्रधान पारस गुप्ता ने कहा कि मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है। यदि गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य रुकवा देंगे।

इस मौके पर राजेश वर्मा, पवन वर्मा, दिनेश गुप्ता, रामभूल वर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

30/08/2025

त्योहारों के मद्देनजर जिला पंचायत सभागार में पीस कमेटी की बैठक करती हुई जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी।

Address

Station Road
Gonda Oudh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pradeep Mishra हिन्दुस्तान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share