12/11/2025
एमबीबीएस इंटर्न्स व रेजिडेंट्स के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
मेडिकल कॉलेज में आयोजित हो रही है प्रशिक्षण कार्यशाला
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गोंडा के ईश्वर शरण अस्पताल में बुधवार से “पेशेंट सेफ्टी, डॉक्यूमेंटेशन एंड क्लीनिकल स्किल्स” विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
यह प्रशिक्षण 12 से 18 नवंबर तक प्रतिदिन सायं 4 से 5:30 बजे तक कॉलेज के लेक्चर थिएटर-1 में आयोजित हो रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य युवा चिकित्सकों में रोगी सुरक्षा, नैतिक आचरण और सटीक डॉक्यूमेंटेशन की समझ विकसित करना है।
प्रथम दिवस पर प्रो. एजाज अहमद, विभागाध्यक्ष जनरल मेडिसिन ने रिकॉर्ड कीपिंग व डॉक्यूमेंटेशन के महत्व पर व्याख्यान दिया।
इसके बाद सीएमएस डॉ. अनिल तिवारी एवं एमएस डॉ. डी.एन. सिंह ने अस्पताल प्रशासन, अनुशासन और चिकित्सकीय जिम्मेदारियों पर चर्चा की।
प्रशिक्षण के आगामी सत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सक ट्रॉमा पेशेंट्स के मूल्यांकन, मेडिकोलीगल डॉक्यूमेंटेशन, सीपीआर, डेथ सर्टिफिकेट प्रक्रिया, एक्यूट एब्डॉमिन, कार्डियक व रेस्पिरेटरी इमरजेंसी, ब्लड ट्रांसफ्यूजन और इलेक्ट्रोलाइट मैनेजमेंट जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।
अंतिम दिन डॉ. नूपुर पॉल, विभागाध्यक्ष मनोचिकित्सा, “ब्रेकिंग द बैड न्यूज” विषय पर सत्र लेंगी, जिसमें चिकित्सकों को रोगी परिजनों से संवेदनशील संवाद की कला सिखाई जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन व समन्वय डॉ. कुलदीप पांडे, डॉ. मुसाफिर सुहैल, डॉ. राहुल जायसवाल, डॉ. निशांत पांडेय, डॉ. ब्रजेश कुमार मिश्रा, डॉ. विकास कुमार, डॉ. अरुण मिश्रा, डॉ. जिआउल इस्लाम सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।
#स्वशासीराज्यचिकित्सामहाविद्यालयगोंडा #रोगीसुरक्षा #चिकित्सकप्रशिक्षण #गोंडान्यूज़