09/10/2025
के से की
गोंडा के नवाबगंज के बैजलपुर गांव निवासी शशिमणी पांडे पुत्र द्वारिका पांडे की बाइक बुधवार की सुबह कटरा रेलवे स्टेशन परिसर से दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोरी की यह वारदात रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। पीड़ित शशिमणी पांडे ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह सरयूघाट चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कटरा रेलवे स्टेशन पर संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत हैं। रोज की तरह बुधवार सुबह करीब 7 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से स्टेशन पहुंचकर टिकट काउंटर के पास बाइक खड़ी कर ड्यूटी पर चले गए थे। लौटकर आये तो बाइक वहाँ नहीं थी। बाइक चोरी और यहां तक की चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है लेकिन अब देखने वाली बात होगी की नवाबगंज पुलिस इन चोरों को कब पकड़ती है।