20/11/2025
में 3 अलग अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत
(विस्तृत में पूरी खबर)
कटराबाजार के बरांव गांव निवासी राम कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार की शाम को उसके पिता बुधई (60) घर का सामान लाने साईकिल से सेमरा चौराहा जा रहे थे तभी बाबा बगिया चौराहा के पास पहुंचे ही थे कि सफेद कलर की चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और वाहन लेकर फरार हो गया आसपास के लोगों ने इसकी सूचना प्रधान व परिजनो को दी। प्रधान रमेश मिश्रा ने बताया कि वह किसान था मजदूरी कर परिजनो का भरण-पोषण करता था बुधई की पत्नी रामदेई काफी दिनो से बीमार चल रही थी। सिर व दाहिने पैर पर अधिक चोट के कारण मौके पर ही मौत हो गई थी। इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से वाहन का पता लगाया जा रहा है। मामले में अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर लिया गया है।
करनैलगंज गोंडा लखनऊ मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए गोंडा फिर लखनऊ ले जाया गया, जहाँ एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है। मौत की सूचना मिलते ही नगर के सदर बाजार स्थित युवक के घर पर कोहराम मच गया। नगर के सदर बाजार मोहल्ला निवासी दो चचेरे भाई कुलदीप जयसवाल (22) और अभय जयसवाल (21) मंगलवार की देर रात्रि अपाची बाइक से सरयू पुल की तरफ गए थे। वह रात 11 बजे सरयू कटरा घाट की तरफ से वापस घर करनैलगंज लौट रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे दोनों गिर गए और सामने लगे लोहे के बोर्ड में टकरा गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस व परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहाँ चिकित्सक डॉ मुदस्सिर ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया उसके बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों को इलाज के लिए गोंडा ले गए वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजन उसे इलाज के लिए राममनोहर लोहिया ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे थे कि कुलदीप ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल अभय का इलाज एक निजी चिकिसालय में कराया जा रहा है। मौत की पुष्टि मृतक के चाचा अनुज जायसवाल ने की है। कोतवाल तेजप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर अभी नही मिली है, मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
जबकि मनकापुर में स्कूल से घर जाते समय छात्रा को ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं ट्रक सहित चालक को पुलिस कोतवाली लेकर लाई है। बेहलनिया गांव निवासी प्रतिज्ञा मिश्रा(17) कस्बा मे एक इंटर कालेज में 12वीं की छात्रा थी।बुधवार को पढ़ाई करने के बाद शाम को साईकिल से घर जा रही थी, इस बीच झिलाही-मनवर नदी बाईपास मार्ग पर तहसील मोड़ के पास पीछे से आ रही ट्रक छात्रा को ठोकर मार दी, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि ट्रक सहित चालक को हिरासत ले लिया गया है तथा तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।