Bharat Samachar Gonda

Bharat Samachar Gonda पत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं बल्कि पीड़ितों, शोषितों, वंचितों की आवाज उठाने का एक माध्यममात्र है।

21/11/2025

आतंकवादियों के साथ रही समाजवादी सरकार, 80 फ़ीसदी नौकरियां भी अपने ही लोगों को दी : अनिल राजभर

21/11/2025

आतंकवाद की मानसिकता लोगों के खून में : अनिल राजभर

21/11/2025

ऑन

21/11/2025

उमरी बेगमगंज के मांगुरा बंदरहवा गांव के की इसी शोकपिट के गड्ढे में डूबकर हुई ढाई साल अंजलि की मौत

  के   थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव  बंगरहवा मंगुरा बाज़ार में एक दर्दनाक हादसे में ढाई साल मासूम की मौत हो गई। जानका...
21/11/2025

के थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव बंगरहवा मंगुरा बाज़ार में एक दर्दनाक हादसे में ढाई साल मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अर्जुन वर्मा पुत्र स्व. बाबादीन वर्मा ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी ढाई वर्षीय बेटी अंजली वर्मा 19 नवंबर 2025 की शाम लगभग 7 बजे घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते वह घर के सामने बने पानी के सोखते में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस द्वारा बच्ची का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल है। गाँव में घटना से शोक की लहर व्याप्त है।संवाद

20/11/2025

रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच फंसे ट्रक को कुछ इस तरह ट्रैक्टर से निकाला गया बाहर

20/11/2025


गोंडा में रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा होते होते बचा
गेटमैन ने सूझबूझ का परिचय देकर खड़ी कराई ट्रेन
रेलवे फाटक के बीचो-बीच फंसी थी सिलेंडर लदी गाड़ी
अचानक टायर पंचर होने से ट्रैक के बीच फंसा ट्रक
घंटे भर तक बाधित रहा गोंडा -गोरखपुर का ट्रैक
अगल-बगल के स्टेशनों पर खड़ी कराई गई ट्रेन
ट्रैक्टर से खिंचवाकर ट्रक को ट्रैक से हटाया गया
गोंडा गोरखपुर रेल खंड के गेट संख्या 284 का मामला

  में बीती रात अयोध्या से फीस जमा करके घर लौट रहे इटियाथोक थाना थाना क्षेत्र के मध्यनगर गांव निवासी बीएड के छात्र अनुज स...
20/11/2025

में बीती रात अयोध्या से फीस जमा करके घर लौट रहे इटियाथोक थाना थाना क्षेत्र के मध्यनगर गांव निवासी बीएड के छात्र अनुज सिंह की मनकापुर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।उनकी मौत की खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया। पारिवारीजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। मध्यनगर के प्रधान सभाजीत सिंह ने बताया कि अनुज अयोध्या में पढ़ाई कर रहा था।बुधवार सुबह वह घर से बाइक पर फीस जमा करने के लिए अयोध्या गया हुआ था। वापस लौटते समय लगभग रात 11 बजे दुर्घटना हो गई।चार वर्ष पहले अनुज के पिता की सांप काटने से मौत हो चुकी है।अनुज के दो बहने हैं बड़ी बहन की शादी हो चुकी है जबकि छोटी बहन की शादी करना बाकी है।मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी।

20/11/2025

में क़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में ह्ड़कंप

  में रास्ते के विवाद को लेकर         में तलबउच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश का पालन न होने पर लखनऊ खंडपीठ ने कड़ा रुख अपना...
20/11/2025

में रास्ते के विवाद को लेकर में तलब

उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश का पालन न होने पर लखनऊ खंडपीठ ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी गोंडा को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा न तो प्रभावी कार्रवाई की गई और न ही आदेशों के अनुपालन की उचित जानकारी दी गई।
मनकापुर तहसील के ग्राम बंदरहा स्थित सरदार मोहर सिंह मेमोरियल बालिका महाविद्यालय के रास्ते पर अवैध अवरोध का मामला कई वर्षों से लंबित है। महाविद्यालय की प्रबंधक गुरु वचन कौर ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि विद्यालय की भूमि पर छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों के आने–जाने का पुराना मार्ग है, जिसे कुछ लोगोें ने अवरुद्ध कर दिया है। लगातार शिकायतों के बाद भी जब रास्ते से अवरोध नहीं हटाया गया, तो प्रबंधक ने जिलाधिकारी सहित 13 लोगों को पक्षकार बनाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दायर की।

पहली अगस्त 2025 को न्यायमूर्ति राजन राय एवं मनीष कुमार ने जिलाधिकारी को मामला स्वयं संज्ञान में लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। लेकिन न तो रास्ता खुलवाया गया और न ही अदालत को कोई स्पष्ट सूचना भेजी गई।
11 नवंबर की सुनवाई के दौरान याची ने अदालत से गुहार लगाई। मंगलवार को हुई अगली सुनवाई में शासकीय अधिवक्ता द्वारा समय मांगने पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि यह सिर्फ टालमटोल का बहाना है। कोर्ट ने टिप्पणी की कि डीएम ने आदेश के अनुपालन में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया।

मामले की गंभीरता और रिकॉर्ड पर प्रस्तुत तथ्यों को देखते हुए, न्यायमूर्ति शेखर बी. सर्राफ और न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला की बेंच ने 20 नवंबर 2025 की अगली तिथि तय करते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को सुबह 10:15 बजे व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है।

  में 3 अलग अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत(विस्तृत में पूरी खबर)कटराबाजार के बरांव गांव निवासी राम कुमार ने दर्ज कराई...
20/11/2025

में 3 अलग अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत
(विस्तृत में पूरी खबर)

कटराबाजार के बरांव गांव निवासी राम कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार की शाम को उसके पिता बुधई (60) घर का सामान लाने साईकिल से सेमरा चौराहा जा रहे थे तभी बाबा बगिया चौराहा के पास पहुंचे ही थे कि सफेद कलर की चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और वाहन लेकर फरार हो गया आसपास के लोगों ने इसकी सूचना प्रधान व परिजनो को दी। प्रधान रमेश मिश्रा ने बताया कि वह किसान था मजदूरी कर परिजनो का भरण-पोषण करता था बुधई की पत्नी रामदेई काफी दिनो से बीमार चल रही थी। सिर व दाहिने पैर पर अधिक चोट के कारण मौके पर ही मौत हो गई थी। इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से वाहन का पता लगाया जा रहा है। मामले में अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर लिया गया है।

करनैलगंज गोंडा लखनऊ मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए गोंडा फिर लखनऊ ले जाया गया, जहाँ एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है। मौत की सूचना मिलते ही नगर के सदर बाजार स्थित युवक के घर पर कोहराम मच गया। नगर के सदर बाजार मोहल्ला निवासी दो चचेरे भाई कुलदीप जयसवाल (22) और अभय जयसवाल (21) मंगलवार की देर रात्रि अपाची बाइक से सरयू पुल की तरफ गए थे। वह रात 11 बजे सरयू कटरा घाट की तरफ से वापस घर करनैलगंज लौट रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे दोनों गिर गए और सामने लगे लोहे के बोर्ड में टकरा गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस व परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहाँ चिकित्सक डॉ मुदस्सिर ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया उसके बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों को इलाज के लिए गोंडा ले गए वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजन उसे इलाज के लिए राममनोहर लोहिया ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे थे कि कुलदीप ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल अभय का इलाज एक निजी चिकिसालय में कराया जा रहा है। मौत की पुष्टि मृतक के चाचा अनुज जायसवाल ने की है। कोतवाल तेजप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर अभी नही मिली है, मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

जबकि मनकापुर में स्कूल से घर जाते समय छात्रा को ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं ट्रक सहित चालक को पुलिस कोतवाली लेकर लाई है। बेहलनिया गांव निवासी प्रतिज्ञा मिश्रा(17) कस्बा मे एक इंटर कालेज में 12वीं की छात्रा थी।बुधवार को पढ़ाई करने के बाद शाम को साईकिल से घर जा रही थी, इस बीच झिलाही-मनवर नदी बाईपास मार्ग पर तहसील मोड़ के पास पीछे से आ रही ट्रक छात्रा को ठोकर मार दी, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि ट्रक सहित चालक को हिरासत ले लिया गया है तथा तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

20/11/2025



पंचायत चुनाव से पहले डुढ़ही गांव में प्रदर्शन
15 साल पुराने पोलिंग सेंटर को बदलने का विरोध
नाराज लोगों की प्रशासन क़ो सीधी चेतावनी
बदला सेंटर तो फिर से करेंगे प्रदर्शन
डुढ़ही गाँव के पोलिंग सेंटर क़ो बदलने क़ी तैयारी
मौजूदा प्रधान अपने घऱ के सामने ले जाना चाहते सेंटर
मनिकापुर पहाड़ापुर रोड पर डुढ़ही गाँव क़ी पोलिंग
15 सालों से इसी सेंटर पर पड़ते वोट

Address

Tomson College Market Near LBS College Gonda
Gonda Oudh
271001

Telephone

+919125713333

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Samachar Gonda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat Samachar Gonda:

Share

Category