Bharat Samachar Gonda

Bharat Samachar Gonda पत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं बल्कि पीड़ितों, शोषितों, वंचितों की आवाज उठाने का एक माध्यममात्र है।

26/12/2025

में #देखिये अंधे प्यार का आँखों देखा हाल

25/12/2025

"इश्क, इंतकाम या मजबूरी? गोंडा में प्रेमी जोड़े की मौत ने छोड़े कई अनसुलझे सवाल"
​"ट्रेन से कटी प्रेमिका, फंदे पर झूला प्रेमी: मौत से पहले शूट किया आखिरी वीडियो"
​"बयान, बगावत और फिर मौत: बहराइच की बेटी और गोंडा के लड़के की प्रेम कहानी का लहू से सना अंत"
​"शादीशुदा प्रेमी का सच या ऑनर किलिंग का खौफ? पिपरी गांव में दो लाशों के बीच उलझी पुलिस"

  में एक प्रेम कहानी का दुःखद अंत
25/12/2025

में एक प्रेम कहानी का दुःखद अंत

25/12/2025

“मौत तो पहचान बता गई, मगर नाम नहीं—सोनी गुमटी में लटका युवक और पुलिस के सामने सवाल”














24/12/2025

कर्नलगंज में 65 बीघा कीमती 'नजूल' की जमीन पर चला प्रशासन का डंडा। मीडिया में खबर आने के बाद जागा तंत्र; ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट कराई गई अवैध फसल। भू-माफियाओं के मंसूबों पर फिरी 'जुताई'।
​प्रशासन की चेतावनी- सरकारी जमीन पर कब्जा किया तो खैर नहीं!

24/12/2025

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में में कई हिंदू संगठनों ने मिलकर अपनी आवाज बुलंद की है। एलबीएस चौराहे पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भारी आक्रोश व्यक्त किया और जोरदार प्रदर्शन करके हुए यूनुस सरकार का पुतला दहन किया है। ​इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बजरंग दल के प्रांत संयोजक महेश तिवारी ने किया है एलबीएस चौराहे पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा, मंदिरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाओं पर गहरा दुख और रोष व्यक्त किया। ​​प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की है आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर "जय श्री राम" और "बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो" जैसे नारों से माहौल पूरी तरह गरमा गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पड़ोसी देश में मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं हो रही हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

  के जिला कोषागार में तैनात बाबू पर पेंशन के बहाने युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक व आर्थिक शोषण करने का आरोप है। आर...
23/12/2025

के जिला कोषागार में तैनात बाबू पर पेंशन के बहाने युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक व आर्थिक शोषण करने का आरोप है। आरोपी ने पीड़िता से करीब सात लाख रुपये भी ठगे और बाद में दूसरी युवती से शादी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाबू आशीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 घर से सब्जी लेने गए युवक की संदिग्ध मौत 30 साल के शिवदयाल की तालाब में मिली बॉडी 2 दिन पहले घर से सब्जी लेने निकला था श...
23/12/2025


घर से सब्जी लेने गए युवक की संदिग्ध मौत
30 साल के शिवदयाल की तालाब में मिली बॉडी
2 दिन पहले घर से सब्जी लेने निकला था शिवदयाल
एक दिन खोजने के बाद परिवारवालों ने लिखाई गुमसुदगी
कंड़रु गांव के तालाब में उतराता मिला शव
तालाब से कुछ दूर ख़डी मिली बाइक, फोन भी मिला
परसपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पीऍम
परसपुर के कंड़रू पंडितपुरवा गांव का मामला

23/12/2025

जिला कारागार मे बंदियों को बाँटे गए चश्मे, जिले के मंडलीय कारागार में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय अन्धता एवं दृष्ठिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बंदियों और कैदियों के नेत्र परीक्षण को लेकर निशुल्क चेकिंग और चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जिला जज दुर्ग नारायण सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा 32 पुरुष और तीन महिला बंदियों को चश्मा प्रदान किया गया है।

  में कक्षा 8 तक के सरकारी स्कूलों में 26 दिसम्बर तक छुट्टी
23/12/2025

में कक्षा 8 तक के सरकारी स्कूलों में 26 दिसम्बर तक छुट्टी

23/12/2025

ने फिर उठाया पराली का , बोले क्या किसी कलेक्टर ने पराली जलाने वालों के खिलाफ लिखाया है कोई मुकदमा

23/12/2025

के में 65 बीघा सरकारी नजूल भूमि पर भू-माफियाओं का कब्जा, संसाधनों के अभाव में घुट रही तहसील। अवैध कब्जेदार काट रहे चांदी, प्रशासन की सुस्ती से तहसील विस्तार और जनसुविधाएं अधर में लटकीं।
​ (मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश)
​ (जिलाधिकारी, गोंडा)
​ (उत्तर प्रदेश सरकार)
​ChiefSecyUP (मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश)
​ (राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश)

Address

Tomson College Market Near LBS College Gonda
Gonda Oudh
271001

Telephone

+919125713333

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Samachar Gonda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat Samachar Gonda:

Share