GONDA LIVE

GONDA LIVE media

25/08/2023

बिना मुआवजा दिए चीनी मिल ने किया भूमि अधिग्रहण

24/08/2023

चंद्रयान -3 की सफलता पर सड़कों पर जश्न का माहौल ढोल नगाड़ों के साथ गोण्डा के लोगों ने मनाया जश्न तिरंगा संग

03/07/2023

18 साल से गोंडा में घर जमाई बनकर रह रहा सद्दाम शेख निकला आतंकवादी, लश्कर-ए-तैयबा हिजबुल मुजाहिद्दीन, आईएसआईएस जैसे कई आतंकवादी संगठनों से निकला सद्दाम का नाता, बेंगलुरु से सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद एटीएस की जांच में ज़ब सामने आया सच तो हर कोई हैरान रह गया

03/07/2023

गोंडा के एम्स इंटरनेशनल स्कूल में किसी और की जगह ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा देते धरा गया मुन्ना भाई

17/06/2023

बिजली विभाग की घोर लापरवाही

एंकर,गोंडा कर्नलगंज बिजली विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं ग्रामीणों का कहना है कि कभी अगर पावर हाउस पर फोन करो तो फोन स्विच ऑफ जा रहा है और अगर कभी फोन मिल भी जाता है तो जिम्मेदार यह बता कर फोन काट देते हैं कि ओवरलोड के कारण लाइट नहीं मिल पाती है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि लाइट ना आने के कारण बच्चों के भविष्य पर इसका प्रभाव पड़ रहा है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई लिखाई को लेकर काफी समस्या उत्पन्न हो रही है और वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है की मिट्टी का तेल बंद होने के कारण एक ही सहारा रह गया है वह लाइक वह भी टाइम से नहीं मिल पा रही है 24 घंटे के अंदर अगर 3 से 4 घंटे लाइट मिलती है तो उसका मतलब क्या है अगर जिम्मेदार अधिकारियों को फोन किया जाता है तो वह बताते हैं कि ओवरलोड के कारण लाइट कट जाती है अब रही बात ओवरलोड की वह बड़ी जिम्मेदारी किसकी होती है लाइनमैन या जेई की जेई का अगर फोन करो तो उनका फोन स्विच ऑफ जाता है अगर कभी बेल चली भी गई तो जिम्मेदार का फोन उठना भी नहीं है अब रही बात ओवरलोड की ओवरलोड चेक करेगा जेई साहब या लाइनमैन या और जिम्मेदार अधिकारी है

वाइट,,, पिंकू तिवारी

वाइट वीरेश
वाइट, शेष कुमार

16/05/2023

गोंडा में फर्जी जमीन बनाने घोटाले का मामला
नाराज अधिवक्ताओं ने घेरा सीएमओ कार्यालय
सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता पहुंचे अस्पताल
सीएमओ से अधिवक्ताओं की हुई तीखी बहस
Aaj Tak Anaadi TV

16/05/2023

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाया ही था था कि अब सपा प्रत्याशियों ने भी निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। गोण्डा जिले के नगर पालिका परिषद करनैलगंज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रजिया खातून के पति पूर्व चेयरमैन समीम अच्छन प्रेस वार्ता के दौरान सत्ता पक्ष व प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए।

वीओ- सपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि ने कहा की नगर पालिका परिषद की सीट भाजपा को जनता ने नहीं दिया बल्कि सत्ता का दुरुपयोग कर पूरी तनाशाही और दबंगई पूर्वक छीनी गई है,जो बर्ताव आजम खान के साथ हुआ वही प्रशासन ने मेरे साथ किया।स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद से ही नगर पालिका की सीट छीनने का अभियान शुरू कर दिया गया था,सबसे पहले परसीमन में हिन्दू मुस्लिम मतों के आधार पर खेल कर विधायक के मुताबिक परसीमन कराया गया,उसके बाद वोटर लिस्ट में मुस्लिम मतों को काटने का खेल खेला गया, इतना ही नहीं चुनाव नजदीक आते ही हमारे कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न शुरू कर दिया गया।

बाईट-शमीम अच्छन सपा उप विजेता प्रत्याशी के प्रतिनिधि करनैलगंज

01/05/2023

नगर पंचायत कटरा बाजार सभासद पद प्रत्याशी की जनता के लिय क्या राय है

29/04/2023

नगर पंचायत परसपुर से कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याशी अवधेश तिवारी की जनता की क्या राय है

29/04/2023

नगर पंचायत परसपुर निर्दलीय उम्मीदवार सभासद के प्रत्याशी वार्ड नंबर 12 की जनता की क्या राय है

29/04/2023

नगर पंचायत परसपुर से भाजपा सभासद प्रत्याशी वार्ड नंबर 12 जनता को क्या राय देते है
आइए देखते है

29/04/2023

गोंडा ब्रेकिंग कर्नलगंज इलाके में महिला की हत्यामहिला की हत्या से इलाके में हड़कंप

Address

Katra Bazar Gonda
Gonda
271503

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GONDA LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GONDA LIVE:

Share