17/06/2023
बिजली विभाग की घोर लापरवाही
एंकर,गोंडा कर्नलगंज बिजली विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं ग्रामीणों का कहना है कि कभी अगर पावर हाउस पर फोन करो तो फोन स्विच ऑफ जा रहा है और अगर कभी फोन मिल भी जाता है तो जिम्मेदार यह बता कर फोन काट देते हैं कि ओवरलोड के कारण लाइट नहीं मिल पाती है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि लाइट ना आने के कारण बच्चों के भविष्य पर इसका प्रभाव पड़ रहा है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई लिखाई को लेकर काफी समस्या उत्पन्न हो रही है और वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है की मिट्टी का तेल बंद होने के कारण एक ही सहारा रह गया है वह लाइक वह भी टाइम से नहीं मिल पा रही है 24 घंटे के अंदर अगर 3 से 4 घंटे लाइट मिलती है तो उसका मतलब क्या है अगर जिम्मेदार अधिकारियों को फोन किया जाता है तो वह बताते हैं कि ओवरलोड के कारण लाइट कट जाती है अब रही बात ओवरलोड की वह बड़ी जिम्मेदारी किसकी होती है लाइनमैन या जेई की जेई का अगर फोन करो तो उनका फोन स्विच ऑफ जाता है अगर कभी बेल चली भी गई तो जिम्मेदार का फोन उठना भी नहीं है अब रही बात ओवरलोड की ओवरलोड चेक करेगा जेई साहब या लाइनमैन या और जिम्मेदार अधिकारी है
वाइट,,, पिंकू तिवारी
वाइट वीरेश
वाइट, शेष कुमार