15/10/2025
बड़ी खबर: गोंडा समेत देवीपाटन मंडल में दीपावली तक 24 घंटे मिलेगी बिजली:चारों जिलों में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, कंट्रोल रूम बना,इन कंट्रोल रूम में जूनियर इंजीनियर (जेई) और बाबू की ड्यूटी लगाई गई है, जो आपूर्ति संबंधी किसी भी समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित करेंगे।यह व्यवस्था 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। मुख्य अभियंता के आदेश के बाद हुआ काम शुरू।
#गोंडा #बहराइच #बलरामपुर #श्रावस्ती