Times of Gonda

Times of Gonda समस्त गोण्डा वासियों को समर्पित एक फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/timesofgonda498

15/10/2025

बड़ी खबर: गोंडा समेत देवीपाटन मंडल में दीपावली तक 24 घंटे मिलेगी बिजली:चारों जिलों में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, कंट्रोल रूम बना,इन कंट्रोल रूम में जूनियर इंजीनियर (जेई) और बाबू की ड्यूटी लगाई गई है, जो आपूर्ति संबंधी किसी भी समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित करेंगे।यह व्यवस्था 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। मुख्य अभियंता के आदेश के बाद हुआ काम शुरू।

#गोंडा #बहराइच #बलरामपुर #श्रावस्ती

14/10/2025
24/09/2025
24/09/2025
24/09/2025

सीतापुर बीएसए ऑफिस में घुसकर प्रधानाध्यापक ने बीएसए पर किया हमला, बेल्ट से किए प्रहार, मचा हड़कंप।
प्राथमिक विद्यालय नदवा, ग्राम पंचायत हेलापारा (सदरपुर थाना क्षेत्र) की सहायक अध्यापिका अवंतिका गुप्ता पिछले 3-4 महीने से विद्यालय से नदारद हैं।
जुलाई में 20 दिन का मेडिकल लिया, फिर लगातार स्कूल से गायब रहने पर हेड मास्टर ने विरोध किया था।
ग्रामीणों का भी कहना— बच्चों की पढ़ाई ठप, लेकिन अध्यापिका पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हेड मास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा का आरोप-
“पिछले 3 महीने से बीएसए अखिलेश प्रताप मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। अब पूरे मामले की निष्पक्ष प्रशासनिक जांच होनी चाहिए, तभी असली सच सामने आएगा।”

जानकारी मिलते हीं सूचित करें।
24/09/2025

जानकारी मिलते हीं सूचित करें।

23/09/2025

गोंडा:- कटरा ब्लॉक प्रमुख के पुत्र शिव भगवान शुक्ला का बयान सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला का पूरा परिवार दिखा मौजूद

13/09/2025

एक तरफ वो बेरोजगार हैं जो वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं, दूसरी तरफ ऐसे शिक्षक जिन्होंने अपने जीवन के अमूल्य समय को बेसिक शिक्षा विभाग को दिया।
आज जब TET परीक्षा की बात आई तो कहना पड़ रहा है कि जिन्हें रोजगार नहीं मिला वो सोच रहे कि सरकार का फैसला सही है जबकि जो नौकरी कर रहे हैं उन्हें लगता है कि सरकार गलत कर रही है।
वास्तविकता यही है कि जो चयन के समय निर्धारित मानकों को पूरा करके शिक्षक बने हैं वो आज के नियम से अयोग्य कैसे हो गए?

Address

Gonda
Gonda
271001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Times of Gonda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share