18/01/2023
आज मैं आपसे गोंडा जिले के बारे में बात करूंगा l हर जिले की तरह यह भी मेरे ह्रदय के करीब है l गोंडा प्राचीन काल में कोशल महा जनपद का भाग था l मुगलों के शासन काल में यह अवध का हिस्सा बन गया l आध्यात्मिक दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण है l यहाँ प्रमुख धार्मिक स्थल छपिया है, जो प्रसिद्ध हिंदू संत सहजानंद का जन्मस्थान है l इस जनपद में घाघरा, सरयू और कुआनो प्रवाहिनी नदियाँ हैं l
मेरी सरकार ने यहाँ के दलहन उद्योग को एक जिला एक उत्पाद योजना में शामिल किया है l दलहन यहाँ की मुख्या फसल है l इसलिए लोगों की आर्थिक उन्नति के लिए इसका चयन किया गया है l इस जिले में अनेक खाद्य प्रसंस्करण स्थापित हैं, जिसके कारण दाल एवं औद्योगिक फसलों के उत्पादन एवं निर्यात के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त है l मसूर की दाल की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है l मेरी सरकार ने यहाँ दलहन को उद्योग का दर्ज़ा देने के साथ साथ उनके किसानों और उद्यमियों को एक साथ लाने की कोशिश की है l आपको बता दूं कि वर्ष 2018 में यहाँ के दलहन उत्पादन को देखते हुए इसे एक जिला एक उत्पाद योजना में रखा परन्तु बाद में यह उत्पादन घटकर लगभग शून्य हो गया l इसलिए अब चावल को भी इस योजना में शामिल कर लिया गया है l दलहन की पैदावार कम होने से किसान भी उसकी ओर से मुंह मोड़ने लगे l इसकी खेती सीमित रह गयी l जिले में 27231 हेक्टेयर क्षेत्रफल में दलहन की खेती होती थी, जो अब घट गयी है l धीरे धीरे बाज़ार और ब्रांड न मिलने से यह सिमट कर रह गयी है l हालात अब यह हो गए हैं कि व्यापारी बाहर से दाल लाकर यहाँ बेचने लगे हैं l एकमात्र दाल इंडस्ट्रीज होने की वजह से दाल को उचित बाज़ार नहीं मिला l प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण किसानों ने दलहन की बुवाई बंद कर दी l अब इस योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग उद्यमियों को दलहन की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहा है l इन नए उद्यमियों को बैंकों की तरफ से साढ़े पांच करोड़ से भी ज्यादा ऋण दिलवाया गया है l किसानों को बाज़ार भी उपलब्ध कराये जा रहे है और उन्हें खेती के नए व आधुनिक तरीकों से भी प्रशिक्षित भी किया जा रहा है l इसके अलावा इस क्षेत्र में दलहन उत्पादन में आई गिरावट के लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं l किसान बहुत मायूस हैं कि इस समाया से निपटने के लिए सरकार की तरफ से कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं l लेकिन मुझे उम्मीद है कि प्रशासन छुट्टा जानवरों पर नकेल कसने के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाएगा l
अब मैं अपनी वाणी को विराम देता हूँ l आप सब ऐसे ही मेरे साथ बने रहिये l कृपया इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें और आगे भी ऐसी ही जानकारियां हासिल करते रहने के लिए, फॉलो करें