UP TV

UP TV उत्तर प्रदेश के गोंडा से जुड़ी हर बड़ी खबरों को हम आपको दिखाएंगे

गोंडा- प्रेमिका की हत्या कर फरार हत्यारा प्रेमी गोंडा से गिरफ्तार,फरार आरोपी सुनील यादव को पंजाब पुलिस ने गोंडा से किया ...
22/06/2025

गोंडा- प्रेमिका की हत्या कर फरार हत्यारा प्रेमी गोंडा से गिरफ्तार,फरार आरोपी सुनील यादव को पंजाब पुलिस ने गोंडा से किया गिरफ्तार, धानेपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजाजोत गांव में गोंडा पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, गोंडा न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट डिमांड पर आरोपी को पंजाब ले गई पुलिस, बीते 9 जून को संतकबीर नगर की रहने वाली लुधियाना में रह रही 22 वर्षीय प्रेमिका राधिका की थी हत्या, चार माह पहले ही प्रेमी सुनील और प्रेमिका राधिका ने की थी लव मैरिज, लव मैरिज के चार माह बाद ही 9 जून को आपसी कहासुनी के बाद प्रेमी ने हत्याकांड को दिया था अंजाम।

22/06/2025

गोंडा ब्रेकिंग
पानी बढ़ने के साथ घाघरा नदी में वारदात
मगरमच्छ ने 13 साल बच्चे को बनाया निवाला
भैंस नहलाते बच्चे को मगरमच्छ ने निगला
बच्चे को खींचकर गहराई में ले गया मगरमच्छ
मगरमच्छ से बच्चे को छुड़ाने का प्रयास बेअसर
वन विभाग व गोताखोरों की टीम मौके पर
जाल डालने के बाद भी नहीं मिली सफलता
सनौली मोहम्मदपुर का रहने वाला नान यादव
उमरी बेगमगंज के सनौली गांव की घटना

19/06/2025

गोण्डा

गोंडा में करंट लगने से दो की मौत एक की हालत गंभीर बनी हुई है करंट लगने से पिता पुत्री की मौत पत्नी भी गंभीर रूप से घायल,गोंडा मेडिकल कॉलेज में कराई गई भर्ती घायल का चल रहा है इलाज गोंडा में एक घर में उसे वक्त मातम मच गया जब
टिल्लू पम्प के मोटर में उतरे करंट से पति,पत्नी,बिटिया आए चपेट में पति लक्ष्मी विवाहित बिटिया रेनू की हुई मौत,पत्नी घायल अवस्था में गोंडा मेडिकल कॉलेज में कराई गई भर्ती जहां चल रहा इलाज।
नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खैरा के मजरा खैरी निवासी लक्ष्मी शंकर 50 वर्ष व पुत्री रेनू 22 वर्ष की हुई मौत,
नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खैरा के मजरा खैरी

18/06/2025

गोण्डा - मरीजों के परिजनों से स्वास्थ्य सुविधा देने के नाम पर धन उगाही।

वायरल वीडियो जिला मेडिकल कॉलेज का बताया जहाँ नाक की नली निकलवाने के लिये 200 रुपये की वसूली करता वार्डबॉय।

18/06/2025

गोंडा ब्रेकिंग
युवक को घर बुलाकर की गई मारपीट
मारपीट करने वालों ने ही युवक का किया मुंडन
मुंडन कर तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली
पीड़ित ने पूरे मामले की थाने पर की शिकायत
पीड़ित का महिला के घर 4 साल से आना जाना
समान खरीदारी के लिए महिला ने युवक को बुलाया
युवक को घर बुलाकर की गई उससे मारपीट
महिला के पति की चार साल पहले हुई मौत
पीड़ित से तहरीर लेकर जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव का मामला

17/06/2025

गोंडा- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में बड़ा फर्जीवाड़ा,अनियमितता को लेकर डीएम नेहा शर्मा का बड़ा एक्शन,तत्कालीन अधिकारियों समेत 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज, 15 अपात्र लाभार्थियों,तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी, तत्कालीन ग्राम प्रधान के खिलाफ FIR दर्ज, बिना जांच किए ग्राम प्रधान और अधिकारियों ने अपात्रोंको दे दिया प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ, 15 लाभार्थियों ने 6.80 लाख रुपए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हड़पी, पंडरीकृपाल विकासखंड के दरियापुर हरदोपट्टी गांव का मामला।

16/06/2025

गोंडा- दूध डेयरी संचालक से दबंगों ने की जमकर मारपीट,दो दर्जन से अधिक लोगों ने सेंटर इंचार्ज व कुक से की जमकर मारपीट,रिजेक्ट दूध के पैसों को लेकर हुआ दोनों में हुआ विवाद, दूध डेयरी के अंदर लगे मारपीट की पूरा वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, करनैलगंज पुलिस ने तीन नामजद व 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा,पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच मुकदमा,मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल,श्वेतधारा मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट,कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरी गांव का पूरा मामला।

16/06/2025

बृजभूषण ने कहा कि मैं जातीय जनगणना का विरोधी नहीं हूं जो जातीय जनगणना हो रही है मैं इसका विरोध नहीं कर रहा हूं विरोध करने का कोई सवाल भी नहीं है। लेकिन इससे नए-नए विवाद उत्पन्न होंगे यह सरकार के लिए बहुत बड़ी अग्नि परीक्षा है क्योंकि कुछ लोगों की मंशा ठीक नहीं इसीलिए नई-नई चुनौती नई-नई चीज निकल करके आएगी। पूरे देश में विक्रांताओं के इतिहास पढ़ाई जाने से मना करने की मांग करने को लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हम क्यों मांग करें कि विदेशी आक्रांताओं का इतिहास ना पढ़ा जाए जो लोग पढ़ रहे हैं वह पढ़ाए हम लोग भी पढ़ रहे हैं।

16/06/2025

गोंडा
गोंडा में बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा
दत्तनगर विसेन के कुनाल शर्मा की हुई मौत
आसमानी बिजली की चपेट में आए कुनाल
अचानक हुए हादसे से सदमे में पूरा परिवार
कोतवाली नगर के दत्तनगर विसेन का मामला

15/06/2025

गोंडा में बड़ा हादसा टला
गोंडा में खरगूपुर थाने के पास बारात लेकर जा रही बोलेरो में लगी अचानक आग आग लगते ही बारातियों ने कूद कर बचाई अपनी जान बोलेरो जलकर हुई खाक पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू सभी बाराती सुरक्षित

15/06/2025

गोंडा में बड़ा हादसा टला
गोंडा में खरगूपुर थाने के पास बारात लेकर जा रही बोलेरो में लगी अचानक आग आग लगते ही बारातियों ने कूद कर बचाई अपनी जान बोलेरो चलकर हुई खाक पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू सभी बाराती सुरक्षित

15/06/2025

गोंडा
इलाज में लापरवाही से मरीज की गई जान
मरीज की मौत पर तीमारदारों ने किया बवाल
7 दिनों में महिला का 2-2 बार किया ऑपरेशन
ऑपरेशन कर महिला के पेट में लगाए 27 टांके
परिजनों को मरीज ठीक होने का देते रहे दिलासा
मरीज की मौत पर परिजनों का आरोप
डॉक्टर, स्टाफ की लापरवाही से गई जान
परिजनों ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
गोंडा के आशादेव मेमोरियल हॉस्पिटल का मामला

Address

Gonda

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share