
22/06/2025
गोंडा- प्रेमिका की हत्या कर फरार हत्यारा प्रेमी गोंडा से गिरफ्तार,फरार आरोपी सुनील यादव को पंजाब पुलिस ने गोंडा से किया गिरफ्तार, धानेपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजाजोत गांव में गोंडा पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, गोंडा न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट डिमांड पर आरोपी को पंजाब ले गई पुलिस, बीते 9 जून को संतकबीर नगर की रहने वाली लुधियाना में रह रही 22 वर्षीय प्रेमिका राधिका की थी हत्या, चार माह पहले ही प्रेमी सुनील और प्रेमिका राधिका ने की थी लव मैरिज, लव मैरिज के चार माह बाद ही 9 जून को आपसी कहासुनी के बाद प्रेमी ने हत्याकांड को दिया था अंजाम।