Gonda Express

Gonda Express Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gonda Express, News & Media Website, Gonda.

03/11/2025
03/11/2025

गोंडा- नंदिनी नगर महाविद्यालय में ग्राफ़्लिंग टूर्नामेंट मे खिलाड़ियों ने आज तीसरे दिन अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में खेलते हुए

03/11/2025

गोंडा- नंदिनी नगर महाविद्यालय में ग्राफ़्लिंग नेशनल टूर्नामेंट हो रहा है जिसमें 17 राज्यों के लगभग 3000 बच्चे भाग ले रहे हैं 1 नवंबर से 3 नवंबर तक चलने वाला टूर्नामेंट है भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नंदिनी नगर महाविद्यालय को खेल का हब बताया उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में हरदम कुछ न कुछ खेल आयोजन होता रहता है बिहार चुनाव पर उन्होंने वार्ता के दौरान कहा कि वहां भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार की सरकार बनेगी पूर्व सांसद ने अनंत सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा एक हत्या हुई थी जिसके कारण उनके ऊपर FIR हुई थी और वह जेल गए हैं इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है और वह चुनाव जीतेंगे हारने के लिए नहीं पैदा हुए हैं अंनत सिंह

30/10/2025

बिहार प्रान्त के सन्देश विधान सभा में प्रचार कर के लौट रहे बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम के कारण धान के खेत में पायलट ने कराई लैंडिंग, बृजभूषण शरण सहित सभी लोग सुरक्षित।

29/10/2025

गोंडा अस्पताल बना दलालों का अड्डा स्वास्थ्य विभाग की मुखिया ही भ्रष्टाचार में संलिप्प्ट होने के साथ हर अस्पताल में दलाली का अड्डा बन गया

22/10/2025

गोंडा पूर्व सांसद वृज भूषण शरण सिंह ने अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए खाद्य पदार्थों पर भारी मिलावट के बारे में बड़ी बात कहिए

22/10/2025

गोंडा - कलियुगी बेटे की शर्मनाक करतूत। बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट। घर में पत्थर से सर पर किया वार। पत्थर से कूचकर मां की हत्या। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। दूसरे बेटे को नौकरी दिलाने से नाराज था बेटा। आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बभनी कानूनगो गांव का मामला

20/10/2025

गोंडा- तरबगंज के विधायक प्रतिनिधि वह तरबगंज ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार पांडे ने दीपावली के शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को दीपावली की हार्दिक शुभकामना और बधाई दी और उन्होंने कहा कि अयोध्या को अयोध्या बनाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री का बड़ा योगदान रहा , साथ ही देशवासियों को दीप उत्सव दीपावली की हार्दिक शुभकामना और बधाई दी

20/10/2025

गोंडा- पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान,अखिलेश यादव दीपोत्सव फर्जी खर्च वाले बयान बोले पूर्व सांसद, कहा राहुलगांधी की तरह अखिलेश यादव को मिल गए गलत सलाहकार, पूर्व सांसद ने अखिलेश यादव को बताया सनातनी, कहा परंपराएं और त्यौहार को कोई बदल नहीं सकता।
सीेएम डैसबोर्ड रैंकिंग पर जिले के 75 वें स्थान पर पहुंचने पर बृजभूषण ने दी सफाई, पूर्व सांसद ने गिनाई पूरे मंडल के विकास कार्यों की उपलब्धि,देवी पाटन मंडल में कराए गए हैं 361307 करोड़ रुपये के विकास कार्य, बहराइच में 245, कैसरगंज 417, गोंडा 307 व श्रावस्ती में 344 किलोमीटर सड़क बनाई गई।
प्रशांत किशोर द्वारा माथे का टीका मिटाए जाने पर बोले पूर्व सांसद कहा किसी के सर्टिफिकेट देने से कुछ नहीं होता जो सनातन है वह सनातन है, टीका क्यों मिटा दिया इस बात का जवाब वही दे सकते है। दिल्ली में पटाखे से होने वाले प्रदूषण पर पूर्व
सांसद का बयान,पटाखे से ज्यादा पराली जलाने से हो रहा नुकसान, पराली जलाने पर लगाई जाए रोक, किसानों को करें जागरुक, तहसील और थाने की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

Address

Gonda

Telephone

+919415176206

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gonda Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gonda Express:

Share