Shyam Bahadur yadav

Shyam Bahadur yadav HELLO FRIENDS
ONLY ENTERTANMENT

भूख निगोड़ी निर्दयी, दूर बसे हैं कन्त।सरसों फूली खेत में, आया मुआ बसन्त।।कोयल कूके बाग में, हिय आया उल्लास।कन्त बसे परदे...
01/03/2025

भूख निगोड़ी निर्दयी, दूर बसे हैं कन्त।
सरसों फूली खेत में, आया मुआ बसन्त।।

कोयल कूके बाग में, हिय आया उल्लास।
कन्त बसे परदेश में, यह कैसा मधुमास।।

ननदें करतीं मसखरी, गाती हैं वे फाग।
जानें कहाँ कुँआरियाँ, क्या विरहिन की आग?

भूखे पेटों ने किया,आंतों से संवाद।
परदेशी फिर ठिठककर,भूल गया सब याद।।

अरहर फूली खेत में, है आया मधुमास।
जिनको होना पास था,आज नहीं वे पास।।



#बसंत

GONDA की बेटी रुचि यादव ने UGC - NET की परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है , रुचि यादव ने 96.69 प्रतिशत ...
24/02/2025

GONDA की बेटी रुचि यादव ने UGC - NET की परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है , रुचि यादव ने 96.69 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए जिले का नाम भी रौशन किया है

किसी ज़माने में वॉल्व वाले रेडियो हुआ करते थे। उन्हें गरम होने में वक्त लगता। और फिर किसी अजूबे की तरह वो स्टार्ट हो जात...
14/02/2025

किसी ज़माने में वॉल्व वाले रेडियो हुआ करते थे। उन्हें गरम होने में वक्त लगता। और फिर किसी अजूबे की तरह वो स्टार्ट हो जाते। कैसी भरी–भरी और शानदार आवाज़ आती थी उनमें। शॉर्ट वेव पर रेडियो सीलोन की आवाज़ गूंजती, "ये श्रीलंका ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन का विदेश विभाग है"...और फिर बह उठती पुराने गानों की धारा। देश के कोने कोने में लोग सुनते और उनकी नसों में सुकून घुलता।

विविध भारती जीवन की अनिवार्य उपस्थिति था। "आकाशवाणी का ये पंचरंगी कार्यक्रम है विविध भारती"। और फिर कभी हवामहल तो कभी संगीत सरिता और मनचाहे गीत गूंजते। लोगों को लगता, कितनी सुरीली है ये दुनिया। नाम पढ़े जाते, भाटापारा, झुमरी तिलैया, इटारसी, मजनू का टीला। अद्भुत दुनिया थी ये हमारे बचपन की। गायक, गीतकारों और संगीतकारों से परिचय का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ।

दोपहरों को ऑल इंडिया रेडियो की उर्दू सर्विस गुलज़ार रहती। हम नए नए उर्दू शब्द सीखते। अज़रा आपा की आवाज़ पर उनका काल्पनिक चेहरा फिट करते। और जब "हालात ए हाज़रा का तफ़सरा" आता तो खीझ उठते कि गाने क्यों रोक दिए। उर्दू सर्विस ने हमारे अवचेतन मन में ज़बान गढ़ी। ये तब हमें अहसास तक नहीं था।

देर रात गूंजता नेशनल चैनल। जो आधी रात के बाद तक साथ निभाता। और हम पढ़ पाते। रेडियो पर हॉकी और क्रिकेट की कमेंट्री आती। ट्रांजिस्टर के ज़माने में सड़क चलते लोग पूछते, "भाई साहब स्कोर क्या हुआ है"?
और गणतंत्र दिवस पास जसदेव सिंह की आवाज़ में आंखों देखा हाल, कितने सटीक शब्दों में तस्वीर गढ़ते थे वो। बीबीसी सुबह सुबह सुनते "सुबह सवेरे"। दुनिया भर की ख़बर मिलती। Pervaiz Alam और Achala Sharma और Qurban Ali हमारे सितारे होते।

रेडियो गुज़रे ज़माने की ही उपस्थिति नहीं है। रेडियो आज भी आपके आसपास मौजूद है। वो सिर्फ गाड़ी में अनिवार्य उपस्थिति नहीं है। सिर्फ़ एक क़दम आगे बढ़ाने की ज़रूरत है। विविध भारती और आकाशवाणी के सभी चैनल आपको एंड्रॉयड और IOS पर NEWS ON AIR नामक एप के ज़रिए उपलब्ध हैं। यहां तक कि शास्त्रीय संगीत को समर्पित चैनल रागम भी वहां उपलब्ध है। बहुत सारे ऐप हैं रेडियो सुनने के लिए। दिक्कत ये है कि आपकी निगाहें reels पर टिकी हैं। आप स्क्रॉल कर रहे हैं। यक़ीन मानिए रेडियो सुनेंगे तो आपकी जिंदगी में वक्त भी ज़्यादा होगा। आप पढ़ भी सकेंगे। टहल सकेंगे। बेहतर जी पाएंगे।

आज विश्व रेडियो दिवस है और इस बार की थीम है "रेडियो और जलवायु परिवर्तन"। रेडियो आपको लगातार चेता रहा है कि ध्रुवों की बर्फ़ तेजी से पिघल रही है। धरती का तापमान बढ़ रहा है। यही हाल रहा तो तटीय शहर डूबने के कगार पर आ जाएंगे। आखिरी मौका है जलवायु परिवर्तन को रोकने का। ये बातें रील आपको नहीं बताएगी। बहुधा मनोरंजन और ब्रेकिंग न्यूज परोस रहा टीवी भी नहीं।
विश्व रेडियो दिवस की शुभकामनाएं।



स्नान करने के लिए 3 बार कपड़े बदले, परिधान मंत्री जी ने।स्नान भी खास गीली न होने वाली वॉटरप्रूफ जैकेट पहन कर किया, सिर्फ...
05/02/2025

स्नान करने के लिए 3 बार कपड़े बदले, परिधान मंत्री जी ने।
स्नान भी खास गीली न होने वाली वॉटरप्रूफ जैकेट पहन कर किया, सिर्फ गले तक डुबकी लगाई मुंह और सिर पर जल को नहीं जाने दिया क्योंकि उनकी नज़र में गंगा का जल प्रदूषित है, कथित हिंदू हृदय सम्राट ने

दैनिक उपयोग पूर्ण रूप से पता होना चाहिए 👍
27/01/2025

दैनिक उपयोग पूर्ण रूप से पता होना चाहिए 👍

मैं बेचना चाहती हूँ,बस माला के मनके ,पर यहाँ आये हैं ,सब लोग अलग-अलग मन के ,इन्हें कहाँ खरीदने हैं ,मेरी माला के मनके ,य...
22/01/2025

मैं बेचना चाहती हूँ,
बस माला के मनके ,
पर यहाँ आये हैं ,
सब लोग अलग-अलग मन के ,
इन्हें कहाँ खरीदने हैं ,
मेरी माला के मनके ,
ये निहारना चाहते हैं ,
मेरे नयनों के मनके ,
कोई बस मेरी ,
तस्वीर लेना चाहता है ,
कोई मुझ से अपनी ,
दिल की बातें कहना चाहता है ,
पर जो मैं बेच रही हूँ ,
उसके ख़रीददार कम हैं ,
अब इस दुनियां में ,
इज्जतदार कम हैं !

✍️

बहुत समय से ताक में था कि bluetooth वाला हेलमेट लेना है। करीब दो साल पहले एक कंपनी ने launch किया था तो review अच्छे नही...
21/01/2025

बहुत समय से ताक में था कि bluetooth वाला हेलमेट लेना है। करीब दो साल पहले एक कंपनी ने launch किया था तो review अच्छे नहीं थे और कीमत बहुत ज्यादा थी। संमस्या ये हो रही थी कि जब भी office जा रहा हूँ या मार्किट गया हूँ.... तो बाइक चलाते समय किसी ना किसी का फोन आ ही जाता है।
अब मैं उन तिलंगे लोगों में से नहीं हूं जो अजय देवगन की तरह सर झुका कर .. कंधे और कान से मोबाइल दबा ले। फिर बाइक चलाते हुए ... झंडुओं की तरह बातें करें।
बल्कि मैं गाड़ी रोक देता हूँ। फिर मोबाइल निकालता हूँ। बात करता हूँ।

अब कई बार तो पता ही नहीं चलता था सड़क पर कि फोन बज रहा है।
पता भी चल गया तो.. भीड़ भाड़.. जाम और सिग्नल पर कौन रोके ? तो रिसीव ही नहीं करता था।

इसके लिए मैंने इयरफोन तो रखे थे पर उससे काम नहीं बनता। सर्वप्रथम तो लेकर जाना ही भूल जाता हूँ।

तो समस्याएं बता दीं... अब आते हैं इस हेलमेट पर..जो साढ़े तीन हजार का पड़ा है । एक हफ्ते हो चुके हैं। इस हेलमेट के पीछे भी दो red light है जो जलता रहता है।
हेलमेट के अंदर black sunglaas भी है यानी धूप में उसका use कीजिए। वो ग्लास अंदर ही slide होकर चला जाता है जब use ना करना हो।

40mm का बड़ा स्पीकर inbuilt है। हेलमेट के बाहर तीन बटन है छोटे छोटे । जिसे दबाकर कॉल रिसीव और कट किया जा सकताहै। on-off भी।
कल मैं बात कर रहा था तो आवाज बहुत साफ आ रही थी जैसे घर मे बैठ कर बात हो रहा हो। दूसरे को भी बिल्कुल नहीं लग रहा था कि मैं बाइक चलाते हुए मार्किट से बात कर रहा हूँ।

एक चीज और भी है कि अगर हेलमेट से आपका मोबाइल कुछ देर संपर्क में नहीं रहता तो हेलमेट का ब्लूटूथ खुद से ऑफ हो जाता है।
और जब फोन आता है तो आपको रिंगटोन की जगह जो आदमी आपको कॉल कर रहा है उसका नंबर सुनाई पड़ता है three four two one ऐसे करके।
यह वाला हेलमेट अमेजॉन पर नहीं है बल्कि फ्लिपकार्ट पर ही बिकता है । इसका एक इससे भी कम दाम का वर्जन है जिसमें पीछे हेलमेट पर लाइट नहीं रहेगा बस। 3000 से कम पड़ता है।

खुद से जाकर भी देख सकते हैं या फिर लिंक कमेंट में भी है।

और हां... यह ज्यादा इसलिए भी नहीं बिकता है क्योंकि लोगों में यह भय है कि कहीं इसका बैटरी फट गया तो राम नाम सत्य हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है बनाने वाले इतना मूर्ख नहीं है फिर भी अगर आपको डर लगता है तो बिल्कुल ना खरीदें।

वो भारतीय लोग जो गौरे रंग को ही सुंदरता की पहचान समझते है देख लीजिए इस श्याम वर्ण बाला को क्या इससे सुंदर कोई हो सकता है...
21/01/2025

वो भारतीय लोग जो गौरे रंग को ही सुंदरता की पहचान समझते है देख लीजिए इस श्याम वर्ण बाला को क्या इससे सुंदर कोई हो सकता है ..
सुंदरता को ना तो गौरे रंग की जरूरत होती है, ना ही रईसी की , ना ही बदन दिखाऊं कपड़ों की , ना ही किसी श्रृंगार की ... देखिए ऐसी आम से परिवार की अशिक्षित लड़की लेकिन रूप ऐसा किसी अप्सरा से क्या कम होगी
बस ये सोशल मीडिया तब बहुत अच्छा लगता है
जब ये किसी को रातों रात स्टार बना देता है बस समझिए इस लड़की का भी वक्त आ गया चमकने का वैसे तो ये खुद ही किसी हीरे से कम नहीं अब देखना ये है इसका भविष्य इसको कहां तक लेकर जाता है
जय हो सोशल मीडिया की

यह कोई विदेशी सिटी या Tomorrowland नहीं है, यह प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में दुनिया का अब तक सबसे बड़ा टेंट सिटी है , प्रय...
20/01/2025

यह कोई विदेशी सिटी या Tomorrowland नहीं है, यह प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में दुनिया का अब तक सबसे बड़ा टेंट सिटी है , प्रयागराज का खूबसूरत दृश्य किस किसको पसंद आया

महाकुंभ में सुंदर साध्वी के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई..कई लोग उनके समर्थन में आए..तो कई ने उनके इस कदम को...
16/01/2025

महाकुंभ में सुंदर साध्वी के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई..कई लोग उनके समर्थन में आए..तो कई ने उनके इस कदम को महज एक पब्लिसिटी स्टंट बताया...अब इस सुंदर साध्वी की हकीकत सामने आ चुकी है…
सच में साध्वी हैं या सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर? महाकुंभ आईं खूबसूरत हर्षा रिछारिया के जवाब ने माथा घुमा दिया
हर्षा रिछारिया संन्यासियों के भेष में दिखाई पड़ीं। सवाल पूछे जाने पर उन्होंने खुद को साध्वी करार दे दिया। सोशल मीडिया पर सबसे खूबसूरत साध्वी के तौर पर वायरल होने के बाद उनके सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर होने की बात सामने आई। अब ये साध्वी हर्षा अपने ही बयान से पलट गई हैं।

दरअसल, प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है। पौष पूर्णिमा पर शुरुआत के बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन भी करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है। वायरल हो रही साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है। वह निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की शिष्या बताई जा रही हैं

हर्षा ने बताई पूरी सच्चाई
हर्षा ने खुद के वायरल होने पर कहा कि मैं अभी साध्वी की तरफ बढ़ रही हूं, लेकिन अभी तक साध्वी बनी नहीं हूं। साधु बनने के लिए एक दीक्षा लेनी होती है। कई संस्कार करने होते हैं। मेरी वेशभूषा को देखकर लोगों ने साध्वी हर्षा नाम दे दिया। मुझे सबसे खूबसूरत साध्वी कहा जा रहा है। यह सब देखकर अच्छा लग रहा है लेकिन मैं यही कहूंगी कि मुझे साध्वी का टैग देना अभी ठीक नहीं है। मेरे गुरुदेव ने इसकी आज्ञा भी नहीं दी है। ऐसे में साध्वी कहना ठीक नहीं है।

मृत सागर (Dead Sea) दुनिया का सबसे खारा समुद्र है, जो अपनी अद्भुत विशेषताओं और रहस्यमय इतिहास के लिए जाना जाता है। यह सम...
13/01/2025

मृत सागर (Dead Sea) दुनिया का सबसे खारा समुद्र है, जो अपनी अद्भुत विशेषताओं और रहस्यमय इतिहास के लिए जाना जाता है। यह समुद्र जॉर्डन और इजरायल की सीमा पर स्थित है और इसे "मृत" इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके पानी में जीवन जीने की कोई संभावना नहीं होती।

कितना खारा है मृत सागर?
मृत सागर का पानी सामान्य समुद्री पानी से लगभग 10 गुना ज्यादा खारा होता है।
इसमें नमक की सांद्रता लगभग 33% है, जबकि अन्य समुद्रों में यह औसतन 3-5% होती है।

क्यों नहीं जीवित रह सकते जीव?
पानी में खारेपन का स्तर इतना ज्यादा है कि इसमें मछलियां, पौधे, या अन्य समुद्री जीव नहीं पनप सकते।
हालांकि, इसमें कुछ विशेष प्रकार के सूक्ष्मजीव, जैसे बैक्टीरिया और फंगी, जीवित रह सकते हैं।

क्यों नहीं डूबते इंसान?
मृत सागर के पानी का घनत्व बहुत अधिक है, इसलिए जब कोई व्यक्ति इसमें जाता है, तो वह अपने आप सतह पर तैरने लगता है। यहां आप बिना किसी प्रयास के तैर सकते हैं, लेकिन पानी में डुबकी लगाना लगभग असंभव है।

Address

Dattnagar
Gonda

Telephone

+919918730885

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shyam Bahadur yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shyam Bahadur yadav:

Share