SPT News GONDA

SPT News GONDA पत्रकार / समाज सेवी / सोशल मीडिया

06/06/2025

गोण्डा पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार की बेटी के अभिभावक के रूप में धूमधाम से करायी शादी, के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल की बाइट-👇

06/06/2025

गोण्डा पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार की बेटी की अभिभावक के रूप में धूमधाम से करायी शादी-

गोण्डा। जनपद गोण्डा के थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धन्नीपुरवा निवासी एक पीड़ित परिवार की बेटी की शादी गुरुवार को गोण्डा पुलिस व उत्तर प्रदेश एसटीएफ के सहयोग से धूमधाम से सम्पन्न कराई गई । यह विवाह उस बेटी के लिए संजीवनी बना, जिसकी शादी उसके भाई की हत्या व परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण टल गई थी। दिनांक 24 अप्रैल 2025 की देर रात को शादी के लिए घर में रखा सामान चुराने आए पासी गैंग के बदमाशों द्वारा पीड़िता के भाई शिवदीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा कई टीमों का गठन कर घटना का सफल अनावरण किया गया। घटना में शामिल 6 बदमाशों में से 4 बदमाश पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। गोंडा पुलिस एवं STF द्वारा घटना में शामिल कुख्यात अपराधियों में से एक लाख के इनामी सोनू पासी एवं ज्ञानचंद्र पासी को मुठभेड़ में ढेर किया गया। हत्या के बाद उत्पन्न भय व असुरक्षा की भावना के चलते शादी पीड़ित परिवार की बिटिया की शादी टल गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा पुनः विवाह की सभी तैयारियाँ शुरू कराई गईं। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल व उनकी धर्मपत्नी डॉ. तन्वी जायसवाल ने स्वयं बिटिया के घर पर पहुँचकर गोंडा पुलिस की तरफ से वधू को ₹1.51 लाख का नगद सहयोग, जेवर व घर गृहस्थी का सामान भेंट कर आशीर्वाद भी प्रदान किया। बिटिया के विवाह में गोंडा पुलिस व एसटीएफ द्वारा घराती के रूप में मौजूद रहकर बारातियों का स्वागत किया गया। गोण्डा पुलिस, STF, ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधान के सामूहिक सहयोग से पंडाल सजवाया, भोजन आदि की व्यवस्था करवाई और बारातियों का स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस द्वारा यह कार्य महज़ कानून व्यवस्था तक सीमित न रहकर संवेदनशीलता व सामाजिक सरोकार का परिचायक बना। पुलिस अधीक्षक ने कहां कि हमारा प्रयास न केवल अपराध पर नियंत्रण, बल्कि पीड़ितों के जीवन को संबल देना भी है। इस विवाह आयोजन के माध्यम से गोण्डा पुलिस ने मानवीय मूल्यों को निभाते हुए समाज के प्रति अपने दायित्व को और दृढ़ता से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। इस पूरे प्रकरण में गोण्डा पुलिस और एसटीएफ ने न केवल कानून व्यवस्था का पालन कराया, बल्कि एक अभिभावक की भूमिका निभाकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया। गोण्डा पुलिस द्वारा इस अवसर पर यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि हम केवल अपराधियों के विरुद्ध नहीं, बल्कि जरूरतमंद व पीड़ित जनमानस के साथ भी हमेशा खड़े हैं।







26/03/2025

पत्रकारों पर दिन प्रतिदिन हो रहे हमले पर संगठन ने गहरी चिंता जताई*
गोण्डा - पत्रकार समाज कल्याण समिति गोण्डा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र लाल गुप्ता की अगुआई में जनपद अमेठी की महिला पत्रकार के साथ की गई अभद्रता को लेकर आक्रोश के साथ महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है।कि देश की राजधानी दिल्ली जहां की मुख्यमंत्री एक महिला होने के बावजूद महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।आज ताजा मामला सामने आया है जिसमें महिला पत्रकार के पुलिस द्वारा किए गए,अभद्रता उत्पीड़न को लेकर कार्यवाही किए जाने व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने की मांग जिला अधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा के माध्यम से सौंपा गया।संगठन ने उत्पीड़न को लेकर गहरी चिंता जताई है कि।उन्होंने कहा कि चौथे स्तंभ पर किए जा रहे,कुठाराघात हमले को गंभीरता से लिया जाना अति आवश्यक है।हमारी भारत सरकार से मांग है।कि सुरक्षा कानून जल्द लागू किया जाना पत्रकार हित में अति आवश्यक हैं।ताकि पत्रकार आईना की तरफ समाज का प्रहरी बन सकें,ज्ञापन के दौरान,संरक्षक शिवाकांत दूबे,महामंत्री विजय कुमार सोनी,डॉ जय प्रकाश ओझा, सुनील मिश्रा,वागीश तिवारी,ऋषभ मिश्रा,ओ अंसारी, सहित दर्जनों पत्रकार, गीता जयसवाल अध्यक्ष महिला बिंग,मौजूद रहें।

25/03/2025

ग्रामीणों ने बंदर का अंतिम संस्कार किया:

"ग्रामीणों ने दिखाया दिलेरी, बंदर को दिया सम्मानित अंतिम संस्कार

गोंडा करनैलगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत सेल्हरी के मजरा सेल्हरा में अनोखी और भावनात्मक घटना में, ग्रामीणों ने एक बंदर का अंतिम संस्कार किया, जिसकी मौत एक कुत्ते के काटने से हुई थी।

इस घटना के बारे में बात करते हुए, ग्रामीण राकेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि बंदर गाँव में एक प्यारा और मित्रवत जानवर था। वह गाँव के लोगों के साथ खेलता और उनके साथ समय बिताता था।

ग्रामीण जामुना प्रसाद त्रिवेदी ने बताया कि जब बंदर की मौत हुई, तो उन्होंने उसके लिए एक सम्मानित अंतिम संस्कार करने का फैसला किया। उन्होंने बंदर के शरीर को साफ किया, उसे एक सुंदर वस्त्र में लपेटा और उसके लिए एक विशेष पूजा की।

ग्रामीणों ने कहा, 'बंदर हमारे परिवार का एक हिस्सा था। हमने उसके लिए एक सम्मानित अंतिम संस्कार करने का फैसला किया ताकि हम उसकी आत्मा को शांति प्रदान कर सकें।'

इस घटना ने ग्रामीणों की दिलेरी और जानवरों के प्रति उनके प्यार को दर्शाया है।

31/12/2024

गोंडा नववर्ष की पूर्व संध्या पर गोण्डा पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस प्रबंध के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोण्डा की बाइट-👇

Police Office, Lucknow, .P. Government of UP Home Department, Adgzone Gorakhpur Devipatan Gonda

21/12/2024

गोंडा जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्रांतर्गत 04 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपी अभियुक्त को 'ऑपरेशन_कनविक्शन' के तहत गोण्डा पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 06 माह के भीतर मा०न्यायालय द्वारा मृत्युदंड की सजा सुनाए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल की बाइट -

17/12/2024

( नाथ लाहिड़ी जी के 98वें बलिदान दिवस के अवसर पर गोण्डा पुलिस द्वारा किया गया रक्तदान)अमर शहीद राजेंद्र

*पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा स्थित 'अमर शहीद श्री राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी बहुउद्देशीय हॉल' में आयोजित निःशुक्ल स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का फीता काटकर व लाहिड़ी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया शिविर का शुभारम्भ-

👉रिजर्व पुलिस लाइन स्थित ओपन जिम/चिल्ड्रेन पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संक्षरण का दिया गया संदेश

पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व पश्चिमी महोदय द्वारा साथी पुलिस कर्मियों व अन्य समाज सेवियों संग किया गया रक्तदान*

गोण्डा। आज दिनांक 17.12.2024 को अमर शहीद श्री राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के 98वें बलिदान दिवस को याद करते हुए रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा स्थित 'अमर शहीद श्री राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी बहुउद्देशीय हॉल' में जनपदवासी व पुलिस कर्मियों के लिए निःशुक्ल स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा श्री अमित पाठक द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल व अन्य अधि0/कर्मचारीगणों की उपस्थिति में सर्वप्रथम फीता काटकर किया । जिसके उपरांत दीप प्रज्वलन कर लाहिड़ी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । तत्पश्चात डीआईजी महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित ओपन जिम/चिल्ड्रेन पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संक्षरण का संदेश दिया गया। *पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/पश्चिमी सहित पुलिस के जवानों, जनपद वासियों व पत्रकार बंधुओं द्वारा रक्तदान किया गया* तथा स्वास्थ्य शिविर में पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों, जनपद वासियों व पत्रकार बंधुओं द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेकअप करवाया गया । स्वास्थ्य शिविर में चिकित्साधिकारी डा0 पी0पी0 पाण्डेय, डा0 आंनद, महिला चिकित्साधिकारी डा0 शिवांगी राज, नेत्र परीक्षण अधिकारी श्री अमित तिवारी व फार्मासिस्ट श्री विनोद वर्मा की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
*पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि* आज दिनांक 17 दिसंबर को अमर शहीद श्री राजेन्द्र नाथ लहड़ी जी का बलिदान दिवस है आज के ही दिन जनपद गोण्डा के जिला कारागार में अंग्रेजों द्वारा उन्हे फाँसी दे दी गई थी । इस प्रकार राष्ट्र के प्रति उन्होने अपना सर्वोच्च बलिदान देश के लिए दिया था । जिससे प्रेरित होकर उनके बलिदान दिवस पर गोण्डा पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया है। शिविर के माध्यम से न केवल स्वास्थ्यगत परेशानियों का पता चलेगा, बल्कि इलाज और दवाएं भी दी जाएगी । जाँच शिविर में पुलिस जवानों एवं उनके परिवार के सदस्यों व जनपद वासियों की शारीरिक जांच के साथ दवा व चिकित्सीय सलाह दी जा रही है। साथ ही ईको, ईसीजी, ब्लड-शुगर, बीपी, लिक्विड प्रोफाइल, एचबी वन सी टेस्ट की सुविधा शिविर में उपलब्ध करायी गयी है। महिला सम्बंधी रोगों के लिए महिला चिकित्साधिकारी शिवांगी राज ने शिविर में उपस्थित महिलाओं की जांच कर परामर्श दिया। स्वास्थ्य शिविर का लाभ पुलिस परिवार के साथ ही जनपदवासियों को भी मिला रहा है । रक्तदान के लिए सभी पुलिस कर्मीयों व जनपद वासियों को सम्बोधित करते हुए अपील की गयी की आपके *रक्तदान जीवनदान होता है* । इसलिए शिविर में बढ़ चढ़कर हमारे युवा पीढ़ी को रक्तदान करना चाहिए । इससे आपके स्वास्थ्य व शारीरिक क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है यह आपके लिए भी लाभकारी है और समाज के लिए भी लाभकारी रहेगा ।

17/12/2024

एलबीएस कालेज में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को किया सम्मानित

नई शिक्षा नीति अपनाने की आवश्यकता पर जोर-जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल

गोंडा सोमवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने नई शिक्षा नीति के रूप में देश को एक अनमोल तोहफा दिया है। उन्होंने इस नीति को शिक्षा प्रणाली में आमूल परिवर्तन का आधार बताया।
उपराज्यपाल ने कहा, “दुर्भाग्यवश, हमारे देश की शिक्षा प्रणाली पिछले दशकों में बदलाव से अछूती रही। जहां संगीत सुनने के उपकरणों में तीन दशकों में बड़ा बदलाव हुआ है, वहीं हमारी शिक्षा प्रणाली पुरानी स्थिति में अटकी रह गई थी।”

उन्होंने शिक्षा को केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित न रखकर ज्ञान और कौशल के विकास का साधन बताया। श्रीनिवास रामानुजम का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “रामानुजम जैसे महान गणितज्ञ के पास कोई औपचारिक डिग्री नहीं थी, लेकिन उनका योगदान विश्वभर में अमूल्य है। इसका अर्थ है कि शिक्षा केवल औपचारिक प्रमाण पत्रों तक सीमित नहीं होनी चाहिए।”
उपराज्यपाल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “संतोष का भाव सृजन के मार्ग में सबसे बड़ा अवरोध है। हमें अपनी सोच को सीमित न रखते हुए मन और मस्तिष्क की खिड़कियां खुली रखनी चाहिए। केवल इसी तरह हम अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।”
सत्य सरोज फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम के छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षकों को उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, कॉलेज प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, सचिव उमेश शाह, तथा प्राचार्य प्रो० रविंद्र कुमार पांडेय ने उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा ही बदलाव का असली मंत्र है। यह न केवल व्यक्तित्व निर्माण करती है, बल्कि समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।”
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो० रवीन्द्र कुमार पांडेय, प्रो० जितेंद्र सिंह, प्रो० आरबीएस बघेल, प्रो० शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ० रेखा शर्मा, प्रो० वीपी सिंह, प्रो० श्रवण श्रीवास्तव सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने शिक्षा को समाज में बदलाव लाने का सबसे प्रभावी साधन बताया।
कार्यक्रम के समापन के दौरान सभी ने इस बात पर जोर दिया कि नई शिक्षा नीति और शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण ही समाज में बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगा। सत्य सरोज फाउंडेशन के आयोजकों ने कहा कि छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित करना उनकी मेहनत को सराहने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का महत्वपूर्ण कदम है।

इस दौरान महाविद्यालय की अमन चंद्रा, रेखा शर्मा, चमन कौर, रंजन शर्मा, शरद कुमार पाठक, श्याम बहादुर सिंह, जे बी पाल,अभय श्रीवास्तव , विजय सिंह, रामभवन सिंह, राजकुमार माथुर, शतीश दीक्षित, संदीप श्रीवास्तव, अरुण प्रताप सिंह,पुष्य मित्र मिश्र, शिशिर त्रिपाठी, जय शंकर तिवारी,आदि प्रोफेसर और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Address

Colonelganj
Gonda
271502

Telephone

+916392864754

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SPT News GONDA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SPT News GONDA:

Share