26/03/2025
पत्रकारों पर दिन प्रतिदिन हो रहे हमले पर संगठन ने गहरी चिंता जताई*
गोण्डा - पत्रकार समाज कल्याण समिति गोण्डा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र लाल गुप्ता की अगुआई में जनपद अमेठी की महिला पत्रकार के साथ की गई अभद्रता को लेकर आक्रोश के साथ महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है।कि देश की राजधानी दिल्ली जहां की मुख्यमंत्री एक महिला होने के बावजूद महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।आज ताजा मामला सामने आया है जिसमें महिला पत्रकार के पुलिस द्वारा किए गए,अभद्रता उत्पीड़न को लेकर कार्यवाही किए जाने व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने की मांग जिला अधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा के माध्यम से सौंपा गया।संगठन ने उत्पीड़न को लेकर गहरी चिंता जताई है कि।उन्होंने कहा कि चौथे स्तंभ पर किए जा रहे,कुठाराघात हमले को गंभीरता से लिया जाना अति आवश्यक है।हमारी भारत सरकार से मांग है।कि सुरक्षा कानून जल्द लागू किया जाना पत्रकार हित में अति आवश्यक हैं।ताकि पत्रकार आईना की तरफ समाज का प्रहरी बन सकें,ज्ञापन के दौरान,संरक्षक शिवाकांत दूबे,महामंत्री विजय कुमार सोनी,डॉ जय प्रकाश ओझा, सुनील मिश्रा,वागीश तिवारी,ऋषभ मिश्रा,ओ अंसारी, सहित दर्जनों पत्रकार, गीता जयसवाल अध्यक्ष महिला बिंग,मौजूद रहें।