04/08/2024
गोंडा: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के बयान पर भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "गलती से इस देश की जनता ने एक बार उन्हें(कांग्रेस) कुछ सीटें ज्यादा दे दीं। यह सीटें राहुल गांधी की काबिलियत पर नहीं मिली हैं, मैं यह बात दावे से कह रहा हूं। अखिलेश यादव को INDIA गठबंधन से हटा दीजिए और फिर देखिए कि राहुल गांधी कितने बड़े योद्धा हैं... जो खुद बैसाखी पर टिके हुए हैं वो आज अपनी तुलना अर्जुन और अभिमन्यु से कर रहे हैं?"