लखीमपुर DCPNews

लखीमपुर DCPNews लखीमपुर-खीरी की छोटी सी बड़ी खबरें देखने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और खबर भेजने के लिए संपर्क करें6393103411

05/11/2025

*लो जी हो गया दबंगो का इलाज*

मुज़फ्फरनगर में ट्रैफिक कर्मी के साथ पिटाई करने वाले दोनों दबंग अपने पैरों पर चलने से भी मोहताज हुए... दोनों पुलिस गिरफ्त में है और अपनी गलती की माफी मांग रहे हैं....

04/11/2025

*ग्राम बस्तौली में किसानों से धोखाधड़ी का मामला उजागर — 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान अटका*
संवाद सूत्र, लखीमपुर खीरी
ग्राम बस्तौली, पोस्ट मगदापुर (खीरी) में अरविंद कुमार द्वारा ARVIND ENTERPRISES नाम से आढ़त चलाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस आढ़त पर क्षेत्र के किसानों से बड़े पैमाने पर धान की खरीद की गई थी।
किसानों का आरोप है कि धान खरीदने के बाद अरविंद कुमार ने लगभग 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान अब तक नहीं किया, जिससे कई गरीब और छोटे किसान आर्थिक संकट में आ गए हैं।
किसानों द्वारा लगातार मांग और शिकायत के बाद, आज इस पूरे प्रकरण में S थाने में FIR दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी अरविंद कुमार का स्थायी निवास ग्राम गोगावां, पोस्ट मूड़ा संवारन, जिला लखीमपुर खीरी बताया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी ने कई गांवों के किसानों से धान खरीदा था और भुगतान के नाम पर कई बार टालमटोल करता रहा। अब किसान प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।

03/11/2025

यह 'डबल इंजन' की सरकार नहीं है, ये 'सिंगल इंजन' की सरकार है। सब कुछ केंद्र से चलता है।

नीतीश कुमार का कोई आदर नहीं है, उनकी कोई सुनवाई नहीं है।

: कांग्रेस महासचिव व सांसद श्रीमती ज

शानदार! ज़बरदस्त!! ज़िंदाबाद!!!मुबारक हो भारत! 🇮🇳 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिखाया है। विश्व कप के फाइनल में द...
03/11/2025

शानदार! ज़बरदस्त!! ज़िंदाबाद!!!

मुबारक हो भारत! 🇮🇳

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिखाया है। विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया है।

पूरे देश को आप पर नाज़ है!

03/11/2025

BJP के 'पोस्टर बॉय' सम्राट चौधरी को लगता है कि वे अपनी सहूलियत के हिसाब से अपनी उम्र घटा-बढ़ा सकते हैं।

अभी तक सम्राट चौधरी जी की डिग्री को लेकर विवाद और संदेह था, लेकिन अब उनकी उम्र को लकर भी बहुत सारे झूठ सामने आ रहे हैं।

सम्राट चौधरी ने चुनावी हलफनामे में अपनी उम्र 56 वर्ष घोषित की है। उनका कहना है कि वे 1968 में पैदा हुए थे।

लेकिन 16 अक्टूबर 2003 में सुप्रीम कोर्ट का निर्णायक ऑर्डर है, जिसमें सम्राट चौधरी का जन्म 1981 में बताया गया है, जिसके हिसाब से उन्हें 44 साल का होना चाहिए था।

सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय ने सम्राट चौधरी को अयोग्य घोषित किया था। उनके निर्वाचन को रद्द किया था, जिसके कारण उन्हें मंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था।

उच्चतम न्यायालय ने ये फैसला बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के एक सर्टिफिकेट के आधार पर सुनाया

02/11/2025

लखीमपुर एसपी ऑफिस

02/11/2025

सैलानियों के लिए खुले दुधवा टाइगर रिजर्व के द्वार, टाइगर व राइनो के होंगे दीदार, जंगल सफारी की शुल्क दरों में भी की गई वृद्धि, देखिए NA News की यह विशेष रिपोर्ट...!
#दुधवाटाइगररिजर्व #खीरी #खीरीन्यूज #डाअरुणसक्सेना #लखीमपुरखीरी

02/11/2025

यूपी- शाहजहांपुर जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई

ये 7 वर्षीय बच्ची से रेप कर रहा था
तभी उसकी छोटी बहन ने देख लिया

दरिंदे ने शहद निकालने वाले नुकीले औजार से छोटी बहन की हत्या कर दी

एक बच्ची से रेप, दूसरी का कत्ल करने में फांसी की सजा सुनाई गई है

02/11/2025

जिला उन्नाव के वि.ख.पुरवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय ऊचगांव सानी - 1 की सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने महिला रसोइयों को पीटा

फिर रसोइयों ने भी बाल पकड़ के मजबूत मैडम जी को धरती पर पटक के डंडे से सूत दिया

01/11/2025
01/11/2025

"केवल नीतीश कुमार जी को चुनाव के लिए रखा है आगे, चुनाव के बाद भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। वह केवल चुनावी दूल्हा हैं, पद के लिए नहीं हैं।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, गाज़ीपुर

01/11/2025

Address

Gonda

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when लखीमपुर DCPNews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category