Lakhimpur Kheri News

Lakhimpur Kheri News लखीमपुर-खीरी की छोटी सी बड़ी खबरें देखने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और खबर भेजने के लिए संपर्क करें6393103411

12/10/2025

देश की आज़ादी की जंग लड़नेवाले स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में वही हमेशा बाधा बनते हैं, जो देश को परतंत्रता की बेड़ियों में जकड़नेवालों के संगी-साथी रहे हैं। ऐसे संगी-साथियों का काम अंग्रेजों के लिए मुख़बिरी करना था। जो माल्यार्पण तक नहीं करने देते हैं वो स्वतंत्रता सेनानियों का मान-आदर क्या करेंगे।

घोर निंदनीय!

12/10/2025

किसान विरोधी - नरेंद्र मोदी

12/10/2025

पिता के बाद मां की उठी अर्थी के साथ ही उठ गई अनाथ बच्चों के सर उनकी दुनियां

पहले पिता फिर चार साल बाद मां ने भी तोड़ा दम तो,ईश्वर को भी कोसने लगे अनाथ

चार साल पहले पिता की करंट लगने से हुई थी मौत, तो दो दिन पहले मां को भी निगल बीमारी

तो अब बिलखते बच्चों के कानों में नहीं गूंजेगी मां-बाप की सुरीली आवाज

नम आखों से प्रियंका ने सुनाया अपना दुखडा,तो रो पड़ी हर आंख

नदी में समा गई जमीन नहीं है कमाने और खाने का कोई जरिया

गोला तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत करसौर के मजरा बेच पुरवा गांव का मामला।

11/10/2025

किशोरी की तहरीर पर कप्तान ने गोला कोतवाल को एफ आई आर दर्ज़ कर दरिंदे के खिलाफ समुचित कार्यवाही करने का किया आदेश।

पीड़िता के हवाले से कोतवाली गोला क्षेत्र की नाबालिग किशोरी ने अपनी माता के साथ एसपी खीरी से रू-ब-रू होकर लल्लू पुत्र मैनुद्दीन,मैनुद्दीन व पुतानी पुत्रगण आशिक अली,निवासीगण लालनगंज को नामजद करते हुए तहरीर दी है जिसमे पीड़िता ने यह आरोप लगाया है कि पीड़िता के साथ गाँव का ही रहने वाला लल्लू पुत्र मैनुद्दीन ने चार महीने से पीड़िता किशोरी को विश्वाश में लेकर यह कह कर शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा कि अक्टूबर माह में पीड़िता से निकाह (विवाह) करने का वचन बराबर देता रहा।
6 अक्टूबर की शाम को किशोरी अपनी माता के साथ लल्लू पुत्र मैनुद्दीन के घर पहुंच कर शादी की तारीख फिक्स करने को कहा,शादी की तारीख की बात सुनते ही आरोपीगण किशोरी व उसकी माता पर एकाएक टूट पड़े मारपीट व जान से मारने कि धमकी देकर यह कहते हुए पीड़िता को अपने घर से धक्का देकर भगा दिया कि निकाह में मोटर सायकिल सहित सम्पूर्ण दहेज़ चाहिए।पीड़िता ने अपने पिता के स्वर्गवास हो जाने के कारण आर्थिक तंगी का वास्ता देकर दहेज़ की असमर्थता जताई, यह सुनकर आरोपीगण आग बबूला होकर शादी करने से इंकार करते हुए बेइज्जत करके किशोरी व उसकी माता को घर भगा दिया।
पीड़िता ने 7 अक्टूबर को कोतवाली पहुंच कर दी थी तहरीर परन्तु दरिंदे के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होने पर बेवस होकर पीड़िता ने अपनी माता के साथ एसपी खीरी को दिनांक,11/10/2025 को तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है।एसपी खीरी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दरिंदे के खिलाफ समुचित कार्यवाही करने का पूर्ण आशवासन दिया है।

11/10/2025

मोदी-नीतीश दोनों झुट्ठा हैं।

ये लोग महिलाओं को बहकाकर वोट लेना चाहते हैं.. लेकिन जब इन्होंने काम ही नहीं किया, तो हम वोट भी नहीं देंगे।

हमें मोदी-नीतीश से पैसा नहीं चाहिए। हम कांग्रेस को वोट देंगे और चुनाव जिताएंगे।

- बिहार की महिला ने BJP-JDU की पोल खोल दी

11/10/2025
10/10/2025

शारीरिक हिंसा से भी बड़ी होती है ‘मानसिक हिंसा’, जो न तो कुकृत्य पर अफ़सोस प्रकट करने देती है और न ही पश्चाताप करने देती है।

निंदनीय भी, चिंतनीय भी!

10/10/2025

I got over 10 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

10/10/2025

हरिद्वार के कनखल में पूर्व मेयर प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने एक अनोखे अंदाज़ में विरोध जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक और मेयर की आरती उतारी और कहा कि “शहर में तो पांच इंजन की सरकार है, फिर भी विकास ठप पड़ा है।”

अशोक शर्मा ने बताया कि कनखल की सड़कें अब जानलेवा हो गई हैं, सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है और लोग रोज़ाना परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार चुप हैं

गुलरिया चीनी मिल में ब्वायलर पूजन के कार्यक्रम हुआ आयोजितबिजुआ खीरीबलरामपुर चीनी मिल समूह  की इकाई गुलरिया चीनी मिल में ...
09/10/2025

गुलरिया चीनी मिल में ब्वायलर पूजन के कार्यक्रम हुआ आयोजित

बिजुआ खीरी
बलरामपुर चीनी मिल समूह की इकाई गुलरिया चीनी मिल में आज ब्वायलर पूजन में हवन व आरती प्रसाद वितरण कर सम्पन्न हुआ। गुलरिया चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक योगेश कुमार सिंह ने पूजा पाठ की विधि को सम्पन्न कराया व आगामी पेराई सत्र को लेकर शुभकामनाएं दी,गुलरिया चीनी मिल सत्र 2025-26के पेराई सत्र की तैयारी को लेकर अंतिम तैयारी को लेकर जोरो पर जुटे चीनी मिल के अधिकारी व कर्मचारी ,साथ ही संयंत्र में सभी सुरक्षा मानकों और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

09/10/2025

मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का आलम देखिए कांस्टेबल के 1 पद के लिए 13 हजार दावेदार
• PhD स्कॉलर और इंजीनियरों ने भी भरा फॉर्म

Big shout out to my newest top fans! 💎 Rammanohar ShuklaDrop a comment to welcome them to our community,
09/10/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 Rammanohar Shukla

Drop a comment to welcome them to our community,

Address

Gonda

Telephone

+16393103411

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lakhimpur Kheri News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category