Prabhat Kalp live news official

Prabhat Kalp live news official Lucknow Uttar Pradesh

https://youtu.be/EC8cwmiSw60?si=nHwlsxMevdME7VNt
21/05/2025

https://youtu.be/EC8cwmiSw60?si=nHwlsxMevdME7VNt

सरयू नहर में डूबा किशोर, रेस्क्यू के बाद अस्पताल में मृत घोषित, क्षेत्र में शोक की लहरआर्यनगर, गोण्डा विकास खंड रुप....

गोंडा ब्रेकिंग तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूब कर हुई मौत, नहर काटने से तालाब में हुआ जल भराव, एक दूसरे को बचाने के...
21/05/2025

गोंडा ब्रेकिंग तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूब कर हुई मौत, नहर काटने से तालाब में हुआ जल भराव, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों डूबे, तीनों बच्चों की उम्र लगभग 8 से10 साल,तीनों बच्चे एक ही गांव के गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के देहरास ग्रामपंचायत केआहेठ गांव की घटना।

आज का समाचार 13/05/2025DM Gonda  #हाइलाइट
14/05/2025

आज का समाचार 13/05/2025
DM Gonda #हाइलाइट

आज का समाचार13/05/2025DM Gonda  #हाइलाइट
13/05/2025

आज का समाचार13/05/2025
DM Gonda
#हाइलाइट

स्कूल प्रबंधन की बाइक हुई चोरी खरगूपुर गोंडा भवानी लक्ष्य एकेडमी स्कूल प्रबंधक मालिक राम भवानी निवासी खुटपिपरा थाना खरगू...
13/05/2025

स्कूल प्रबंधन की बाइक हुई चोरी

खरगूपुर गोंडा भवानी लक्ष्य एकेडमी स्कूल प्रबंधक मालिक राम भवानी निवासी खुटपिपरा थाना खरगूपुर गोंडा जो 9 म ई में तिलक समारोह में ग्राम पंचायत खनवापुर में गए थे चोरों ने उनकी बाइक चुरा ले गए काले रंग की स्प्लेंडर प्लस है जिसके आगे प्लेट पर CIAतथा पीछे प्लेट पर पूर्व महामंत्री लिखा है जिसका नंबर UP 43 P7791 हैजिसकी लिखित सूचना थाना खरगूपुर में दी हैथाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली है

गोण्डा में जनसुनवाई का डिजिटल नवाचार: जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे सभी SDMज...
13/05/2025

गोण्डा में जनसुनवाई का डिजिटल नवाचार: जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे सभी SDM

जनशिकायतों के त्वरित समाधान के लिए गोण्डा प्रशासन की नई व्यवस्था, आज मंगलवार से हुई शुरुआत

गोण्डा, 13 मई 2025:
जनपद गोण्डा में जनशिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और उत्तरदायित्वपूर्ण निस्तारण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा एक नवाचारपूर्ण व्यवस्था की शुरुआत की गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत अब प्रत्येक कार्यदिवस पर जनसुनवाई के दौरान प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जनपद की सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी (SDM) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय से सीधे रूप से जुड़े रहेंगे।
इस अभिनव प्रणाली की शुरुआत आज मंगलवार, 13 मई 2025 से की गई, जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई हेतु उपस्थित शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को तत्काल संबंधित उपजिलाधिकारी से संवाद स्थापित कर सुना गया एवं उनका प्राथमिक स्तर पर ही त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया गया।
जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने बताया कि यह व्यवस्था अब नियमित रूप से प्रत्येक कार्यदिवस पर लागू रहेगी। शिकायतकर्ता की समस्या यदि किसी विशेष तहसील से संबंधित होती है, तो जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित SDM से संवाद स्थापित कर, उनकी उपस्थिति में ही शिकायत का परीक्षण एवं प्राथमिक निस्तारण करती हैं।
इस प्रक्रिया से जहां एक ओर शिकायतकर्ता को तत्काल राहत प्राप्त हो रही है, वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की जवाबदेही और प्रशासनिक पारदर्शिता में भी वृद्धि हो रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल शासन की जनहितकारी मंशा के अनुरूप आमजन को प्रभावी, तकनीक-सक्षम और संवेदनशील प्रशासन उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
DM Gonda Akhilesh Akhilesh Ramkesh Tiwari Santosh Singh Mahesh Prasad Pandey Prabhat Kalp live news official Narendra Modi Kamal Tiwari Ashok Gupta Shivam Kg Satish Pandey Pandit Amit Bajpai Anu P.

जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम का सख्त रुखबैठक में 05 अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के दिये निर्देश-डी...
13/05/2025

जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम का सख्त रुख

बैठक में 05 अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के दिये निर्देश-डीएम

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

गोण्डा 13 मई,2025
मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने जनशिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को सुनिश्चित करने के साथ ही लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में आईजीआरएस पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर, जनशिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "जिला प्रशासन गोण्डा जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण की गुणवत्ता की नियमित समीक्षा की जा रही है।

बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एआरएम रोडवेज, प्रधानाचार्य आईटीआई को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी गोंडा सदर, कर्नलगंज, तरबगंज तथा मनकापुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, पीटीओ शैलेंद्र त्रिपाठी, डीसी मनरेगा सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
DM Gonda
Akhilesh Akhilesh Ramkesh Tiwari Narendra Modi

03/05/2025

गोंडा टीन सेड में चल रहा धरना रूबी अवस्थी के घर मारपीट घटना को लेकरपत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं "" प्रदीप तिवारी

पत्रकारों के धरने का समर्थन किया भीम आर्मी

गोण्डा। महिला पत्रकार व उसके परिजनों को मारने-पीटने तथा उसकी नाबालिग बहन के साथ छेड़छाड़ के मामले में कोतवाली देहात पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला पंचायत टीनशैड के नीचे धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ, जिसमें पत्रकारों के साथ ही भीम आर्मी सेना के लोग भी शामिल हुए।
शुक्रवार को सुबह ही पत्रकार रूबी अवस्थी बड़ी संख्या में पत्रकारों के साथ धरने पर बैठ गयीं। इस दौरान भीम आर्मी सेना ने भी समर्थन में आ गयी और धरना-प्रदर्शन में तमाम लोग शामिल हुए। पत्रकार रूबी अवस्थी ने कहा कि उनके गांव के ही दबंग किस्म के लोगों ने उसे तथा उसके परिजनों को मारा-पीटा जिसमें उसके भाई का लखनऊ में इलाज चला। इस मामले में पुलिस ने 14 मार्च को मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन बाद में विपक्षियों से भी साठगांठ करके दूसरे दिन क्रास केस दर्ज कर दिया। इससे आरोपियों का मनोबल बढ़ गया जिसका नतीजा यह हुआ कि 21 मार्च को उसकी नाबालिग बहन से विपक्षियों ने छेड़छाड़ की। बदनीयती से उसका कपड़ा फाड़ दिया गया, जिसके संबंध में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के साथ ही जनपद के सभी प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसकी बहन के साथ की गयी बदसलूकी का मामला आरोपियों के खिलाफ देहात कोतवाल ने दर्ज करने से साफ इंकार कर दिया। इससे निराश होकर उसने शुक्रवार से धरना-प्रदर्शन शुरू किया है। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के साथ ही भीम आर्मी सेना ने भी धरना-प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रदीप तिवारी, अनिल दूबे, अशोक पाठक, ए आर उस्मानी, किशोर जायसवाल, खुशबू कनौजिया, जितेन्द्र कुमार सोनकर, जोगेन्द्र प्रसाद, रवीन्द्र कुमार द्विवेदी, मुन्नालाल पांडेय, राजकुमार तिवारी, विनोद तिवारी, विशाल गुप्ता, अमित गौतम, राहुल तिवारी, दुर्गेश जायसवाल, सूर्य मणि द्विवेदी, शनि सिंह, नीरज शुक्ला, करन बौद्ध, अमरेश प्रजापति, अमित कुमार गौतम, अशोक कुमार, देवी प्रसाद, संतोष भारती, शिव कुमार, उपेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व भीम आर्मी सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इनसेट

बेनतीजा रही वार्ता

धरने पर बैठे पत्रकारों से बातचीत करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी। शाम को फिर सीओ सिटी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट धरना स्थल पर पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत की। अधिकारियों ने कहा कि आज धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दीजिए और कल पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर लें, लेकिन इस सुझाव को पत्रकारों ने मानने से इंकार कर दिया। देर शाम तक धरना-प्रदर्शन जारी रहा।

Digvijay Tiwari

02/05/2025

बाढ़ से पहले गोण्डा में तटबंधों की सुरक्षा को मिली गति, घाघरा किनारे तटबंधों की मरम्मत व निर्माण कार्य तेज़*

जिला प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता, बाढ़ पूर्व तैयारियां युद्धस्तर पर

तटबंदी कार्यों की प्रगति पर जिलाधिकारी की निगरानी, सकरौर व चरसरी तटबंध पर निर्माण कार्यों से बाढ़ सुरक्षा को बल

गोण्डा । जनपद में सरयू/घाघरा नदी के जलस्तर में संभावित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ से पूर्व तटबंधों की मरम्मत और मजबूतीकरण के कार्यों को गति दे दी है। सिंचाई विभाग द्वारा नदी के बांये तट पर स्थित संवेदनशील स्थलों पर रिवेटमेंट निर्माण, स्पर पुनःस्थापना एवं स्पिल क्लोजिंग जैसे सुरक्षा कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं।

एल्गिन ब्रिज-चरसरी तटबंध के विभिन्न कि.मी. बिंदुओं पर स्पर निर्माण की परियोजनाएं संचालित हैं। इनमें कि.मी. 22.420, कि.मी. 22.720, कि.मी. 23.050 पर नए स्पर का निर्माण किया जा रहा है, जबकि कि.मी. 23.410 के डाउनस्ट्रीम में स्पिल को बंद करने का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त, कि.मी. 36.470 पर स्थित पुराने स्पर नोज को फिर से स्थापित किया जा रहा है।

इसी क्रम में, सकरौर-भिखारीपुर रिंग तटबंध पर भी बड़े पैमाने पर सुरक्षा कार्य हो रहे हैं। कि.मी. 10.250 से 10.550, कि.मी. 12.450 से 12.910 तथा कि.मी. 12.050 से 12.230 के मध्य रिवेटमेंट कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही, कि.मी. 12.240 और 12.450 पर पुराने स्परों की मरम्मत एवं पुनःस्थापना की जा रही है।

जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा है कि तटबंधों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सभी कार्यों की गुणवत्ता की नियमित निगरानी की जा रही है तथा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि तय समय सीमा के भीतर सभी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संवेदनशील तटवर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीमें तैयार रहें।
DM Gonda Akhilesh Akhilesh Ashok Gupta Shivam Kg Prabhat Kalp live news official Ramkesh Tiwari #हाइलाइट

25/04/2025

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग संयोजक शारदा कांत पांडेय के नेतृत्व में जिले के समस्त पदाधिकारी के द्वारा गुरुवार को जम्बू कश्मीर के पहलग्राम आतंकी हमले पर फूटा गुस्सा कार्यकर्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन व फूंका पुतला।
Akhilesh Akhilesh Narendra Modi Ashok Gupta Shivam Kg Ramkesh Tiwari
पंडित सुनील पाण्डेय छात्रनेता
Prabhat Kalp live news official
#शारदा_कांत_पाण्डेय
#हाइलाइट

25/04/2025

Address

Gonda
Gonda
271122

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prabhat Kalp live news official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prabhat Kalp live news official:

Share