Times of Up Bihar

Times of Up Bihar �सच की बात संदीप मिश्रा के साथ
टाइम्स ऑफ यूपी बिहार हमेशा आपके साथ
9839175489

10/01/2026

होमगार्ड राजाराम शुक्ला, रमाकान्त मिश्र और राम कुमार तिवारी तीनों होमगार्ड हैं,
गरीब ब्राम्हण हैं,
पूजनीय हैं,

लेकिन तीनों ब्रम्ह देवता जिस SDM के साथ तैनात हैं,
उन SDM ने तीनों भू देव को जाति सूचक गाली दी है
ऐसा आरोप है,

23/12/2025

अब देखो गोंडा में क्या हो रहा है जातिवाद के नाम पर फैलाई जा रही नफरत #बावन

21/12/2025

दो मुस्लिम लड़की एक हिंदू लड़का कैसे होगा यह खेल

20/12/2025

रोने लगा विष्णु राज जेल_से_निकलने_के_बाद_@MrVishnurajFun_मालती_और_बेटे_को_लेकर_ये_क्या_बोल_रहा_है

रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड में सरफराज को मिली फांसी की सजा!!!बहराइच में पिछले साल हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा हत्याकां...
11/12/2025

रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड में सरफराज को मिली फांसी की सजा!!!
बहराइच में पिछले साल हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सरफराज को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा बाकी 8 लोगों को आजीवन कारावास की सजा और एक को आठ साल की सजा... सभी पर एक एक लाख का जुर्माना!
पिछले साल बहराइच के महाराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर 2024 को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा हुई थी जिसमें राम गोपाल मिश्रा को पहले सीने में गोली मारी गई और उसके बाद पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी!

10/12/2025

गोंडा CMO दफ्तर के बाबू शशिकांत सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा!

जालौन में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय (46) की मौत के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है।जांच में पता चला कि विवाद की शुरुआ...
10/12/2025

जालौन में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय (46) की मौत के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है।
जांच में पता चला कि विवाद की शुरुआत 2 दिसंबर को हुई, जब मीनाक्षी मेरठ में अकेले अपना जन्मदिन मनाकर लौटीं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड हुईं। इसके बाद दोनों के बीच लगातार तनाव बढ़ता गया और तीन दिनों में 100 से ज्यादा कॉल व वीडियो कॉल पर कहासुनी हुई।

5 दिसंबर की रात मीनाक्षी जालौन पहुंचीं, जहां सरकारी आवास पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इसी दौरान इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारने की चेतावनी दी, जिस पर मीनाक्षी ने कथित तौर पर कहा— “मारनी है तो गोली मार लो, कह क्यों रहे हो।”
भावावेश में आकर इंस्पेक्टर ने अपनी कनपटी पर पिस्तौल रखकर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद मीनाक्षी के बाहर निकलने की CCTV फुटेज भी सामने आई है।
मीनाक्षी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


#वॉइस_ऑफ_सिद्धार्थनगर

3 लाख का हार और आईफोन से संतोष हो जाता तो यह जेल न जाती और वह स्वर्ग न जाते.जालौन SHO की मौत… पर्दे के पीछे की कड़वी सच्...
09/12/2025

3 लाख का हार और आईफोन से संतोष हो जाता तो यह जेल न जाती और वह स्वर्ग न जाते.

जालौन SHO की मौत… पर्दे के पीछे की कड़वी सच्चाई!
जालौन में तैनात SHO अरुण कुमार राय की संदिग्ध मौत ने पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया है।
मामले की परतें खुलीं तो एय्याशी, ब्लैकमेल और दबाव की एक खौफनाक कहानी सामने आई थानेदार के
महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा से अवैध संबंध का मामला जांच में आया बताया गया कि SHO ने मीनाक्षी को कुछ दिन पहले 3 लाख का हार और महंगा iPhone, दिलाया था, मीनाक्षी की फरवरी में होने वाली शादी में SHO पर 25 लाख रुपये खर्च करवाने का दबाव डाल रही थी न करने पर वीडियो पत्नी को भेजने की ब्लैकमेलिंग करने का रास्ता अपनाया
और आखिरकार…
अपने ही थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में SHO की मौत।
ये सिर्फ एक घटना नहीं—
ये सिस्टम में फैल चुके दबाव, लालच और चरित्रहीनता की धांधली का आईना है।
कौन अपराधी? कौन पीड़ित?
सच की परतें अभी भी खुल रही हैं पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।

तीन लाख का हार... महंगा मोबाइल फोन और अंत में मिली मौत!जालौन में कल थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों मे...
08/12/2025

तीन लाख का हार... महंगा मोबाइल फोन और अंत में मिली मौत!
जालौन में कल थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं!
इस मामले में गिरफ्तार हुई महिला कांस्टेबल मीनाक्षी के काल रिकॉर्ड को देखने के बाद यह जानकारी मिल रही है कि उसकी लगभग 10 पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों से बातें होती थी और वो कईयों से पैसे पहले ऐंठ चुकी है...
अब सवाल यह है कि आखिर इस तरह की मनोस्थिति को क्या नाम दिया जाय!
क्या वाकई नैतिक पतन इस कदर हो चुका है कि पैसे के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है!

ऐसे लोगों के साथ क्या सुलूक होना चाहिए...कुलवीर बालियान और संदीप कुमार नामक युवकों के द्वारा मानसिक उत्पीड़न और कुलवीर द...
08/12/2025

ऐसे लोगों के साथ क्या सुलूक होना चाहिए...
कुलवीर बालियान और संदीप कुमार नामक युवकों के द्वारा मानसिक उत्पीड़न और कुलवीर द्वारा शादी के लिए जबरन दबाव डालने से परेशान महिला कांस्टेबल हेमलता ने आत्महत्या कर लिया!
हेमलता यूपी पुलिस में कार्यरत थी और अलीगढ़ में तैनात थी!
सवाल यह है कि जब पुलिस कर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या हाल होगा!

चोर निकला प्रेमी... पति ने प्रेमी से करवा दी पत्नी की शादी!!!अयोध्या में घटी एक घटना ने सभी को चौका दिया है दरअसल शादीशु...
08/12/2025

चोर निकला प्रेमी... पति ने प्रेमी से करवा दी पत्नी की शादी!!!
अयोध्या में घटी एक घटना ने सभी को चौका दिया है दरअसल शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसका प्रेमी ससुराल पहुंच गया और वह प्रेमिका से बात कर रहा था कि ससुराल वालों ने चोर समझकर हल्ला मचा दिया ... प्रेमिका ने प्रेमी को बेड में छुपा दिया लेकिन ससुराल वालों ने चोर समझकर तलाशी शुरू की तो बेड से प्रेमी निकला और ससुराल वाले उसे चोर समझकर उसकी पिटाई करने लगे....
प्रेमी को पिटते देख प्रेमिका ने ससुराल वालों को हकीकत बताई कि यह चोर नहीं बल्कि मेरा प्रेमी है और मुझसे मिलने आया है!
सच्चाई सुनने के बाद ससुराल वालों ने विदेश नौकरी कर रहे उसके पति को सारी बात बताई जिस पर उसके पति ने सहमति से अपनी पत्नी का निकाह उसके प्रेमी से करवा दिया!!!

07/12/2025

मुन्नन ख़ां चौराहे के पास दो बाइक में हुई टक्कर.. एक की हुई दुखद मौत 😭

Address

Tiwari Bajar
Gonda
271403

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Times of Up Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share