09/01/2024
हैलो दोस्तो मैं आपसे रिक्वेस्ट करता दोस्तो मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि इसको पूरा पढ़े ताकि आप लोग को पूरी जानकारी मिल सके 🙏👇
अभी मार्केट में एक नया स्कैएम चल रहा है जिसका शिकार में हो चुका हूं मैं बता दूं आप लोग को की कल शाम मेरे मोबाइल नंबर पर कॉल आया था वह भी नए नंबर से वीडियो कॉल तो मैं कॉल रिसीव किया रिसीव करने के बाद 10 15 सेकंड कॉल चलाता रहा मैं इधर से हेलो हेलो बोल रहा था उधर से ना कुछ दिख रहा था ना कोई बोल रहा था उसके बाद एक औरत दिखाई दी औरत को देखकर मेरा होश उड़ गया था क्योंकि उसने एक भी कपड़ा नहीं पहन रखा था उसके बाद मैं कॉल काट दिया उसने दो-चार मिनट बाद फिर से कॉल किया फिर मेरे को बोली आप अपना चेहरा दिखाओ फिर मैं बोला चेहरा देखकर क्या करोगे चेहरा तो देख लिया आपने उसके बाद मैं उसे पूछने लगए कि आप कहां से हो क्या करते हो मेरा नंबर कैसे मिला उसने बताया कि मैं सुनीता शर्मा आगरा से फिर मैं बोला कि मेरे से क्या काम है आपका आप ऐसे गंदे गंदे वीडियो दिखा रहे हो फिर वह बोली आपसे बात करना है उसके बाद मैं बोला मेरे को किसी से बात नहीं करना है आप फोन रख दो उसके बाद मैं कॉल काट दी कॉल काटने के बाद वह मेरा सारा स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर रही थी स्क्रीन रिकॉर्डिंग मेरे पास सेंड करके मेरे को ब्लैकमेल करने लगी बोली मेरे को पैसे दो नहीं तो मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट करूंगी वीडियो फिर मैं बोला मैं पैसे आपको क्यों दूं मैं तो आपको जानता पहचानता भी नहीं हूं फिर बोलने लगी कोई बात नहीं मैं ट्विटर पर इंस्टाग्राम पर फेसबुक पर सब पर अपलोड करूंगी उसके बाद से मेरे पास लगभग 30 40 फोन आ चुके हैं किसी पुलिस वाले का आता है तो किसी यूट्यूब पर का आता है पता नहीं कौन-कौन सा फोन आता रहता है और वह मेरे को अब डरा है कि तुमको अरेस्ट करेंगे तुम्हारा नाम पर फिर दर्ज हो गया है तुम्हारी वीडियो वायरल होने से सुनीता शर्मा के नाम से फायर किया गया है 👇
🙏तो मेरी आप सभी दोस्तों से मेरी विनती है आपके नंबर पर ऐसा कॉल आता है तो आप लोग कृपया करके उसे रिसीव ना करे रिसीव करते हैं तो कैमरा बंद कर ले 🙏 इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें कि कोई आगे न फंसे 👍 धन्यवाद