
11/06/2025
यह बस आज दिल्ली से अमृतसर के लिए 12.30.बजे रवाना हुई थी। इसमें दलाल किसी का टिकट 1100 तो किसी का टिकट 2500 लिया गया। और फिर बस रवाना होने के बाद आधे रास्ते में बताया गया कि यह बस लुधियाना तक जाएगी। यात्रियों को गुस्सा आया और फिर पुलिस कंप्लेन कर दी। कंप्लेन के बाद अम्बाला पुलिस ने बस हिरासत में ले लिया है।Date.11.06.2025