Mammy papa ki Ladli

  • Home
  • Mammy papa ki Ladli

Mammy papa ki Ladli har har Mahadev ♥️♥️♥️♥️♥️🙏🙏🙏🙏🙏

18/10/2025

स्त्री का उपरवाले से एक सवाल था की क्यों जरुरी था दो घर देना जब दोनों घर में परायी ही हूँ

17/10/2025

एक बूढ़ी औरत ने मंदिर में मूर्तियों के सामने कहा सुना है तुम्हे मेरे बच्चे 56 भोग चढ़ा कर गए है और मुझे तो दो वक्त की रोटी भी तानो के साथ मिलता है

17/10/2025

परिवार कितना भी अमीर क्यों न हो लेकिन अगर अपनी स्थिति अच्छी नहीं है तो परिवार वाले आप के साथ नौकरों वाला व्यवहार करते है

17/10/2025

यू न किसी के दिलों से खेलों Reply नहीं देना है तो Mobile बेच के Redio लेलों

17/10/2025

Happy dipawali

दीपावली की बधाई देना है तो खाते में 500 रुपए भेज देना सिर्फ मिठाई के डिब्बे का फोटो भेजा तो इनकाउंटर कर देंगे

17/10/2025

चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया....चिंटू- बोलो बेबी क्या मंगाऊं
गर्लफ्रेंड - मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो....
चिंटू- अरे एम्बुलेंस क्यों ?
गर्लफ्रेंड - पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है...

17/10/2025

बस स्टैंड पर खड़ी पड़ोस की लड़की से फिल्मी स्टाइल में पप्पू बोला…
पप्पू: प…प…प…प्रिया…तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है…
लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली…सूरत देखी है?
पप्पू: नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं

17/10/2025

एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो।
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है।

17/10/2025

ऐसी कौन सी चीज है जिसे जब हम खरीदते हैं तब वह काली होती है। जब हम उसे जलाते हैं तब वह लाल हो जाती है और जब हम उसे फेंकते हैं तब वह सफ़ेद हो जाती है ?

17/10/2025

अगर माँ और घरवाली एक ही कार में हों तो आगे की सीट पर बैठने का असली हक किसका है

17/10/2025

लोग तुम्हारी कितनी भी तारीफ कर लें लेकिन बीवी की नजर में तुम वो पति हो जो भगवान किसी को ना दे

जय माता दी 🙏💝🌹💖🙏💝🌹💖🙏💝🌹💖🙏
16/10/2025

जय माता दी 🙏💝🌹💖🙏💝🌹💖🙏💝🌹💖🙏

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mammy papa ki Ladli posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share