राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक तरुणमित्र समाचार पत्र

  • Home
  • India
  • Gonda
  • राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक तरुणमित्र समाचार पत्र

राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक तरुणमित्र समाचार पत्र राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र त?

13/05/2025
महोदय संज्ञान ले
12/05/2025

महोदय संज्ञान ले

21/03/2025


04/02/2025

बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रही आरा मशीन धृतराष्ट्र बने जिम्मेदार अधिकारी -
(आखिर क्यो नही जा रही जिम्मेदारो की नजर क्या है राज)
गोण्डा- जनपद के थाना परसपुर क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पुलिस चौकी के चरसड़ी ग्राम में रमन नामक व्यक्ति दिनदहाड़े खुलेआम बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चला रहा है अवैध आरा मशीन वह भी वर्षो से अब इसे जिम्मेदारो की मिली भगत कहे या मेहरबानी जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए घर-घर हरियाली का संदेश दिया जा रहा है वही दूसरी तरफ परसपुर थाना क्षेत्र की शाहपुर चौकी क्षेत्र के चरसड़ी में अवैध आरा मशीन धड़ल्ले से चल रही है वह भी बिना किसी डर के निडर होकर हरे भरे पेड़ो की बलि चढ़ाई जा रही है वह भी दिनदहाड़े कोई चोरी छुपे नही फिर भी गस्त में पस्त चौकी पुलिस व क्षेत्रीय वना अधिकारी की नजर नही जा रही है आखिर क्या है राज आश्चर्य की बात तो यह है की हरियाली का पाठ पढ़ाने वाले वन विभाग के बड़े पदो पर बैठे जिम्मेदार अधिकारियो का इस तरफ ध्यान नही जा रहा है जो लाखो रुपए तनख्वाह ले रहे है और करोड़ो का वजट वृक्षारोपण पर खर्च कर रहे है लेकिन हरियाली पर चलते कुल्हाड़ो की अनदेखी कर रहे है नतीजन अवैध आरा मशीनो पर अंकुश लगने के बजाय आए दिन अवैध आरा मशीने बढ़ रही है जो क्षेत्र के लकड़ी माफियाओ के लिए वरदान साबित हो रही है मानना पड़ेगा कि इलाके में ऐसे पेड़ो की भी कटान होती है जिसका परमिशन वन विभाग से नही मिल पाता है जैसे पीपल, प्रतिबंधित पेड़ भी काटे जा रहे है वह भी बिना किसी परमिशन के जैसे बरगद,पाकड़,आम,नीम सहित प्रतिबंधित पेड़ो को काटने के बाद इनकी चिराई इन्ही अवैध आरा मशीनो पर की जाती है लेकिन चौकी पुलिस व क्षेत्रीय वना अधिकारी की नजर नही पड़ रहा है आखिर क्यो जिससे उनकी भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगता है की इतनी मेहरबानी क्यो है इसका राज क्या है कही यह चंद मुट्ठी भर भ्रष्टाचारियो द्वारा सरकार को बदनाम कर पैसा कमाने की साजिश तो नही है ।

01/02/2025

सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम बिक रहा है गांजा - (आखिर क्यो नही जा रही है जिम्मेदार अधिकारियो की नजर क्या है राज) गोण्डा - जनपद के कोतवाली नगर की पांडे बाजार चौकी क्षेत्र अन्तर्गत झंझरी ब्लॉक के पास चुंगी नाका तिराहे के निकट आबकारी विभाग से चंद कदम की दूरी पर स्थित सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम नशे का अवैध काला कारोबार चिप्पड़ गांजा बिक रहा है जबकि गांजा बिक्री पर सरकार ने सख्ती से रोक लगा रखा है फिर भी खुलेआम सरकारी भांग की दुकान पर गांजा बिक्री हो रहा है वह भी बिना किसी रोक टोक के पुलिस कर्मीयो की उपस्थिति में बताते चले की सरकारी भांग की दुकान से कुछ ही दूरी पर गोंडा डेहरास तिराहे पर सुरक्षा की दृष्टि से परमानेंट पुलिस कर्मियो की ड्यूटी लगाई जाती है और हमेशा पुलिसकर्मी वहां पर मौजूद भी रहते है यही नही क्षेत्र में लगातार पुलिस कर्मीयो की ग्रस्त भी होती है फिर भी सरकारी भांग की दुकान पर अवैध गांजा बिक्री होने से क्षेत्रीय पुलिस कर्मियो की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगता है की आखिर गस्त में पस्त चौकी पुलिस व चौकी इंचार्ज की क्यो नही नजर पड़ती है इस अवैध काले कारोबार पर जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठता है की इसे मिलीभगत कहे या मेहरबानी क्या है राज की न तो पुलिस को दिखाई देता है और न ही आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो को जो प्रतिदिन अवैध गांजा बिक्री कर रहे सरकारी भांग की दुकान के सामने से गुजरते है और सारा दिन चंद कदम की दूरी कार्यालय में रहते है लेकिन खुलेआम गांजा बिकता है फिर भी किसी की नजर नही पड़ती है जिससे अन्दाजा लगाया जा सकता है की कही न कही यह चंद भ्रष्टाचारियो द्वारा सरकार को बदनाम करने की साजिश है जहां एक तरफ अवैध काला बाजारी गुंडे माफियाओ पर योगी सरकार ने सख्ती से अंकुश लगाया है और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के कार्यवाही के डर से जिले में अवैध कार्यो में लिप्त माफियाओ ने अवैध धंधा बंद कर दिया है वही दूसरी तरफ इस सरकारी भांग के दुकानदार द्वारा सरकार व जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए खुलेआम गांजा बिक्री किया जा रहा है आखिर क्यो इस दुकानदार में जिलाअधिकारी पुलिस अधीक्षक का खौफ नजर नही आ रहा है क्या है राज मुख्यमंत्री जी जिलाधिकारी व एसपी महोदय एक नजर इधर भी यह कोई चोरी छुपे नही खुलेआम सरकारी भांग की दुकान पर गांजा बिक रहा है जिसका बिडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था लेकिन उक्त बिडियो पर जिम्मेदार दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही न होना दर्शाता है की कही न कही कुछ तो गड़बड़ है किसी न किसी की मिलीभगत है जिसके सह पर उक्त दुकानदार के हौसले बुलंद है और वह निडर होकर खुलेआम कोई चोरी छुपे नही दिन दहाड़े चिप्पड़ गांजा की बिक्री कर रहा है फिर भी किसी जिम्मेदार की नजर नही पड़ती है आखिर क्यो जबकी अभी हाल ही में पुलिस ने कुन्टलो गांजा सहित तस्कर को पकड़ा है जिससे जनपद में गांजा बिक्रताओ में हड़कंप मचा हुआ है वही दूसरी तरफ खुलेआम गाँजा की बिक्री और उस पर कार्यवाही न होना अधिकारियो के साख पर बट्टा लगा रहा है आखिर क्यो चंद कदम की दूरी पर स्थित आबकारी विभाग और जिम्मेदार अधिकारी एवं संबंधित चौकी थाने की पुलिस-प्रशासन नही ध्यान दे रहे है जिससे उनकी भूमिका संदिग्ध है इस अवैध गांजे की बिक्री पर जब सकिर्ल इंस्पेक्टर से जानकारी की गई तो उन्होने बताया की हमारे जानकारी में वहां पर गांजा नही सिर्फ भांग मिलती है जबकि सरकारी भांग की दुकान पर गांजा बिक्री करते हुए लाइसेंस धारक की वीडियो भी वायरल हो चुकी है कार्यवाही तो दूर दुकानदार के बचाव में बयान देने से अब सवाल यह उठता है की आखिर क्यो सर्किल इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी पांडे बाजार एवं जिम्मेदारो को अवैध गांजा की बिक्री नही दिखाई देती है क्या है राज आखिर वह किस चश्मे से देखते है कि उन्हे नही दिखता है जबकि खुलेआम अवैध गांजा बिकता है और ग्राहको को मिलता है लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग को नही जिससे अन्दाजा लगाया जा सकता की अश्वत्थामा मारा गया की तर्ज पर जांच तो की जाती है जिम्मेदारो द्वारा लेकिन कभी कार्यवाही नही इस पर जब जिला आबकारी अधिकारी गोंडा से दूरभाष पर जानकारी चाही तो उनका सी यू जी नंबर 9454465642 बंद बताया अब सवाल यह उठता है की जांच और रिपोर्ट से आगे बढ़कर क्या सरकारी भांग की दुकान की आड़ में खुलेआम गांजा बिक्री कर सरकार को बदनाम कर काला कारोबार करने वालेे दुकानदार केे खिलाफ जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा कार्यवाही की जाएगी या नही या मामले को यू ही किन्तु परन्तु में जांच कर होगी कार्यवाही के नाम पर निपटा दिया जायेगा और उक्त दुकानदार को गांजा बिक्री करने दिया जायेगा l

महोदय संज्ञान ले गोण्डा जनपद के कोतवालीनगर क्षेत्र के झंझरी ब्लॉक के पास चुंगी नाका तिराहे के निकटआबकारी विभाग से चंद कद...
01/02/2025

महोदय संज्ञान ले गोण्डा जनपद के कोतवालीनगर क्षेत्र के झंझरी ब्लॉक के पास चुंगी नाका तिराहे के निकटआबकारी विभाग से चंद कदम की दूरी पर स्थित सरकारी भांग की दुकान पर हो रहा नशे का अवैध काला कारोबार खुलेआम बिक रहा चिप्पड़ गांजा

महोदय संज्ञान ले गोंडा जनपद के कोतवालीनगर की पांडे बाजार चौकीक्षेत्र के चुंगी नाका पर स्थित सरकारी भांग की दुकान पर खुले...
29/01/2025

महोदय संज्ञान ले गोंडा जनपद के कोतवालीनगर की पांडे बाजार चौकीक्षेत्र के चुंगी नाका पर स्थित सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम बिक रहा चिप्पड़ गांजा स्थानीय पांडे बाजार पुलिस व आबकारी सर्किल इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध

22/01/2025

सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम बिक रहा है गांजा - (आखिर क्यो नही जा रही है जिम्मेदार अधिकारियो की नजर क्या है राज) गोण्डा - जनपद के कोतवाली नगर की पांडे बाजार चौकी क्षेत्र अन्तर्गत झंझरी ब्लॉक के पास चुंगी नाका तिराहे के निकट आबकारी विभाग से चंद कदम की दूरी पर स्थित सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम नशे का अवैध काला कारोबार चिप्पड़ गांजा बिक रहा है जबकि गांजा बिक्री पर सरकार ने सख्ती से रोक लगा रखा है फिर भी खुलेआम सरकारी भांग की दुकान पर गांजा बिक्री हो रहा है वह भी बिना किसी रोक टोक के पुलिस कर्मीयो की उपस्थिति में बताते चले की सरकारी भांग की दुकान से कुछ ही दूरी पर गोंडा डेहरास तिराहे पर सुरक्षा की दृष्टि से परमानेंट पुलिस कर्मियो की ड्यूटी लगाई जाती है और हमेशा पुलिसकर्मी वहां पर मौजूद भी रहते है यही नही क्षेत्र में लगातार पुलिस कर्मीयो की ग्रस्त भी होती है फिर भी सरकारी भांग की दुकान पर अवैध गांजा बिक्री होने से क्षेत्रीय पुलिस कर्मियो की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगता है की आखिर गस्त में पस्त चौकी पुलिस व चौकी इंचार्ज की क्यो नही नजर पड़ती है इस अवैध काले कारोबार पर जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठता है की इसे मिलीभगत कहे या मेहरबानी क्या है राज की न तो पुलिस को दिखाई देता है और न ही आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो को जो प्रतिदिन अवैध गांजा बिक्री कर रहे सरकारी भांग की दुकान के सामने से गुजरते है और सारा दिन चंद कदम की दूरी कार्यालय में रहते है लेकिन खुलेआम गांजा बिकता है फिर भी किसी की नजर नही पड़ती है जिससे अन्दाजा लगाया जा सकता है की कही न कही यह चंद भ्रष्टाचारियो द्वारा सरकार को बदनाम करने की साजिश है जहां एक तरफ अवैध काला बाजारी गुंडे माफियाओ पर योगी सरकार ने सख्ती से अंकुश लगाया है और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के कार्यवाही के डर से जिले में अवैध कार्यो में लिप्त माफियाओ ने अवैध धंधा बंद कर दिया है वही दूसरी तरफ इस सरकारी भांग के दुकानदार द्वारा सरकार व जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए खुलेआम गांजा बिक्री किया जा रहा है आखिर क्यो इस दुकानदार में जिलाअधिकारी पुलिस अधीक्षक का खौफ नजर नही आ रहा है क्या है राज मुख्यमंत्री जी जिलाधिकारी व एसपी महोदय एक नजर इधर भी यह कोई चोरी छुपे नही खुलेआम सरकारी भांग की दुकान पर गांजा बिक रहा है जिसका बिडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था लेकिन उक्त बिडियो पर जिम्मेदार दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही न होना दर्शाता है की कही न कही कुछ तो गड़बड़ है किसी न किसी की मिलीभगत है जिसके सह पर उक्त दुकानदार के हौसले बुलंद है और वह निडर होकर खुलेआम कोई चोरी छुपे नही दिन दहाड़े चिप्पड़ गांजा की बिक्री कर रहा है फिर भी किसी जिम्मेदार की नजर नही पड़ती है आखिर क्यो जबकी अभी हाल ही में पुलिस ने कुन्टलो गांजा सहित तस्कर को पकड़ा है जिससे जनपद में गांजा बिक्रताओ में हड़कंप मचा हुआ है वही दूसरी तरफ खुलेआम गाँजा की बिक्री और उस पर कार्यवाही न होना अधिकारियो के साख पर बट्टा लगा रहा है आखिर क्यो चंद कदम की दूरी पर स्थित आबकारी विभाग और जिम्मेदार अधिकारी एवं संबंधित चौकी थाने की पुलिस-प्रशासन नही ध्यान दे रहे है जिससे उनकी भूमिका संदिग्ध है इस अवैध गांजे की बिक्री पर जब सकिर्ल इंस्पेक्टर से जानकारी की गई तो उन्होने बताया की हम दुकान पर गए थे उसी समय चौकी प्रभारी पांडे बाजार भी आए थे हम और चौकी प्रभारी पांडे बाजार ने दुकान की तलाशी लिया और हमे कुछ नही मिला अब सवाल यह उठता है की आखिर क्यो हमेशा जिम्मेदारो को अवैध गांजा नही मिलता है लेकिन ग्राहको को मिल जाता है जिससे अन्दाजा लगाया जा सकता की अश्वत्थामा मारा गया की तर्ज पर जांच तो की जाती है जिम्मेदारो द्वारा लेकिन कभी कार्यवाही नही इस पर जब जिला आबकारी अधिकारी गोंडा से दूरभाष पर जानकारी चाही तो उनका सी यू जी नंबर 9454465642 बंद बताया अब सवाल यह उठता है की जांच और रिपोर्ट से आगे बढ़कर क्या सरकारी भांग की दुकान की आड़ में खुलेआम गांजा बिक्री कर सरकार को बदनाम कर काला कारोबार करने वालेे दुकानदार केे खिलाफ जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा कार्यवाही की जाएगी या नही या मामले को यू ही किन्तु परन्तु में जांच कर होगी कार्यवाही के नाम पर निपटा दिया जायेगा और उक्त दुकानदार को गांजा बिक्री करने दिया जायेगा l

27/12/2024

सूदखोर माफिया वैभव सिंह ने पत्रकार के घर में घुसकर उसके साथ किया मारपीट व जान से मारने की दिया धमकी सरकार संज्ञान ले और उचित कार्यवाही कराए..

Address

Gonda
271122

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक तरुणमित्र समाचार पत्र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category