04/02/2025
बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रही आरा मशीन धृतराष्ट्र बने जिम्मेदार अधिकारी -
(आखिर क्यो नही जा रही जिम्मेदारो की नजर क्या है राज)
गोण्डा- जनपद के थाना परसपुर क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पुलिस चौकी के चरसड़ी ग्राम में रमन नामक व्यक्ति दिनदहाड़े खुलेआम बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चला रहा है अवैध आरा मशीन वह भी वर्षो से अब इसे जिम्मेदारो की मिली भगत कहे या मेहरबानी जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए घर-घर हरियाली का संदेश दिया जा रहा है वही दूसरी तरफ परसपुर थाना क्षेत्र की शाहपुर चौकी क्षेत्र के चरसड़ी में अवैध आरा मशीन धड़ल्ले से चल रही है वह भी बिना किसी डर के निडर होकर हरे भरे पेड़ो की बलि चढ़ाई जा रही है वह भी दिनदहाड़े कोई चोरी छुपे नही फिर भी गस्त में पस्त चौकी पुलिस व क्षेत्रीय वना अधिकारी की नजर नही जा रही है आखिर क्या है राज आश्चर्य की बात तो यह है की हरियाली का पाठ पढ़ाने वाले वन विभाग के बड़े पदो पर बैठे जिम्मेदार अधिकारियो का इस तरफ ध्यान नही जा रहा है जो लाखो रुपए तनख्वाह ले रहे है और करोड़ो का वजट वृक्षारोपण पर खर्च कर रहे है लेकिन हरियाली पर चलते कुल्हाड़ो की अनदेखी कर रहे है नतीजन अवैध आरा मशीनो पर अंकुश लगने के बजाय आए दिन अवैध आरा मशीने बढ़ रही है जो क्षेत्र के लकड़ी माफियाओ के लिए वरदान साबित हो रही है मानना पड़ेगा कि इलाके में ऐसे पेड़ो की भी कटान होती है जिसका परमिशन वन विभाग से नही मिल पाता है जैसे पीपल, प्रतिबंधित पेड़ भी काटे जा रहे है वह भी बिना किसी परमिशन के जैसे बरगद,पाकड़,आम,नीम सहित प्रतिबंधित पेड़ो को काटने के बाद इनकी चिराई इन्ही अवैध आरा मशीनो पर की जाती है लेकिन चौकी पुलिस व क्षेत्रीय वना अधिकारी की नजर नही पड़ रहा है आखिर क्यो जिससे उनकी भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगता है की इतनी मेहरबानी क्यो है इसका राज क्या है कही यह चंद मुट्ठी भर भ्रष्टाचारियो द्वारा सरकार को बदनाम कर पैसा कमाने की साजिश तो नही है ।