GONDA , UP

GONDA , UP Digital creator
(2)

08/07/2025

गोंडा की मिट्टी शर्मिंदा है,
क्योंकि उसने नेताओं को जन्म दिया,
जो अब ‘नेता’ तो हैं,
पर ‘मनुष्य’ होना भूल गए हैं।
एक श्रद्धांजलि शब्द तक मुँह से न आयी ।
उड़न खटोला से उड़ना और एक अच्छा इंसान बनना में बहुत फर्क है l

08/07/2025

चिंता से चतुराई घटे
दुख से घटे शरीर,
अंधभक्तों/चमचों को ठोकते रहिए कह गए संत कबीर...

"7 करोड़ से ज़्यादा लोग आज भी 62 रुपये रोज़ से कम में ज़िंदगी काट रहे हैं।देश की 83% आबादी की दैनिक आमदनी 171 रुपये से भ...
08/07/2025

"7 करोड़ से ज़्यादा लोग आज भी 62 रुपये रोज़ से कम में ज़िंदगी काट रहे हैं।
देश की 83% आबादी की दैनिक आमदनी 171 रुपये से भी कम है।
और सबसे चौंकाने वाला सच?
देश की 40% से ज़्यादा दौलत सिर्फ 1% अमीरों के पास है।

ये है आज का भारत —
जहाँ एक हिस्सा ऐश्वर्य में डूबा है,
और दूसरा हिस्सा दो वक़्त की रोटी के लिए जूझ रहा है।
भारत, अब दो टुकड़ों में बंट चुका है —
'भारत' और 'इंडिया'।"

"नासै रोग हरै सब पीरा।जपत निरंतर हनुमत बीरा॥"
08/07/2025

"नासै रोग हरै सब पीरा।
जपत निरंतर हनुमत बीरा॥"

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत:तरबगंज के पथार गांव में खेत के ट्रांसफार्मर से हादसा, बचाने गया दूसरा युवक भी घायलतरबग...
07/07/2025

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत:तरबगंज के पथार गांव में खेत के ट्रांसफार्मर से हादसा, बचाने गया दूसरा युवक भी घायल

तरबगंज थानाक्षेत्र के पथार डीह गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में लगे ट्रांसफार्मर के पोल में करंट लगने से 25 वर्षीय आशीष सिंह की मौत हो गई।

अस्पताल में इलाज जारी

घटना दोपहर 1:30 बजे की है। पास के खेत में काम कर रहे योगेश सिंह ने आशीष को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गए। योगेश को तरबगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

https://www.google.com/amp/s/www.bhaskar.com/amp/local/uttar-pradesh/gonda/tarabganj/news/a-young-man-died-due-to-electric-shock-135393492.html

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कल 8/7/25 मंगलवार को आएंगे गोंडा, मनकापुर पहुंचकर स्व.राजा आनंद सिंह को देंगे श्रद्धांजलि,मनकापुर...
07/07/2025

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कल 8/7/25 मंगलवार को आएंगे गोंडा, मनकापुर पहुंचकर स्व.राजा आनंद सिंह को देंगे श्रद्धांजलि,
मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी करेंगे निरीक्षण, सीएचसी मनकापुर में ही मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ करेंगे स्वास्थ्य विभाग की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक।

#मनकापुर

स्कूल छीना, उम्मीद छीनी — अब बच्चों से कहेंगे, "ऑनलाइन जाओ बेटा, शिक्षा ऐप में है!"सांसद संजय सिंह जी का ग़ुस्सा वाजिब ह...
07/07/2025

स्कूल छीना, उम्मीद छीनी — अब बच्चों से कहेंगे, "ऑनलाइन जाओ बेटा, शिक्षा ऐप में है!"

सांसद संजय सिंह जी का ग़ुस्सा वाजिब है। बच्चे पढ़ना चाहते हैं, पर सरकार कहती है — "इतना पढ़ोगे तो सवाल पूछोगे, और सवाल लोकतंत्र को पचते नहीं!"

सरकार ने स्कूलों का मर्जर कर दिया, जैसे बच्चों की क्लास नहीं, कोई सरकारी विभाग हो —
"एक ही भवन में चलेंगे पांच सब्जेक्ट, चार कक्षाएं, और तीन शिक्षक जो दो स्कूलों में बंटे रहेंगे!"

अब हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली, तो कहा गया — "उम्मीद अभी जिंदा है, सुप्रीम कोर्ट बाकी है!"

शिक्षा का अधिकार बन चुका है –
फॉर्म में अधिकार, ज़मीन पर व्यापार, और असल में सरकार के लिए बेजोड़ सुधार!

बच्चे तो बस इतना पूछना चाहते हैं:
"पढ़ेंगे कहां? सपने देखें या नोट्स की जगह नोट गिनें?"

झांसी से 31 वर्षीय मेजर रोहित बचवाला एक महीने की छुट्टी पर बेंगलुरु होते हुए हैदराबाद अपने परिवार से मिलने जा रहे थे रेल...
07/07/2025

झांसी से 31 वर्षीय मेजर रोहित बचवाला एक महीने की छुट्टी पर बेंगलुरु होते हुए हैदराबाद अपने परिवार से मिलने जा रहे थे

रेलवे स्टेशन के फूटओवर ब्रिज पर उन्होंने एक गर्भवती महिला को तीव्र पीड़ा में देखा .

बिना एक पल गंवाए, उन्होंने अपनी जेब में रखे चाकू, हेयर क्लिप और धोती जैसे घरेलू सामान का इस्तेमाल कर महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई .बिना किसी ऑपरेशन थिएटर के .

मेजर रोहित बचवाला जिंदाबाद सब लिखना ❤️

यह अखिलेश यादव के कट्टर समर्थक हैं।इन्होंने सोशल मीडिया पर लिख दिया था "जो अखिलेश भैया के सामने आएगा उसे रेल दिया जाएगा"...
07/07/2025

यह अखिलेश यादव के कट्टर समर्थक हैं।इन्होंने सोशल मीडिया पर लिख दिया था

"जो अखिलेश भैया के सामने आएगा उसे रेल दिया जाएगा"

इनकी बात सुनकर अखिलेश जी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और पूरे सभागार में ठहाके लगने लगे।

असली खबर यह है कि, सिर्फ यह लाइन लिख देने से पुलिस ने इस लड़के से ₹20000 ले लिए और लगातार परेशान कर रही है, जिसके बाद आज यह अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचा जहां अखिलेश जी ने इसकी मदद करने का वादा किया है।

राजा कुंवर आनंद सिंह जी का अंतिम संस्कार उनके पुत्र कीर्तिवर्धन सिंह ने मुखाग्नि देकर किया। मनोरमा नदी के पावन तट पर पूर...
07/07/2025

राजा कुंवर आनंद सिंह जी का अंतिम संस्कार उनके पुत्र
कीर्तिवर्धन सिंह ने मुखाग्नि देकर किया। मनोरमा नदी के पावन तट पर पूरे राजकीय और पारिवारिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। इस दृश्य ने सभी की आंखें नम कर दीं।

विराट व्यक्तित्व के धनी राजा कुंवर आनंद सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी अंतिम यात्रा में उमड़े जनसैलाब ने उनके प्रति गहरी श्रद्धा और प्रेम को उजागर किया।

मनोरमा नदी की कलकल धारा जैसे उनके जीवन के गीत गुनगुना रही थी, वहीं शांत लहरों ने उन्हें अपनी गोद में समेट लिया। कीर्तिवर्धन सिंह ने कंपकंपाते हाथों से पिता को मुखाग्नि दी, यह क्षण बेहद मार्मिक और भावनाओं से भरा हुआ था।

राजा कुंवर आनंद सिंह का सादगी, त्याग और जनसेवा से भरा जीवन हमेशा सबको प्रेरणा देता रहेगा। आज वे भले ही इस नश्वर संसार से विदा ले गए, लेकिन उनकी स्मृतियां और उनके आदर्श सदैव जीवित रहेंगे। उनके जाने से जो शून्य बना है, उसे कोई भर नहीं सकता। पूरे क्षेत्र ने अपने अभिभावक को खो दिया है।

ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें। 🌸

स्कूलों के विलय पर हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज: 51 बच्चों ने दी थी चुनौती, 2 दिन याचिकाकर्ता और सरकार ने अपना पक्ष रखा थ...
07/07/2025

स्कूलों के विलय पर हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज: 51 बच्चों ने दी थी चुनौती, 2 दिन याचिकाकर्ता और सरकार ने अपना पक्ष रखा था

Address

Awas Vikas
Gonda
271001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GONDA , UP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GONDA , UP:

Share