GONDA , UP

GONDA , UP Digital creator
(1)

अरे कहना क्या चाहते हो सीधे सीधे नहीं बोल सकते 😂
29/08/2025

अरे कहना क्या चाहते हो सीधे सीधे नहीं बोल सकते 😂

📰 कौड़ियां बाजार में दर्दनाक हादसाथाली लेने गई 11 वर्षीय बच्ची को सांप ने डसा, इलाज के दौरान मौतकौड़ियां बाजार थाना क्षे...
29/08/2025

📰 कौड़ियां बाजार में दर्दनाक हादसा

थाली लेने गई 11 वर्षीय बच्ची को सांप ने डसा, इलाज के दौरान मौत

कौड़ियां बाजार थाना क्षेत्र के दुबहा बाजार में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना हुई। हरिश्चंद्र सोनकर की 11 वर्षीय पुत्री अंशिका भोजन के लिए थाली निकालने गई थी। उसी दौरान अचानक एक जहरीले सांप ने उसके दाहिने पैर में काट लिया।

परिजन तत्काल उसे निजी अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन उपचार के दौरान ही मासूम की मौत हो गई।

ग्रामीणों में घटना को लेकर शोक की लहर है और परिवार गहरे सदमे में है।

गोंडा DM की बड़ी कार्रवाई: 4 डॉक्टरों का वेतन रोका, 6 CHC अधीक्षकों को नोटिस, निष्क्रिय आशाओं पर बर्खास्तगी की तलवारगोंड...
29/08/2025

गोंडा DM की बड़ी कार्रवाई: 4 डॉक्टरों का वेतन रोका, 6 CHC अधीक्षकों को नोटिस, निष्क्रिय आशाओं पर बर्खास्तगी की तलवार

गोंडा: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कड़ा कदम उठाया है। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक में लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लिया गया।

🔹 4 डॉक्टरों का वेतन रोका

बैठक के दौरान पाया गया कि कुछ चिकित्सक अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे हैं। इस पर डीएम ने चार डॉक्टरों का वेतन रोकने का आदेश जारी करते हुए चेतावनी दी कि आगे भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

🔹 CHC अधीक्षकों को नोटिस

पेंटा वैक्सीन की धीमी प्रगति पर हलधरमऊ, करनैलगंज, इटियाथोक, काजीदेवर, बेलसर और तरबगंज के सीएचसी अधीक्षकों को शोकॉज नोटिस दिया गया। डीएम ने स्पष्ट कहा कि वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग की पहली जिम्मेदारी है, और इसमें ढिलाई को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

🔹 निष्क्रिय आशाओं पर सख्ती

बैठक में यह भी सामने आया कि कई आशा कार्यकर्ता 6 महीने से सक्रिय नहीं हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि जो आशाएं लगातार निष्क्रिय पाई जाएंगी, उन्हें तुरंत सेवा से हटा दिया जाए।

⚖️ DM का सख्त संदेश

डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों, खासकर वैक्सीनेशन, को तय समय पर शत-प्रतिशत पूरा किया जाए।

बाबागंज चौराहे पर ख़डी बाइक में लगी आग...फोटो क्लिप - शैख़ आसिफविस्तृत जानकारी कुछ समय बाद
29/08/2025

बाबागंज चौराहे पर ख़डी बाइक में लगी आग...

फोटो क्लिप - शैख़ आसिफ

विस्तृत जानकारी कुछ समय बाद

नाबालिक का अपहरण करने वाला वांछित अभियुक्त थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्ता। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास ...
29/08/2025

नाबालिक का अपहरण करने वाला वांछित अभियुक्त थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्ता।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे-थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 156/25 धारा 137(2),87 बीएनएस में वांछित अभियुक्त अरमान पुत्र मो0 रईश निवासी ग्राम नौडिहवा मौजा बूधीपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को दत्तौली चीनी मिल के पास रोड से गिरफ्तार कर आज दिनांक 29.8.2025 को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

▶संक्षिप्त विवरण
वादी श्री मनीराम द्वारा थाना रेहरा बाजार पर एक शिकायती प्रार्थना-पत्र इस बावत दिया गया कि विपक्षी रईश निवासी ग्राम नौडिहवा मौजा बूधीपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया है दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रेहरा बाजार पर मु0अ0सं0 156/25 धारा 137(2),87 बीएनएस पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक रणविजय सिंह को दी गयी। विवेचक उ0नि0 श्री रणविजय सिंह मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा मुकदमा पंजीकृत होने के 24 घण्टे के अन्दर सर्विलांस टीम की मदद से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपृह्ता की बरामदगी करते हुए अभियुक्त अरमान को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण
अरमान पुत्र मो0 रईश निवासी ग्राम नौडिहवा मौजा बूधीपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर

माननीय मंत्री श्री कीर्तिवर्धन सिंह जी ने आज मनकापुर नगर के पूर्व चेयरमैन स्व. बब्बू चाचा जी के निधन के उपरांत उनके निवा...
29/08/2025

माननीय मंत्री श्री कीर्तिवर्धन सिंह जी ने आज मनकापुर नगर के पूर्व चेयरमैन स्व. बब्बू चाचा जी के निधन के उपरांत उनके निवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने परिजनों से मिलकर उनका कुशल-क्षेम जाना और दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की सांत्वना दी।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को यह गहन दुख सहने की शक्ति दें। 🙏

29/08/2025
डा कुमार विश्वास की पत्नी की RPSC पेपर लीक मामले में कोर्ट ने मानी संलिप्तता.
29/08/2025

डा कुमार विश्वास की पत्नी की RPSC पेपर लीक मामले में कोर्ट ने मानी संलिप्तता.

कैसे-कैसे लोग रहते हैं यार 😄😂कानपुर में गूगल मैप की टीम कार के साथ सर्वे करने निकली थी, कार में लगे कैमरे देख कर गांव वा...
29/08/2025

कैसे-कैसे लोग रहते हैं यार 😄😂

कानपुर में गूगल मैप की टीम कार के साथ सर्वे करने निकली थी, कार में लगे कैमरे देख कर गांव वालों को शक हुआ

कि ये लोग दिन में इलाके की रेकी कर रहे हैं और रात में चोरी करेंगे 😄

गांव वालों ने गूगल मैप की टीम को चोरों की टीम समझकर पीट दिया।

पुलिस ग्रामीणों और गूगल मैप की टीम को थाने ले गई और बातचीत कर मामला शांत कराया।

29/08/2025

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में एसडीएम राजेश जायसवाल की मौत हो गई। उनकी मौत पर राष्ट्रीय छात्र परिषद ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

गोंडा मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण, गंदगी और खामियां देख अधिकारियों पर बरसीं फटकार – बाहर से लिखी जा...
29/08/2025

गोंडा मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण, गंदगी और खामियां देख अधिकारियों पर बरसीं फटकार – बाहर से लिखी जाने वाली दवाओं पर लगाई रोक

गोंडा की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज से जुड़े बाबू ईश्वर शरण अस्पताल का अचानक दौरा किया। डीएम के पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। लगभग 26 मिनट तक उन्होंने इमरजेंसी, ओपीडी, दवा वितरण कक्ष और दवा काउंटर का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान ज्यादातर जगहों पर अनियमितताएं सामने आईं।

मरीजों ने शिकायत की कि अस्पताल से जरूरी दवाएं नहीं मिल रही हैं। इस पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ज़रूरी विभागों को नई बिल्डिंग में स्थानांतरित किया जाए ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।

निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज परिसर के कई हिस्सों में गंदगी देखकर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए और मरीजों व उनके परिजनों को स्वच्छ वातावरण मिले, इसकी जिम्मेदारी तय की जाए।

डीएम को यह शिकायत भी मिली कि डॉक्टर अस्पताल की बजाय बाहर की दवाएं लिख रहे हैं। इस पर उन्होंने तत्काल रोक लगाने के आदेश दिए। साथ ही, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को हिदायत दी कि जो भी डॉक्टर नियम तोड़ते पाए जाएं, उन पर कड़ी कार्रवाई हो।

डीएम ने साफ कहा कि अगर कहीं भी मरीजों को बाहर की दवाएं लिखी जाती पाई गईं, जबकि वही दवा अस्पताल में उपलब्ध है, तो संबंधित डॉक्टर के साथ-साथ जिम्मेदार अधिकारियों पर भी विभागीय कार्रवाई होगी।

29/08/2025

PET वालों कहा गया आप लोगो का सेंटर, कमेंट में बताए 👇👇👇

Address

Awas Vikas
Gonda
271001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GONDA , UP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GONDA , UP:

Share