GONDA , UP

GONDA , UP Digital creator
(1)

गोंडा के थाना इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत गिलौली के पास रोडवेज बस और कार की आमने सामने भिड़ंत में कार सवार दो लोगों की मौत ...
23/10/2025

गोंडा के थाना इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत गिलौली के पास रोडवेज बस और कार की आमने सामने भिड़ंत में कार सवार दो लोगों की मौत अन्य कई घायल
#गोण्डा

23/10/2025

आप सभी को GONDA , UP की तरफ से भाई दूज के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
यह पर्व भाई-बहन के स्नेह के साथ-साथ समाज में समानता, सम्मान और एकता का संकल्प लेकर आए।

23/10/2025

आखिर सीएमओ का तबादला कब होगा? क्या गोंडा के जनप्रतिनिधियों की कोई सुनवाई नहीं होती? या सेटिंग हो गया है?

गोण्डा - इटियाथोक कस्बे मे मुख्य चौराहे पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र मे स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर से बीती दिन शाम को मां संतोषी क...
23/10/2025

गोण्डा - इटियाथोक कस्बे मे मुख्य चौराहे पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र मे स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर से बीती दिन शाम को मां संतोषी की मूर्ति से चांदी का मुकुट चोरी, मंदिर के पुजारी ने की पुस्टि, बाजार मे ह्ड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

गोंडा मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही — दूसरे मरीज की 3 साल पुरानी ईसीजी रिपोर्ट पर दी दवा, मरीज की हालत बिगड़ी; अब सीएम ...
22/10/2025

गोंडा मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही — दूसरे मरीज की 3 साल पुरानी ईसीजी रिपोर्ट पर दी दवा, मरीज की हालत बिगड़ी; अब सीएम पोर्टल पर पहुंचा मामला

गोंडा मेडिकल कॉलेज से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के गिर्द गोंडा निवासी 45 वर्षीय रामशंकर शर्मा को इलाज के दौरान दूसरे मरीज की तीन साल पुरानी ईसीजी रिपोर्ट दे दी गई। इसी रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने उन्हें गलत दवा और इंजेक्शन दे दिया, जिससे उनकी तबीयत और बिगड़ गई।

🔹 तीन साल पुरानी रिपोर्ट पर लिखा गया इलाज

जानकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर को रामशंकर सीने में तेज दर्द और घबराहट की शिकायत लेकर गोंडा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड पहुंचे थे। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उनका ब्लड प्रेशर चेक किया और ईसीजी कराने को कहा। रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें करीब 20 से 25 गोलियां और एक इंजेक्शन दे दिया।

इलाज के बाद भी जब उन्हें राहत नहीं मिली, तो उन्होंने रिपोर्ट को ध्यान से देखा। तभी उन्हें पता चला कि जो ईसीजी रिपोर्ट उन्हें दी गई है, वह तीन साल पुरानी है और किसी अन्य मरीज ‘मंगल’ (70 वर्ष) की है।

🔹 शिकायत करने पर भी डॉक्टरों ने नहीं सुनी बात

रामशंकर ने तुरंत डॉक्टरों से इस लापरवाही की शिकायत की, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज छोड़कर किसी निजी डॉक्टर से इलाज कराया।

पीड़ित का कहना है कि गलत रिपोर्ट और दवाओं के कारण उनकी जान खतरे में पड़ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह न केवल लापरवाही बल्कि मरीज की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है।

🔹 स्वास्थ्य विभाग में नहीं हुई कार्रवाई, अब सीएम पोर्टल पर शिकायत

रामशंकर ने पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) गोंडा को सौंपी है और 3 नवंबर तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

🔹 पीड़ित बोले — “मुझे ऐसा लगा जैसे जान लेने की कोशिश की गई हो”

रामशंकर शर्मा ने कहा —

“मैं सीने में दर्द लेकर अस्पताल गया था, लेकिन डॉक्टरों ने किसी और की रिपोर्ट देखकर दवा दी। इससे मुझे तेज घबराहट, उल्टी और पेट दर्द हुआ। बाद में पता चला कि रिपोर्ट किसी 70 वर्षीय मरीज की थी। यह सीधी लापरवाही नहीं, बल्कि जान लेने जैसा प्रयास था। मैं चाहता हूं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा न हो।”

🔹 जांच जारी

CMO कार्यालय के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मामला मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज हो चुका है और मेडिकल कॉलेज प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी डॉक्टरों और स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी।





https://www.bhaskar.com/amp/local/uttar-pradesh/gonda/news/major-negligence-in-gonda-medical-college-136230723.html

गोंडा में म्यांमार के 13 पहलवान पहुंचे प्रशिक्षण के लिए — एक माह तक नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में लेंगे कुश्ती की बा...
22/10/2025

गोंडा में म्यांमार के 13 पहलवान पहुंचे प्रशिक्षण के लिए — एक माह तक नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में लेंगे कुश्ती की बारीकियां, प्रशिक्षित करेंगे द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर बिश्नोई

गोंडा जिले के नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में म्यांमार से आए 13 पहलवानों का दल एक महीने के विशेष कुश्ती प्रशिक्षण के लिए पहुंचा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच महावीर प्रसाद बिश्नोई को सौंपी गई है।

इस अंतरराष्ट्रीय पहलवान दल का पूरा खर्च, आवास, भोजन और सुरक्षा की जिम्मेदारी पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर ली है।

🔹 गोंडा पहुंचकर खिलाड़ियों ने की बृजभूषण शरण सिंह से मुलाकात

गोंडा पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों ने पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों का स्वागत किया और उन्हें अपने आवास, गौशाला और जिम परिसर का भ्रमण कराया। इस दौरान बृजभूषण सिंह स्वयं जिम में अभ्यास करते नजर आए और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के व्यावहारिक तरीके सिखाए।

वीडियो में उन्हें खिलाड़ियों के साथ एक्सरसाइज करते और तकनीकी बातें साझा करते हुए देखा गया।

🔹 नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम बना अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र

गौरतलब है कि नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहले भी नेपाल सहित कई देशों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे चुका है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त पहलवानों ने ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में भी हिस्सा लिया है।

🔹 बृजभूषण शरण सिंह बोले — “भारत कुश्ती प्रशिक्षण का वैश्विक केंद्र बन रहा है”

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा —

“भारत अब खेलों का ग्लोबल ट्रेनिंग हब बन रहा है। हमारे यहां प्रशिक्षित खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। म्यांमार के इन खिलाड़ियों को हम पूरी सुविधा, अनुशासन और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देंगे ताकि वे आने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।”

🔹 खिलाड़ियों ने जताया आभार

म्यांमार से आए खिलाड़ियों ने कहा कि वे भारतीय कोचों से प्रशिक्षण लेकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नंदिनी नगर स्टेडियम की सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैं।

https://www.bhaskar.com/amp/local/uttar-pradesh/gonda/news/13-players-from-myanmar-reached-gonda-136227217.html

मोहनिया से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द बताईए भला, जनप्रतिनिधि अपना नामांकन तक सही से नहीं भर सकते , पार्ट...
22/10/2025

मोहनिया से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द

बताईए भला, जनप्रतिनिधि अपना नामांकन तक सही से नहीं भर सकते , पार्टी अपने प्रत्याशी के बारे में सही से जानकारी तक नहीं रखते...

गोंडा में बीच सड़क युवक की पिटाई, 20 हजार रुपए न देने पर दबंगों ने वीडियो कर दिया वायरल — पुलिस जांच में जुटीगोंडा जिले ...
22/10/2025

गोंडा में बीच सड़क युवक की पिटाई, 20 हजार रुपए न देने पर दबंगों ने वीडियो कर दिया वायरल — पुलिस जांच में जुटी

गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कुछ दबंगों ने बीच सड़क पर एक युवक को रोककर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। यही नहीं, आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और 20 हजार रुपए न देने पर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पैसे न मिलने पर उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया।

यह घटना गायत्री पुरम मोड़, रिलायंस शोरूम के पास की बताई जा रही है। पीड़ित युवक अंकित राव, निवासी इमलिया गुरुदयाल गांव, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 अक्टूबर की शाम वह कृषि विभाग परिसर में स्थित देव स्थल की सफाई कर दीप जलाने जा रहे थे। तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार अर्पित पांडे, साहिल और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों ने रास्ते में रोक लिया।

इसके बाद दबंगों ने उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने अंकित की जेब से ₹9000 निकाल लिए और धमकी दी कि अगर वह 20 हजार रुपए और नहीं देगा, तो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जाएगा। अंकित के इनकार करने पर हमलावरों ने वीडियो वायरल कर दिया।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। इसमें आरोपियों को युवक की पिटाई करते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है।

पीड़ित अंकित राव ने कहा कि वीडियो वायरल होने से उनकी सामाजिक छवि को नुकसान हुआ है और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

वहीं नगर कोतवाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

https://www.bhaskar.com/amp/local/uttar-pradesh/gonda/news/goons-beat-up-a-young-man-in-the-middle-of-the-road-video-136227344.html

गोंडा में कलियुगी बेटे ने लोढ़े से कूचकर  मां की हत्या की — छोटे भाई को नौकरी दिलाने से था नाराजगोंडा जिले के नगर कोतवाल...
22/10/2025

गोंडा में कलियुगी बेटे ने लोढ़े से कूचकर मां की हत्या की — छोटे भाई को नौकरी दिलाने से था नाराज

गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बभनी कानूनगो गांव में एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बड़े बेटे संदीप वाल्मीकि ने रविवार देर रात अपनी 60 वर्षीय मां कांति देवी का सिर लोढ़े (सिलबट्टे) से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी संदीप को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

🔹 हत्या के पीछे नौकरी का विवाद

पुलिस जांच में सामने आया है कि कांति देवी अपने पति की मृत्यु के बाद नगर पालिका में संविदा पर सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थीं। पति की मौत के बाद नौकरी को लेकर परिवार में विवाद शुरू हुआ। कांति देवी ने अपनी जगह छोटे बेटे सूरज वाल्मीकि को नौकरी दिला दी थी, जबकि बड़ा बेटा संदीप इस फैसले से बेहद नाराज था।

मृतक कांति देवी के पति पॉलिटेक्निक में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे, जिनकी पिछले साल मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद ही नौकरी को लेकर परिवार में विवाद शुरू हुआ था।

जानकारी के अनुसार, कांति देवी पहले संदीप को अपनी जगह काम पर भेजती थीं, लेकिन जब वेतन आता था तो वह राशि छोटे बेटे सूरज को दे देती थीं। इसी बात से संदीप क्रोधित रहता था।

🔹 शराब के नशे में दिया वारदात को अंजाम

रविवार देर रात संदीप शराब पीकर घर पहुंचा और नौकरी व वेतन को लेकर मां से झगड़ा करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि उसने रसोई में रखे लोढ़े (सिलबट्टे) से मां के सिर पर वार कर दिया। कांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।

🔹 पुलिस का बयान

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी संदीप वाल्मीकि को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद और नौकरी से जुड़ी नाराजगी का प्रतीत होता है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी से पूछताछ के बाद पूरी घटना का खुलासा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/gonda/news/son-kills-mother-in-gonda-136227604.html

एक दीप छात्रसंघ चुनाव के नामछात्र नेता धीरेंद्र प्रताप मिश्र धीरू ने सभी छात्र / छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते ...
22/10/2025

एक दीप छात्रसंघ चुनाव के नाम
छात्र नेता धीरेंद्र प्रताप मिश्र धीरू ने सभी छात्र / छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर LBS कॉलेज के गेट पर *एक दीप छात्रसंघ चुनाव के नाम* जलाकर चलाया अभियान
जिसमें सैकड़ों छात्र / छात्राओं ने अपने - अपने घर पर एक दिया छात्र संघ चुनाव के नाम जला कर अभियान में लिया भाग।
धीरेंद्र का कहना है कि LBS में पढ़ने वाले सभी छात्र / छात्राओं ने अब मन बना लिया है कि छात्र संघ चुनाव बहाल किए जायें।
जैसे दीपावली हर्ष और उल्लास का त्यौहार होता है और सभी खुश रहते है उसी तरह अगर छात्र संघ चुनाव बहाल होंगे तो छात्र की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा उनको वो सारी समस्याएं नहीं झेलनी पड़ेगी जो अभी हो रही है। उनको प्रताड़ित नहीं होना पड़ेगा और साथ - साथ शिक्षा में भ्रष्टाचार बंद होगा जिससे हर छात्र खुश होगा और हर रात उसकी दिवाली होगी ।

गोंडा के महादेवा गांव में  दीपावली के दिन शराब के नशे में हुई घटना से मौत , 2 लोगों के बुलाने पर चंदवतपुर गए पंकज गिरी क...
22/10/2025

गोंडा के महादेवा गांव में दीपावली के दिन शराब के नशे में हुई घटना से मौत , 2 लोगों के बुलाने पर चंदवतपुर गए पंकज गिरी का झंडियों में मिला शव, परिजनों के मुताबिक पंकज के शरीर पर चोट के निशान उसकी हत्या की गई, जबकि पुलिस बता रही एक्सीडेंट में मौत, एक्सीडेंट में पंकज को साथ लेकर गए 2 दोस्तों में एक जिला अस्पताल दूसरा लखनऊ रेफर,

नेता जी  #गोंडा  #वायरल
21/10/2025

नेता जी

#गोंडा #वायरल

Address

Awas Vikas
Gonda
271001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GONDA , UP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GONDA , UP:

Share