TNC Live TV News

  • Home
  • TNC Live TV News

TNC Live TV News Talash Foundation
TNC LIVE TV NEWS

यदि आपको भी लगता है कि किसी के साथ अन्याय हो रहा है भ्रष्टाचार हो रहा है या कोई गरीबों का हक छीन रहा है तो उठाइए मोबाइल और व्हाट्स्प करिये ब्यौरा 9984141054

22/07/2025

गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रांट चनगहिया में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे 27 साल की गीता देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई। गीता, अशोक कुमार की पत्नी थीं और उनकी शादी को 10 साल हो गए थे। उनके दो बच्चे हैं, 6 साल की बेटी और 3 साल का बेटा है।

परिजनों ने गीता को कमरे में फंदे से लटका देखा तो तुरंत उतारकर मायके वालों को खबर दी। गीता का मायका बलरामपुर जिले के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के रामपुर ग्रांट में है। पुलिस ने पाकर मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गीता की मां ने कहा कि अंतिम संस्कार के बाद वे पुलिस में शिकायत करेंगी।
#

20/07/2025

गौरा में सपा के कामों पर बीजेपी ने लूटी वाहवाही पीडीए चौपाल में बोले पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी

कूकनगर ग्रन्ट में पीडीए चौपाल में पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी, सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा रईश अहमद, जिला पंचायत सदस्य अमर यादव, विधानसभा अध्यक्ष इस्लाम चौधरी, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष संजय साहू युवा नेता विजय यादव, राहुल यादव युवा नेता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

12/07/2025

घारीघाट गोंडा: ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर धन उगाही पैसे लेने के बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर
ग्रामीणों ने लिखित शिकायत देकर कारवाई की मांग की है

09/07/2025

अवैध धर्मांतरण रैकेट के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की सबसे नजदीकी नीतू नवीन वोहरा उर्फ नसरीन के बारे में नई जानकारी सामने आई है

राजा आनंद सिंह (4 जनवरी 1939 - 6 जुलाई 2025), मनकापुर के वो शेर, जिन्होंने 1964 में गोंडा का ताज संभाला! चार बार सांसद, ...
08/07/2025

राजा आनंद सिंह (4 जनवरी 1939 - 6 जुलाई 2025), मनकापुर के वो शेर, जिन्होंने 1964 में गोंडा का ताज संभाला! चार बार सांसद, यूपी के कद्दावर मंत्री और जनता के सच्चे मसीहा। उनकी ठसक, जुनून और जनसेवा का जलवा हर गली-मोहल्ले में छाया। बेटा कीर्तिवर्धन सिंह आज गोंडा का सांसद, पिता की विरासत को बुलंद कर रहा। राजा साहब का स्टाइल, उनका रुतबा, अमर रहेगा! 🚀
#श्रद्धांजलि

05/07/2025

बभनजोत मझवा खास में निर्विरोध कोटेदार चुने गए आलोक रंजन

गोंडा जिले के विकासखंड बभनजोत की ग्राम पंचायत मझवा खास में शनिवार, 5 जुलाई 2025 को कोटा चयन के लिए एक खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी आवश्यक कोरम पूर्ण करने के बाद आलोक रंजन, पुत्र बनवारी लाल, को सर्वसम्मति से निर्विरोध ग्राम पंचायत मझवा खास का कोटेदार चुन लिया गया।

इससे पहले 20 जून को भी कोटा चयन के लिए बैठक बुलाई गई थी, लेकिन ग्राम प्रधान की अचानक तबीयत खराब होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। कोटा चयन को लेकर गांव में पहले काफी चर्चा और विवाद की स्थिति थी, लेकिन शनिवार को आयोजित बैठक में शांतिपूर्ण माहौल रहा और किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज नहीं हुई।

सहायक विकास अधिकारी हुकुम सिंह ने बैठक में घोषणा की कि आलोक रंजन को ग्राम पंचायत मझवा खास का नया उचित दर विक्रेता सर्वसम्मति से चुना गया है। उन्होंने इस निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के लिए सभी ग्रामवासियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

यह चयन ग्राम पंचायत में उचित दर की दुकान के संचालन को और सुचारू बनाने में मदद करेगा, जिससे ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित हो सकेगी। #गोंडा

01/07/2025

सपा मुखिया अखिलेश यादव का अद्भुत तरीके से मनाया जन्मदिन

लोगों ने कहा ऐसे ही मनाना चाहिए जन्मदिन

आपको बता दें कि मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन पूरे देश में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया सभी ने अपने अपने अंदाज में जन्म दिवस मनाया

लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि गोंडा जिले के गौरा विधानसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन कुछ अलग ही अंदाज में मनाया गया
गौरा विधानसभा के सपा नेता रईश अहमद उर्फ बब्बू प्रधान ने अपने आवास रेंडवलिया में सपा मुखिया अखिलेश के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया
अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर 30 किलो का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया तथा इस अवसर पर विधानसभा के वरिष्ठ नागरिकों को शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया साथ ही साथ गरीब महिलाओं को अंगवस्त्र मरीजों को फल वितरित किए तथा क्षेत्रीय पत्रकारों को भी फूल माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया

इस दौरान लोगों ने बताया कि जन्मदिन पर फिजूल खर्ची न करके बब्बू प्रधान के जैसा ही जन्मदिन मनाना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को उनकी जरूरत भी पूरी हो जाए जो यादगार रहे

वहां उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी का गमछा वितरण किया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा रईश अहमद उर्फ बब्बू प्रधान ने कहा कि पहले बहन बेटियों को गर्भवास्था के दौरान या अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल जाने के लिए कोई सरकारी व्यवस्था नहीं थी लेकिन हमारे मुखिया अखिलेश यादव ने बिना जाति-पाति ऊंच-नीच अमीर-गरीब देखे एक समान सबके लिए 102,108 जैसी एंबुलेंस व्यवस्था की जिसका लाभ आज सभी प्रदेशवासियों को मिल रहा है

कार्यक्रम का संचालन मशहूर गायक राजेश चतुर्वेदी ने किया

इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहनलाल यादव, जिला सचिव अशोक यादव, नरेंद्र यादव, केडी पटेल, ऋषि पासवान, दिलीप वर्मा,श्रवन वर्मा, मोहम्मद उस्मान नज़ीर अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे

30/06/2025

बंधक बनाया, चप्पल पर थूक चटाया, पेशाब पिलाई... कानपुर में नाबालिग लड़के संग हैवानियत की हदें पार
उत्तर प्रदेश के कानपुर के गुजैनी इलाके में एक नाबालिग लड़के के साथ दरिंदगी की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है

यहां तीन लड़कों ने नाबालिग लड़के को फोन करके बुलाया.फिर उसे कार में बैठाकर अपने कमरे पर ले गए. वहां उसके पैसे छीनकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई.

उत्तर प्रदेश के कानपुर के गुजैनी इलाके में एक नाबालिग लड़के के साथ दरिंदगी की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है.

आरोपियों ने पहले उसे पीटा, फिर चप्पल पर थूक कर चटवाया. इतना ही नहीं एक आरोपी ने नाबालिग को नंगा कर पेशाब पिलाया. इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

कानपुर के डीसीपी (साउथ) डीके चौधरी ने बताया कि घटना 25 जून की है. इसका वीडियो 28 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. तीनों आरोपियों के नाम दीपक पाल, शांतनु और डीके हैं. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पीड़ित लड़के ने बताया कि दीपक ने उसे फोन करके पार्क के पास बुलाया था. उसने कहा था कि उसे घर से निकाल दिया गया है. वो अकेला है लेकिन जब लड़का वहां पहुंचा, तो वो अपने दो साथियों के साथ मौजूद था

पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने उसे जबरन कार में बैठाया. उसे कमरे पर ले जाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी.

उसकी जेब से रखे 6000 रुपए भी छीन लिए. इसके बाद चप्पल पर थूककर उसे जबरन चटवाया गया. ये तीनों लड़के उसे पहले से परेशान करते थे.

आए दिन वसूली के लिए दबाव बनाते थे. पैसे न देने पर मारते थे. इस बार उन्होंने सारी हदें पार कर दीं. इतना ही नहीं आरोपियों ने इस घिनौनी करतूत का वीडियो बनाकर पीड़ित को बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

डीसीपी ने कहा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. पुलिस का यह भी दावा है कि वो सख्ती से ऐसे मामलों से निपट रही है. लेकिन लगातार सामने आ रहे ऐसे जघन्य वारदातों ने कानपुर की छवि को कलंकित कर दिया है. लोग इसे लेकर परेशान नजर आ रहे हैं.

ईमानदारी पत्रकारिता का आधार है। एक अच्छे पत्रकार को हमेशा सच के साथ खड़ा होना चाहिए और अपनी भावनाओं को खबरों से अलग रखना...
27/06/2025

ईमानदारी पत्रकारिता का आधार है। एक अच्छे पत्रकार को हमेशा सच के साथ खड़ा होना चाहिए और अपनी भावनाओं को खबरों से अलग रखना चाहिए।

ज्योति वर्मा

26/06/2025

कर्नाटक के चामराजनगर ज़िले के होम्मा गांव स्थित सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में दलित महिला को मुख्य रसोइया नियुक्त किए जाने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इसके चलते स्कूल में पढ़ रहे 22 में से 21 छात्रों को अभिभावकों ने निकाल लिया है। अब वहां केवल एक छात्र ही बचा है।

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही एक दलित महिला को स्कूल में मध्याह्न भोजन की रसोइया नियुक्त किया गया, कई अभिभावकों ने आपत्ति जताई और अपने बच्चों को खाना खाने से रोक दिया। पहले से ही केवल 7 छात्र स्कूल का खाना खा रहे थे, लेकिन अब अधिकांश बच्चों को अन्य स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। कई अभिभावकों ने ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) ले लिया है या इसके लिए आवेदन कर दिया है।

25/06/2025

यूपी में मजदूरी मांगने गए दंपति की मंदिर में पिटाई फिर थाने में पुलिस ने दी थर्ड डिग्री

यूपी के शामली के एक मंदिर में मजदूरी के पैसे मांगने गए रवीश कुमार और उनकी पत्नी अनु देवी की मंदिर कमेटी के सदस्य ने कमरे में बंद कर पिटाई कर दी आरोप है कि पुलिस ने उल्टा रवीश को उठा लिया और थर्ड डिग्री दी पीड़ितों ने एसपी रामसेवक गौतम से शिकायत की है पुलिस जांच कर रही है दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मजदूरी के पैसे मांगना एक दंपति को भारी पड़ गया पीड़ित रवीश कुमार और उनकी पत्नी अनु देवी मंगलवार को मजदूरी के बकाया पैसे मांगने के लिए मंदिर कमेटी की सदस्य से मिलने मंदिर गए थे लेकिन वहां उनके साथ मारपीट की गई

आरोप है कि मंदिर कमेटी के सदस्य ने दोनों को जबरन कमरे में खींच लिया और बेरहमी से पिटाई कर दी
रवीश कुमार के पैरों में गंभीर चोटे आई हैं इसके बाद आरोपी ने पुलिस से सांठगांठ कर रवीश कुमार को पकड़वा दिया पुलिस ने रवीश कुमार को थाने ले जाकर थर्ड डिग्री दी बाद में रवीश उसकी पत्नी और साली पर मुकदमा दर्ज कर चालान काट दिया

पीड़ित पक्ष ने बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ एसपी शामली रामसेवक गौतम से इसकी शिकायत की उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिना जांच के उनके साथ जबरदस्ती की

एसपी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस कर्मियों और दरोगा पर उचित कार्रवाई की जाएगी

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि मंदिर कमेटी के प्रधान ने छेड़छाड़ की कोशिश की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया 6 जून को महिला को मजदूरी के पैसे के बहाने मंदिर में बुलाया गया था जब उसने विरोध किया तो उसके साथ धक्का मुक्की की गई

एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि मामले की जांच जारी है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

25/06/2025

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के दादरपुर गांव में कथा वाचक मुकुट मणि यादव और उनके साथी संत सिंह यादव से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है एक ओर जहां इस मामले में राजनीति तेज हो गई है वहीं दूसरी ओर जातीय गोलबंदी भी शुरू हो गई है
कथा वाचकों के समर्थन में समाजवादी पार्टी और यादव महासभा के उतरने के बाद अब ब्राह्मण महासभा ने भी मोर्चा खोल दिया है
ब्राह्मण महासभा का कहना है कि यादव कथावाचकों के साथ जो कुछ हुआ वह गलत था लेकिन उन पर भी गंभीर आरोप लगे हैं उसकी जांच होनी चाहिए एक तरफा कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

बीते मंगलवार को ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अरुण दुबे ने इटावा के एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा
उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ एक पक्ष को सुना गया था अब दूसरी पक्ष ने पुलिस के सामने अपनी बात रखी है पुलिस ने गंभीरता से हमारी बात सुनी और जांच के बाद एक्शन लेने की बात कही 5 दिन का समय दिया गया है
अरुण दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अपनी मांग पर डटे रहेंगे उनकी मांग है कि दोनों पक्षों के आरोपियों को सजा दी जाए एक पक्षीय कार्रवाई ना की जाए अगर की गई तो हम आंदोलन करेंगे
उन्होंने आगे कहा कि यह मामला जातिगत नहीं था सपा ने इस जातिगत बना दिया कथा तो कोई भी कह सकता है हम भी सुनने जाते हैं लेकिन कथा की आड़ में गलत हरकत करोगे तो कोई कैसे बर्दाश्त करेगा
जिन लोगों ने पूरे मामले को जाति वाला एंगल दिया उन्होंने इसकी सच्चाई पता करने की कोशिश नहीं की
अरुण दुबे ने कहा कि व्यास पीठ पर बैठने वाला कथा वाचक अगर वह किसी महिला का हाथ पकड़ेगा या उस पर गलत दृष्टि डालेगा तो स्वाभाविक है लोगों में आक्रोश होगा हालांकि हम हिंसा का समर्थन नहीं करते लेकिन भीड़ तंत्र की दबाव में पुलिस का एक्शन सिर्फ ब्राह्मण पक्ष पर होगा तो सहन नहीं किया जाएगा

वही इस मामले में इटावा के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने कहा कि घटना बहुत ही निंदनीय और दुखद है ब्राह्मण समाज के लोगों को ऐसा कृत करने वालों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए समाज में जहर न खोले
अगर कथा वाचक यादव ही थे तो मारपीट का हक किसने दिया क्या यादव हिंदू नहीं है बाटोगे तो काटोगे का नारा यहां नहीं चलेगा क्या

उधर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने संगठन के पदाधिकारी संग मिलकर दांदरपुर की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया इस संबंध में उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की
एक तरफ सपा और यादव महासभा दूसरी ओर ब्रह्मण महासभा,कथावाचक से बदसलूकी पर सियासत गरमाई

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TNC Live TV News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TNC Live TV News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share