
02/09/2025
श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल सोसायटी में विद्यार्थीओ की सुरक्षा हेतु कार्यक्रम
श्रीमती हीरादेवी राधेश्याम अग्रवाल श्री महावीर मारवाड़ी जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस में विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती मंजू कटरे मैडम आज फोरम की इन्होने आजकल हो रहे अत्याचार , यौन शौषण ,विद्यार्थियों का तनावग्रस्त रहना ,मोबाइल के प्रति आकर्षित होना , बाल विवाह, बाल शोषण, बाल श्रम इस बारे में बहुत ही बखूबी तरीके से विद्यार्थियो को बताया। चिराग एप के बारे में भी जानकारी प्रदान की।चाइल्ड हेल्पलाइन फॉर इनफॉर्मेशन ऑन राइट्स एंड एड्रेस ग्रीवेंस के बारे में बताया। पॉक्सो - प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज एक्ट के बारे में जानकारी दी। ई बॉक्स के बारे में भी जानकारी प्रदान कि।विद्यार्थियो के ऊपर हो रहे अत्याचार से कैसे निपटना हैं यह बताया।साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया। कॉलेज में तकरार पेटी भी लगाई गई है, सखी सावित्री सभा का गठन किया गया है। ऐसी जानकारी भी प्रदान कि गई।मैडम ने बताया की हमे अपनी सुरक्षा तो करनी ही हैं साथ ही हमारे दोस्त के साथ हो रहे अत्याचार मे उसकी मदत पुलिस को सूचना दे कर या एनजीओ से संपर्क करके करना है।विद्यार्थियो को कभी भी डरकर या किसी के दबाव में आकर कोई भी कार्य नही करना है।हमेशा अपने पालकगण को बताकर ही कोई भी काम करना है।विद्यार्थियो को अपना मोबाइल नम्बर, अपनी जानकारी किसी भी अनजान के साथ शेयर नहीं करनी है। इस बारे मे जानकारी देकर अवगत कराया। सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग हर किसी को लेनी चाहिए तथा साइक्लिंग संडे के बारे में बताया।कार्यक्रम का मंच संचालन कोमल डोहरे मैडम,तथा आभार प्रकट अजय शामका सर ने किए। कार्यक्रम में विद्यार्थीगण तथा शिक्षक गण उपस्थित थे।