Gopalganj Wala

Gopalganj Wala Business Ideas | Success Story | Local Update’s

27/12/2025

सरकार के दिए पैसों से बना दिया सरसों तेल का प्रीमियम ब्रांड!




26/12/2025

एक किलो पनीर के दाम में जमीन खरीदें लखनऊ में !
Lucknow का सबसे सस्ता Plot!!

---

🔖



---

25/12/2025

🔥 मिलिए सिवान के इस युवा उद्यमी से
जो लुधियाना से पूरी फैक्ट्री उठाकर सिवान ले आया 💪
अब वही क्वालिटी जैकेट, जो बड़े शहरों में महंगी मिलती है,
यहाँ सिर्फ ₹299 में उपलब्ध है 😲

यह सिर्फ जैकेट की कहानी नहीं है,
यह है हिम्मत, सोच और लोकल से ब्रांड बनने की मिसाल 🚀
जब सपना बड़ा हो तो शहर छोटा नहीं पड़ता 👏

---

25/12/2025

चंबल में लगा 20 टन सरसों तेल प्लांट ...!!

22/12/2025
19/12/2025

यकीन मानिए अगर आपकी सैलरी 20 हजार भी है तो लखनऊ का यह प्लॉट आपका होगा। 🏡✨

19/12/2025

🚜 बिना ट्रॉली ट्रैक्टर से जुड़ने वाली Mobile Rice Mill – अब धान की प्रोसेसिंग होगी खेत खलिहान हर गांव हर गली में 🌾💰

18/12/2025

बिना तेल नमकीन फैक्टरी, मशीन एक काम अनेक, मुरमुरा बनावो या कुरकुरा !





























17/12/2025

सोलर लगा कर बिजली बिल से मुक्ति पाएं, सरकार दे रही है 78 हजार की सब्सिडी !!
---

#लघु_उद्यमी #बिजली_बिल ूर्यघरयोजना

16/12/2025

मात्र ₹40 हजार में शुरू करें पानी का लघु उद्योग, पैसा दीजिए मशीन घर पहुंचने के बाद, सरकार इस उद्योग के लिए दे रही सब्सिडी के साथ पैसा !!

#पानी_का_बिज़नेस

गोपालगंज के लिए गर्व का क्षण: मास्टर सोनू साह बने अंतरराष्ट्रीय वूशु कोचगोपालगंज जिले के खेल जगत के लिए यह अत्यंत गौरवपू...
13/12/2025

गोपालगंज के लिए गर्व का क्षण: मास्टर सोनू साह बने अंतरराष्ट्रीय वूशु कोच

गोपालगंज जिले के खेल जगत के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि है कि जिला वूशु संघ के महासचिव मास्टर सोनू साह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (ओलंपिक सॉलिडैरिटी) के तत्वावधान में आयोजित टेक्निकल कोर्स फॉर कोचेस का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर मास्टर सोनू साह अब अंतरराष्ट्रीय वूशु कोच बन गए हैं।

यह पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम 07 दिसंबर 2025 से 11 दिसंबर 2025 तक नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित किया गया था। इस कोर्स में भारत से कुल 6 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिन्हें भारतीय वूशु संघ एवं बिहार वूशु संघ द्वारा नामित किया गया था। इनमें गोपालगंज जिले से मास्टर सोनू साह का चयन होना जिले के लिए सम्मान की बात है।

प्रशिक्षण के दौरान चीन के दो प्रसिद्ध वूशु विशेषज्ञों — मास्टर प्रोफेसर लिं शियोमी और प्रोफेसर ये वे — द्वारा प्रतिभागियों को वूशु मार्शल आर्ट की आधुनिक तकनीकों, कोचिंग मेथडोलॉजी और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार गहन प्रशिक्षण दिया गया। कोर्स के अंत में सभी प्रतिभागियों को लिखित (रिटन) एवं शारीरिक (फिजिकल) परीक्षा से गुजरना पड़ा।

प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन नेपाल के रॉयल सिंगिंग होटल के मंच पर किया गया। इस अवसर पर नेपाल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जीवन राम श्रेष्ठ एवं नेपाल वूशु फेडरेशन के सचिव राजीव श्रेष्ठ ने मास्टर सोनू साह को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मास्टर सोनू साह की यह उपलब्धि न सिर्फ गोपालगंज जिले बल्कि पूरे बिहार राज्य के लिए गर्व की बात है। उनके अंतरराष्ट्रीय कोच बनने से आने वाले समय में जिले के युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिलने की संभावना बढ़ेगी और वूशु खेल को नई पहचान मिलेगी। खेल प्रेमियों एवं वूशु संघ से जुड़े लोगों ने इस उपलब्धि पर मास्टर सोनू साह को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

06/12/2025

Address

BANJARI
Gopalganj
841428

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gopalganj Wala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share