22/09/2025
गोपालगंज :- 2 क्विंटल 35 किलो मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार। एक डीसीएम ट्रक जप्त। डीसीएम ट्रक में कैरेट के आड़ में छुपा कर की जा रही थी गांजा की तस्करी। बंगाल के सिलीगुड़ी से यूपी के आगरा जिला के लिए हो रही था गांजा की तस्करी। गुप्त सूचना पर कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के नेतृत्व में बलथरी चेकपोस्ट एनएच 27 के समीप की कार्रवाई। एसपी अवधेश दीक्षित ने दी जानकारी।