
02/08/2025
पटना, 2 अगस्त 2025: अरे वाह, बिहार की राजनीति में आज फिर एक 'महान' खुलासा हुआ! RJD के स्टार नेता और विपक्ष के 'सुपरहीरो' तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और दावा किया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है। जैसे कि चुनाव आयोग के पास और कोई काम नहीं बचा, सो उन्होंने तेजस्वी जी को ही 'डिलीट' कर दिया। उन्होंने अपना EPIC नंबर RRAB2916120 बड़े जोर-शोर से सर्च किया, और जब 'नो रिकॉर्ड्स फाउंड' आया, तो बोले, "मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा?"। वाह, क्या ड्रामा!...
पटना, 2 अगस्त 2025: अरे वाह, बिहार की राजनीति में आज फिर एक 'महान' खुलासा हुआ! RJD के स्टार नेता और विपक्ष के 'सुपरहीरो' तेजस्.....