विधायक जी

विधायक जी ℙ𝕪𝕒𝕣 𝕤𝕖 𝕓𝕠𝕝𝕠𝕘𝕖 𝕥𝕠 𝕪𝕙𝕒 𝕊𝕒𝕓 𝕜𝕦𝕔𝕙 𝕞𝕚𝕝𝕥𝕒 𝕙𝕒𝕚..
𝔽𝕣𝕠𝕞 𝔹𝕚𝕙𝕒𝕣

 #रघुनाथपुर_विधानसभा_क्षेत्रआज बिहार के भावी मुख्यमंत्री माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने रघुनाथपुर के भावी विधायक ओसामा...
01/11/2025

#रघुनाथपुर_विधानसभा_क्षेत्र
आज बिहार के भावी मुख्यमंत्री माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने रघुनाथपुर के भावी विधायक ओसामा शहाब के समर्थन में ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा में उमड़ी अपार भीड़ ने ये साफ़ कर दिया है कि अब बिहार में बदलाव तय है —
✅ जनता का मन महागठबंधन के साथ है
✅ बिहार को मिलेगा तेजस्वी जैसा युवा और जनप्रिय मुख्यमंत्री

✊ बदलाव की लहर चल पड़ी है — #अबकी_बार_तेजस्वी_सरकार!

लंदन से LLB करके लौटे ओसामा पर सीवान की मिट्टी छोड़ नहीं पाया।पिता ने डर से नहीं,दबदबे से नाम कमाया था अब बेटा उसी नाम क...
31/10/2025

लंदन से LLB करके लौटे ओसामा पर सीवान की मिट्टी छोड़ नहीं पाया।
पिता ने डर से नहीं,दबदबे से नाम कमाया था अब बेटा उसी नाम को इज़्ज़त से निभा रहा है।
रघुनाथपुर,जहां दीवारों पर नहीं दिलों में आज भी लिखा है शहाबुद्दीन जिंदाबाद।
और देखो कमाल,
इतना असर कि अमित शाह को खुद आना पड़ा सीवान,इतिहास सुनाने के लिए
योगी आदित्यनाथ बोले जैसा नाम वैसा काम।
शायद मतलब नहीं जानते होंगे ‘ओसामा’ का मतलब होता है—शेर।🦁
यानि विरोध के चक्कर में वो खुद ही शेर की दहाड़ सुना गए
वो सोच रहे थे तंज कस रहे हैं,पर असल में ओसामा शहाब का प्रचार कर गए।

30/10/2025

ओसामा शहाब भी होंगे बिहार के डिप्टी CM उम्मीदवार…?
महागठबंधन जल्द ही नाम अनाउंस कर देगा

29/10/2025

योगी आदित्य नाथ विकास के बजाए जिस तरह से बाबर - औरंगज़ेब का नाम लेते हैं मुझे तो लगता है वो अपनी पुरानी रिश्तेदारी को अब तक भुला नहीं पाए हैं,

29/10/2025

एक 30 वर्ष के यूथ आइकन बड़े भाई समान Osama Shahab के पीछे पूरा केन्द्र के बड़े से बड़े नेता पीछे पर गए है उन्हें हराने के लिए,
Osama Sahab को रघुनाथपुर की जनता भारी से भारी मतों से विजय बनाएगी और उनको विधानसभा भेजने का काम करेगी...🙌🏻 ✌️

#जीत_की_अग्रिम_बधाई ✌️

स्वाभिमान के आगे कोई समझौता नहीं होगा 💜✌️
28/10/2025

स्वाभिमान के आगे कोई समझौता नहीं होगा 💜✌️

वही तेवर,वही अंदाज़,वही अवाम से मोहब्बत…जो मोहब्बत सीवान के लोगों को आपके वालिद मोहतरम से थी,आज वही मुहब्बत रघुनाथपुर के...
26/10/2025

वही तेवर,वही अंदाज़,वही अवाम से मोहब्बत…
जो मोहब्बत सीवान के लोगों को आपके वालिद मोहतरम से थी,आज वही मुहब्बत रघुनाथपुर के लोगों के दिल में ओसामा शाहाब के लिए है❤️
शाहाबुद्दीन साहब की विरासत सिर्फ एक नाम नहीं वो एहसास है,जो आज भी सिवान के हर पीढ़ी के रगों में दौड़ता है।
ओसामा शाहाब उसी विरासत को सर उठाकर आगे बढ़ा रहे हैं।
रघुनाथपुर की जनता तैयार है,क्योंकि अब ये लड़ाई किसी सीट की नहीं अपनी शान,अपने साहेब की पहचान की है!

 #मुख्यमंत्री_नीतीश कुमार जिस व्यक्ति के आगे हाथ जोड़कर खड़े है यह एक खूंखार अपराधी है औ इस खूंखार अपराधी का नाम है  #अन...
26/10/2025

#मुख्यमंत्री_नीतीश कुमार जिस व्यक्ति के आगे हाथ जोड़कर खड़े है यह एक खूंखार अपराधी है औ इस खूंखार अपराधी का नाम है #अनंत सिंह NDA भाजपा विधायक जिसके पास से Ak–47 जैसे अवैध पाकिस्तानी हथियार और हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे
लेकिन #गोदी_मीडिया के दलाल पत्रकार बस के ओसामा को देखा कर सारा ठीकरा RJD पर फोड़ रही है

25/10/2025

“बिहार चुनाव में Osama Shahab का बार बार ज़िक्र कर अमित शाह ने साबित कर दिया — जब मुद्दे ख़त्म हो जाएं, तो फ़र्ज़ी डर ही आख़िरी चुनावी हथियार बन जाता है।”

25/10/2025

Please mere I'd ko Mention kijiye lo 🙏

रोज़गार, शिक्षा और सम्मान — यही है नया बिहार का अभियान!108 रघुनाथपुर विधानसभा, सिवान
25/10/2025

रोज़गार, शिक्षा और सम्मान — यही है नया बिहार का अभियान!

108 रघुनाथपुर विधानसभा, सिवान

Legend
03/06/2025

Legend

Address

Gopalganj
841440

Telephone

+966572219463

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when विधायक जी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to विधायक जी:

Share