Gopalganj Junction

Gopalganj Junction एक ऐसी जगह जहाँ आप गोपालगंज से संबन्धित सभी खबरे एक साथ पढ़ सकते है

30/09/2025

कटेया में चाकू गोदकर हुए हत्या मामले में डीएम एसपी ने परिजनों में मिल कर घटना की ली जानकारी।

28/09/2025

गोपालगंज। जिले के बरौली विधान सभा क्षेत्र के माड़नपुर नवादा गांव में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने जनता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में राजद के नेताओ और कार्यकर्ताओ ने जनता संवाद कार्यक्रम शामिल होकर आगामी विधान सभा चुनाव में बरौली विधान सभा सीट पर कब्जा जमाने के लिए संकल्प लिया साथ ही सरकार के खिलाफ जनता के बीच जाकर सरकार की नाकामी को पहुंचाने पर बल दिया गया।

28/09/2025

#गोपालगंज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद पर साधा निशाना

27/09/2025

गोपालगंज - दुर्गा पूजा को लेकर गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने आम जनता से की अपील। बच्चों के जेब मे नाम और मोबाइल नम्बर की पर्ची रखे अभिभावक। बच्चो के खोने पाने या संदिग्ध सामान मिलने पर डायल 1 12 को दे सूचना।

गोपालगंज - आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने एनडीए पर किया तीखा हमला। राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने मांझा में आ...
25/09/2025

गोपालगंज - आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने एनडीए पर किया तीखा हमला। राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने मांझा में आयोजित बीएलए-2 प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम में कहा, बिहार से डबल इंजन की 20 साल पुरानी खटारा सरकार की तय है बिदाई।

गोपालगंज - मिंज स्टेडियम में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, रामकृपाल यादव और सांसद आलोक सुमन स...
25/09/2025

गोपालगंज - मिंज स्टेडियम में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, रामकृपाल यादव और सांसद आलोक सुमन सहित कई दिग्गज नेताओं ने भाग लिया। नेताओं ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में फिर से एनडीए सरकार बनाने का आह्वान किया।सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

22/09/2025

गोपालगंज - सिद्धपीठ थावे दुर्गा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़। मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना आज कर रहे है श्रद्धालु। यूपी-बिहार, नेपाल एवं अन्य जगहों से बड़ी संख्या में पहुंचे हैं श्रद्धालु। सुबह 3 बजे खुला सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर का पट। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल व मजिस्ट्रेट को किया गया तैनात।

21/09/2025
12/09/2025

गोपालगंज- कुचायकोट थानां क्षेत्र के भठवां मोड़ सिसवा जलालपुर रोड में पुलिस और शराब तस्करो के बीच हुई मुठभेड़। पुलिस की गोली से शराब तस्कर जख्मी। सदर अस्पताल में भर्ती,एसपी अवधेश दीक्षित ने दी जानकारी।

10/09/2025

गोपालगंज - मीरगंज थाना के बढ़ेया मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल। बढ़ेया टोला गांव निवासी नरेश चौहान के रूप में हुई मृतक की पहचान।परिजनों में मचा कोहराम।

05/09/2025

थावे दुर्गा मंदिर परिसर में भजन संध्या का हुआ आयोजन।

Address

Gopalganj
841428

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gopalganj Junction posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share