GOPALGANJ TODAY

GOPALGANJ TODAY हम हैं GOPALGANJ TODAY ❤️- हर छोटी बड़ी खबर चित्र, फोटो एवं वीडियो के साथ ! हर पल आपके साथ.❤️❤️
Fallow Us:- GOPALGANJ TODAY

गोपालगंज टुडे । एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर गोपालगंज जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं। हमारा मकसद साफ-सुथरी पत्रकारिता के साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना है।

🚨Bihar Election Result 2025 Live Update🚨🚨 बिहार चुनाव 2025 का रिजल्ट कल जारी होगा!🕗 14 नवंबर 2025 – सुबह 8:00 AM से लाइव...
13/11/2025

🚨Bihar Election Result 2025 Live Update🚨

🚨 बिहार चुनाव 2025 का रिजल्ट कल जारी होगा!
🕗 14 नवंबर 2025 – सुबह 8:00 AM से लाइव परिणाम देख सकते हैं।

🚨 विधानसभा सीटवार रिजल्ट
🚨 कौन जीता? कौन हारा?
🚨 अपने क्षेत्र का लाइव अपडेट

👉 लाइव रिजल्ट देखने का लिंक (8 AM से एक्टिव):
🔗

ECI is displaying the information as being filled in the system by the Returning Officers from their respective Counting Centres.The final data for each AC/PC will be shared in Form-20.

13/11/2025

गोपालगंज : जिले में मतगणना के दौरान बंद रहेगी कक्षा सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेगा बंद, डीएम पवन कुमार सिन्हा ने दिया आदेश, कक्षा एक से 12 तक की सभी कक्षा की पढ़ाई रहेगी बाधित।

10/11/2025

*दिल्ली के लाल किला के पास बड़ा धमाका*

*लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक जोरदार धमाका हुआ। यह विस्फोट गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में हुआ, जिसके बाद आसपास की कई गाड़ियों में आग लग गई। धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि दूर-दूर तक सुनाई दी और इलाके में अफरातफरी मच गई।*

*फिलहाल इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां विस्फोट के कारणों की जांच कर रही हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि धमाका आतंकी हमला था या किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ।*

_*दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में उच्च सतर्कता (High Alert) जारी कर दिया है और सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।*_

09/11/2025

गोपालगंज. जादोपुर चौक पे पुलिस कर्मी के गाड़ी से तीन लोगों को कुचल दिया गया है.. स्थिति तीनों की नाजुक बनी है. गुस्साए ग्रामीण की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया है

09/11/2025

गोपालगंज. जादोपुर चौक पे पुलिस कर्मी के गाड़ी से तीन लोगों को कुचल दिया गया है.. स्थिति तीनों की नाजुक बनी है. गुस्साए ग्रामीण की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया है

06/11/2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
गोपालगंज टुडे चुनाव ब्रेकिंग

वोटिंग प्रतिशत
बैकुंठपुर -99 - 43.23%
बरौली-100 - 46.83%
गोपालगंज-101 - 44.40%
कुचायकोट-102* - 49.01%
भोरे-103 - 43.66%
हथुआ-104 - 48.60%

दोपहर 1 बजे तक का आंकड़ा

06/11/2025

I got over 57,000 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

05/11/2025

चिराग पासवान के सांसद की बेटी ने J D U नेता का पकड़ लिया कॉलर

03/11/2025

यह पल बहुत समय तक यादगार रहेगा 🤩🏆

मोकामा से बड़ी खबर 🚨6 नवंबर तक मोकामा विधानसभा के तीनों प्रमुख उम्मीदवार — अनंत सिंह, वीणा देवी और पियूष प्रियदर्शी — रह...
02/11/2025

मोकामा से बड़ी खबर 🚨
6 नवंबर तक मोकामा विधानसभा के तीनों प्रमुख उम्मीदवार — अनंत सिंह, वीणा देवी और पियूष प्रियदर्शी — रहेंगे प्रशासनिक निगरानी और कैमरे की नजर में।
👉 दुलारचंद यादव हत्या कांड के बाद प्रशासन ने लिया यह बड़ा फैसला ताकि मतदाता निर्भय होकर वोट दे सकें।

01/11/2025

कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र (संख्या 102) में फिर से चुनावी रणभेरी बज चुकी है! 🔥
क्या जनता पुराने चेहरे पर भरोसा करेगी या इस बार बदलेगा समीकरण?
कमेंट में बताएं – आपकी पार्टी कौन-सी है, आपका पसंदीदा उम्मीदवार कौन है और क्यों वही सबसे बेहतर है आपके अनुसार!

31/10/2025

देखिए दुलार चंद यादव के पोते ने अनंत सिंह के बारे में क्या कहा? # Shocking! Jan Suraaj supporter shot dead in Mokama; Prashant Kishor's first reaction after attack

Address

Gopalganj
841428

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GOPALGANJ TODAY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share