Bhojpuriya Jiwan

Bhojpuriya Jiwan आप सबका स्पोर्ट मेरा प्रयास तब होगा जाकर भोजपुरी का विकास ( Page Owner Boy Sanjay )

28/05/2025

Ahire Ke Chali

26/05/2025

My First Mini Vlog Please Comment Like Share

17/02/2025

छपरा जॉक्शन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों का उमड़ा भीड़।।

13/02/2025

14 के होली बा खेसारी लाल यादव का यह गाना मार्केट में मचाया है बवाल।।

11/02/2025

पहली बार ट्रैक्टर चलाने की किया कोशिश।। गने के खेत में ।।

27/10/2024

कोशिया भराये लागल।। Chhath Geet Song Review Nilkamal Singh

26/10/2024

Raja Ram Films Trailer Review Khesari Lal Yadav

26/10/2024

परतऊ सेनूरवा गे जानू।। Magahi Sad Song Review #

26/10/2024

बालमा कदर ना जाने।। Bhojpuri Song Review

24/10/2024

जिहीना दीवाना अपना जान के बिना Song Review

*सुर म्यूजिक व मशहूर निर्देशक लाल बाबू पंडित और सुर म्यूजिक की फिल्म "अग्नि परीक्षा" की शूटिंग शुरू, खेसारीलाल यादव हैं ...
23/10/2024

*सुर म्यूजिक व मशहूर निर्देशक लाल बाबू पंडित और सुर म्यूजिक की फिल्म "अग्नि परीक्षा" की शूटिंग शुरू, खेसारीलाल यादव हैं मुख्य भूमिका में*

भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग खेसारीलाल यादव एक बार फिर से दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार हैं, और इस बार वे नज़र आएंगे प्रसिद्ध निर्देशक लाल बाबू पंडित की अगली फिल्म "अग्नि परीक्षा" में। फिल्म का भव्य मुहूर्त हाल ही में संपन्न हुआ, जिसमें फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। अब इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। शूटिंग अमेठी के मुसाफिर खाना में चल रही है।

सुर म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के निर्माता सुरेंद्र यादव हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जाने-माने निर्देशक लाल बाबू पंडित, जिन्होंने इससे पहले भी खेसारीलाल यादव के साथ मिलकर कई हिट दी हैं। डीओपी आर.आर. प्रिंस के कैमरे से सजी यह फिल्म तकनीकी रूप से भी दर्शकों को प्रभावित करेगी।

इसको लेकर खेसारीलाल यादव ने फिल्म "अग्नि परीक्षा" को लेकर कहा, "मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं। निर्देशक लाल बाबू पंडित के साथ काम करना हमेशा एक शानदार अनुभव होता है। फिल्म की कहानी और इसकी प्रस्तुतिकरण दर्शकों को ज़रूर पसंद आएगी। हम हर बार कुछ नया और बेहतर देने की कोशिश करते हैं, और इस बार भी दर्शकों को एक दमदार फिल्म मिलेगी। मुझे यकीन है कि 'अग्नि परीक्षा' दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाएगी। उन्होंने अपने फैंस का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि, "मेरे चाहने वालों का प्यार और समर्थन ही मुझे प्रेरित करता है कि मैं हर बार कुछ अलग और बेहतरीन करूं। मैं उम्मीद करता हूं कि यह फिल्म भी आप सभी को पसंद आएगी, जैसे हमेशा से आपने मेरे काम को सराहा है।"

निर्माता सुरेन्द्र यादव ने बताया, "यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है, और मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हूं। उन्होंने आगे कहा, "फिल्म की कहानी बहुत ही रोमांचक और दिलचस्प है, जिसमें दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ एक गहरा संदेश मिलेगा। हमारी पूरी टीम ने फिल्म की स्क्रिप्ट और म्यूजिक पर बहुत मेहनत की है, और मुझे पूरा भरोसा है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रहेगी।"

आपको बता दें कि फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी हैं, जो एक मजबूत कहानी और दिलचस्प पटकथा के लिए जाने जाते हैं। वहीं, कृष्णा बेदर्दी के संगीत निर्देशन में गीतों का जादू बिखेरा जाएगा। फिल्म के गाने लिखे हैं प्यारे लाल यादव, कुंदन प्रीत, यादव राज और कृष्णा बेदर्दी ने, जो भोजपुरी सिनेमा में हिट गानों के लिए मशहूर हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ आकांक्षा पुरी और नीलम गिरी मुख्य किरदारों में नज़र आएंगी। इसके अलावा फिल्म में सुशील सिंह, प्रकाश जैश, विनोद मिश्रा, जे. नीलम, समर्थ चतुर्वेदी, महेश आचार्य, ऋतु चौहान, सोनिया मिश्रा, विकास सिंह बिरीपन, सोनू पांडे, दीपक सिन्हा और अलीशा मिश्रा जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। पी आर ओ रंजन सिन्हा होंगे।

फिल्म "अग्नि परीक्षा" को एक एक्शन ड्रामा के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसमें रोमांस, भावनाएं और जबरदस्त एक्शन का बेहतरीन संगम होगा। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है, और उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी।
Khesari Lal Yadav Bhojpuriya Jiwan

23/10/2024

पावर स्टार पवन सिंह के गाना पर लगा चोरी का आरोप।
Aapna Raja Ji Ke Song Review

Address

Gopalganj

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhojpuriya Jiwan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhojpuriya Jiwan:

Share

Category